शायद इस बात से हम पहले से ही जानकार होंगे कि बाजार में मिलने वाले मसालों में सबसे कीमती और महंगे दाम पर केसर बिकता है। यह बात भी आपको अचंभित कर सकती है कि क्या घर पर केसर का पौधा लगाया जा सकता है? जी हां, आप अपने गार्डन में भी केसर का पौधा इन साइंटिफिक तरीकों से उगा सकते हैं। इस विधि को अमल करने में थोड़ी ज्यादा लागत आ सकती है, लेकिन आपको घर पर ही बाजार से कम दामों में केसर मिल सकती है।
असल में केसर का इस्तेमाल हम खास मौकों पर पकने वाले पकवान में करते हैं। इसके लिए हमें बाजार में बहुत ज्यादा कीमत अदा करना पड़ता है। इसके केसरी रंग और स्वाद से आपका पकवान और भी लजीज हो सकता है। केसर महंगा होने के कारण हम त्योहार या समारोह पर ही इस्तेमाल करते हैं।
इसे भी पढ़ें: कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके सूखे हुए फूल से घर पर उगाएं गेंदे का पौधा
केसर ज्यादातर अनुकूल जलवायु और मिट्टी की स्थिति के कारण भारत में कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में लगाया जाता है। अगर आप घर पर भी इसी तरह का वातावरण बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो आप सबसे महंगे मसालों में से एक को आधी कीमत पर अपने गार्डन में ही उगा सकते हैं।
आप केसर के पौधे को उगाने में एयरोपोनिक्स तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं। एयरोपोनिक्स एक ऐसी तकनीक है जिसमें पौधों को मिट्टी के बजाय हवा में उगाया जाता है। इस तकनीक में, पौधों की जड़ों को एक पोषक तत्व समाधान में लटका दिया जाता है, उन्हें ऑक्सीजन और पानी की देने के लिए एक स्प्रे या फव्वारे का इस्तेमाल किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: Gardening Tips: होम गार्डनिंग शुरू करने के 5 आसान टिप्स
एयरोपोनिक्स तकनीक से उगाए गए केसर के पौधे मिट्टी में उगाए गए पौधों की तुलना में अधिक तेजी से और आसानी से बढ़ सकते हैं। वे अधिक पोषक तत्वों तक भी पहुंच हासिल करते हैं, जिससे उनकी वृद्धि और विकास में सुधार होती है। इसके अलावा, एयरोपोनिक्स पौधों को रोगों और कीटों से बचाने में मदद करता है, जिससे उनके प्रोडक्शन को ज्यादा बेहतर बनाया जा सकता है।
केसर का दाम ऐसे जान सकते हैं कि अमेजन वेबसाइट पर 580 रुपये प्रति 1 ग्राम मिल रहा है। इससे हम अनुमान लगा सकते हैं कि केसर की कीमत कितनी हो सकती है। इसको लगाने में भी लाखों की लागत आ सकती है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।