पान के पत्तों का उपयोग भारत में ज्यादातर लोग खाने के लिए किया जाता है। सोशल मीडिया में पान के कई डिफरेंट फ्लेवर, वेरायटी और रेसिपीज वायरल होते रहती है। पान खाने का प्रचलन आज से नहीं बल्कि सालों पहले से है। पान के पत्तों का उपयोग हिंदू धर्म में पूजा पाठ के लिए भी किया जाता है। बता दें कि यह हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है। पहले के जमाने में पान का बेल आसानी से नहीं मिलता था, क्यों कि ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि पान बहुत मुश्किल से लगता है। लेकिन आपको बता दें कि पान का बेल घर पर बहुत आसानी से लगाया जा सकता है। पान के बेल आसानी से तो लगा सकते हैं, लेकिन इसका ग्रोथ सही तरीके से नहीं होता है, साथ ही पत्ते भी ज्यादा बढ़ नहीं पाते हैं। इसलिए आज हम आपको पान का बेल लगाने का एक बढ़िया तरीका इस लेख में बताएंगे, जिससे बेल तेजी से बढ़ेगा और पत्ते भी बड़े-बड़े आएंगे।
पान के बेल घर पर कैसे लगाना चाहिए
बता दें कि पान के बेल लगाने के लिए हम कटिंग का उपयोग कर सकते हैं। पान के बेल के बेहतर ग्रोथ के लिए उसे गमले में लगाने के बजाए जमीन में लगाएं और उसे फैलकर बढ़ाने के लिए बेल को किसी चीज में टांगने या बांधने के बजाए जमीन में ही फैलकर बड़ा होने दें। बहुत से लोगों को लगता है कि पान दुसरे बेल की तरह टांगने या बांधने से बड़े होंगे, लेकिन पान के बेल के साथ ऐसा नहीं है। पान के बेल जमीन या फिर दीवार में चिपक कर ही ज्यादा बढ़ते हैं। पान को आप आसानी से कटिंग से लग सकता है साथ ही, इसके बेल को जमीन में रखने से आसानी से जड़ निकल आते हैं, यही कारण है कि पान जमीन में ज्यादा तेजी से ग्रो करते हैं और पत्ते के साइज भी जल्दी बढ़ते हैं।
बेहतर ग्रोथ के लिए इस जगह लगाएं पान की बेल
पान की बेल के बेहतर ग्रोथ के लिए आप उसे जमीन, गार्डन, पार्क, क्यारी और किसी दीवार के पास लगाएं जिससे वह बढ़ने के साथ साथ अपने जड़ को भी जमीन में ग्रो कर पाए। जमीन में ज्यादा जड़ ग्रो करने से पान के बेल को मिट्टी से ज्यादा पोषण और पानी मिलता है, जिससे पान के बेल और पत्ते तेजी बढ़ते हैं (गुड़हल के ग्रोथ के लिए टिप्स)। दीवार के पास भी यदि बेल को बांधते हैं तो बेल आसानी से दीवार में चिपककर जड़ ग्रो कर लेते हैं और दीवार से अपने लिए पानी और पोषण लेते हैं।
इसे भी पढ़ें : मौसम बदलने की वजह से नहीं खिल रहे हैं अपराजिता के फूल, तो अपनाएं ये टिप्स
इन टिप्स की मदद से लगाएं पान के बेल
पान के बेल की कटिंग लें, कटिंग (कटिंग से लगाएं बेला का प्लांट) लेते वक्त बेल में जड़ जरूर होनी चाहिए। अब जमीन को खोद लें और आस पास उगे हुए घास और दूसरे बेकार पौधों को उखाड़ कर अलग कर लें। जमीन में पान का बेल डालें और मिट्टी में अच्छे से दबा दें। मिट्टी डालते वक्त सिर्फ पत्तों को ही बाहर की ओर रखें और बाकी बेल को मिट्टी में दबा दें। पान में ज्यादा पानी न डालें नहीं तो बेल सड़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : मच्छरों को भगाने के लिए All Out का नहीं करना चाहते हैं प्रयोग, तो घर में रखें ये चार पौधे
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों