herzindagi
how to bloom more flowers in a hibiscus plant

गुड़हल के पौधे में नहीं खिल रहे हैं फूल, तो इन टिप्स की लें मदद

बारिश के बाद मौसम बदलता है और इसका असर इंसानों पर तो पड़ता ही है साथ ही, पेड़, पौधे और दूसरे जीवों पर भी पड़ता है। बता दें फूल वाले पौधों पर मौसम का खास असर देखने को मिलता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-09, 15:44 IST

गुड़हल का फूल तो वैसे ज्यादातर घरों में देखने को मिल जाता है। हिंदू धर्म में गुड़हल के फूल का विशेष महत्व बताया गया है। गुड़हल का फूल मां भगवती दुर्गा और हनुमान जी को बहुत प्रिय है। साथ ही लोग इस फूल के पौधे को घर में इस लिए भी लगाते हैं, क्योंकि इसके पेड़ में बहुत से अनगिनत मात्रा में टोकरी भर के फूल मिल जाता है। बता दें कि ये फूल बारह महीने खिलते रहते हैं, लेकिन बारिश के मौसम के बाद जब तापमान और मौसम में बदलाव आता है, तो फूल और कलियां खिलनी बंद हो जाती है। आज के इस लेख में हम आपको गुड़हल के पौधे में ढेर सारे फूल लाने के कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे आपके भी पेड़ में कुछ ही दिनों में खूब सारे फूल खिलने लगेंगे।

हींग और चाय पत्ती का उपयोग

 hibiscus tree

गुड़हल के पौधे में यदि आप केमिकल वाले कीटनाशक या फर्टिलाइजर का उपयोग करते हैं, तो वह पत्ते और छोटी-छोटी कलियों को सूखा देती है। इसलिए आप घरेलू चीजों का उपयोग कर आसानी से कम खर्च में भी फूल खिला सकते हैं। आप एक रात पहले घर पर मौजूद कोई भी चायपत्ती या ग्रीन टीको एक लीटर पानी में एक चम्मच डालकर घोल लें। रात भर जब चायपत्ती पानी में अच्छे से भीज जाए तो आप सुबह उसमें एक चम्मच हींग मिलाकर घोल लें। हिंग जब घुल जाए तो इस घोल को गुड़हल के फूल में डालें। इस घोल को आप 15 दिन के गैप में डालें और कुछ ही दिनों में पौधे में खूब सारी कलियों के साथ असर देखेंगे।

कटिंग करें और मिट्टी बदलें

3-4 महीने में यदि आप पौधे की कटिंगकरते हैं, तो पौधे या पेड़ में नई डालियां या शाखाएं आती है। ये शाखाएं हमारे पौधे के बेहतर ग्रोथ को दर्शाती है और इससे नई कलियां जल्दी खिलती हैं। इसके अलावा हर एक साल 6 महीने में गमले या जमीन के पास वाली मिट्टी को खोदकर बदलें। यदि गमले की मिट्टी को बदल रहे हैं तो गमले के बेस में कंकड़, पत्थर और रेत डालकर ही मिट्टी डालें, इससे पानी गमले में रुकेगा नहीं। 

इसे भी पढ़ें: Gardening Tips: इन गलतियों की वजह से मुरझा जाता है गुड़हल का पौधा, ऐसे रखें ध्यान

पीली सरसों का पाउडर 

 hibiscus flower

हमारी रसोई में दो तरह के सरसों होते हैं, एक काली और दूसरी पीली। पीली सरसों के इस्तेमाल से आप अपने गुड़हल के पौधे में खूब सारे फूल खिला सकते हैं। इसके लिए आप 50 ग्राम पीला सरसों लें और उसे मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें। अब पाउडर को एक लीटर पानी में घोलकर गुड़हल के पौधे में डालें और इस घोल को 15 से महीना दिन में डालते रहें, इससे भी फूल खिलने लगेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Gardening Tips: घर के गार्डन में भी उगा सकते हैं केसर, जानें कितनी आएगी लागत

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।