घर को सजाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते....अब तो घर को खूबसूरत बनाने के लिए पौधों का इस्तेमाल किया जाने लगा है। जी हां, कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जिन्हें घर में लगाना शुभ माना जाता है। इनकी खुशबू से ही मूड ठीक हो जाता है और पॉजिटिविटी ऊर्जा का संचार भी होता है।
वैसे तो ऐसे बहुत सारे पौधे हैं, लेकिन इसकी लिस्ट में चंपा का पौधा सबसे ऊपर आता है। जी हां, इस पौधे का नाम सबसे खूबसूरत पौधे में आता है, जिसे अंग्रेजी में प्लूमेरिया कहा जाता है। इस पौधे पर खूबसूरत और सुगंधित फूल आते हैं, जिन्हें अक्सर पूजा में इस्तेमाल किया जाता है।
मगर वहीं चंपा का पौधा घर में लगाने व न लगाने को लेकर कई तरह के मिथ्स प्रचलित हैं। कहा जाता है कि इसे लगाने के लिए अच्छा-खासा बजट तय करना पड़ता है। मगर ऐसा नहीं है क्योंकि इस पौधे को लगाना काफी आसान है, जिसे सिर्फ कटिंग से भी लगाया जा सकता है।
मगर कैसे? तो चलिए इस लेख में जानने की कोशिश करते हैं कि आप चंपा का पौधा घर पर सिर्फ कटिंग से कैसे लगाया जा सकता है। अगर आप इसे लगा रही हैं तो इसे लगाने का सही तरीका क्या होना चाहिए-
चंपा का पौधा कैसे लगाया जा सकता है?
चंपा का पौधा कई तरह से लगाया जा सकता है, जिसे लगाने के लिए बीज, कटिंग और मिट्टी आदि की जरूरत होगी। कहा जाता है कि कटिंग से लगाया गया पौधा, बीज से ज्यादा जल्दी बढ़ता है। मगर कटिंग से चंपा का पौधा लगाने के लिए सही तरीका पता होना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें-इन टिप्स को अपनाकर अपने बाथरूम के लिए चुनें सही मिरर
कहा जाता है कि पौधे से फूल को तोड़ा जाता है, तो इसमें से दूध जैसा तरल पदार्थ निकलता है। वहीं दूसरी ओर, इसमें बेहद ही खुशबूदार फूल आते हैं, जो घर के वातावरण को खुशनुमा बनाते हैं। साथ ही चंपा के पौधे का इस्तेमाल पूजा के दौरान किया जाता है, बस आपको नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।
कटिंग से चंपा का पौधा कैसे लगाएं?
अगर आपको चंपा का बीज नहीं मिल रहा है, तो आप कंटिंग से भी पौधा लगा सकते हैं। मगर कटिंग को लगाने के लिए आपको दो से तीन फूलों की नहीं, बल्कि एक पूरी टहनी की जरूरत होगी। चंपा की टहनी आपको आसानी से कहीं भी मिल जाएगी, जिसे गमले और मिट्टी में लगाया जा सकता है।
ये बहुत मुश्किल नहीं है और बहुत ही आसानी से चंपा का पौधा लगाया जा सकता है। इसकी मेंटेनेंस भी बहुत ज्यादा नहीं लगती है, तो चलिए जानते हैं क्या प्रोसेस है।
पौधा लगाने के लिए सामग्री
- चंपा पौधे की कटिंग
- खाद
- गमला
- पानी
विधि
- सबसे पहले आप मध्यम या बड़े आकार का गमला लें। फिर इस पौधे के लिए अच्छी तरह से मिट्टी तैयार करें। बेहतर होगा कि मिट्टी को एक दिन पहले धूप में रख दें और फिर इस्तेमाल करें।
- अब लिए आप 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद या गोबर) मिक्स कर लें और दोनों को अच्छी तरह से मिला लें।
- फिर मिट्टी को गमले में भर दें। पॉटिंग मिक्स हो जाने के बाद पौधे में रस्सी बांधकर मिट्टी भर दें। मगर मिट्टी इस हिसाब से भरें कि बोतल में 1 इंच की जगह खाली रह जाए।
- इसके बाद चंपा के पौधे की कटिंग मिट्टी के अंदर दबा दें। कटिंग लगाने के लिए 3 से 4 इंच अंदर होनी चाहिए।
- कटिंग लगाने के बाद, अब बारी आती है गमले में पानी डालने की, तो अब आप उचित मात्रा में गमले में अच्छी तरह से पानी डाल दें।
- अब आपका गमला पूरी तरह से तैयार है। पौधे की ग्रोथ होनेमें काफी टाइम लगता है, तो आप थोड़ा सब्र करें।
चंपा का पौधा लगाते वक्त केमिकल खाद खरीदने से बचें
कई लोग पौधे की जल्दी ग्रोथ के लिए केमिकल खाद का इस्तेमाल करते हैं। अगर अगर आप चंपा का पौधा घर के बाहर लगा रहे हैं, तो ऐसे में आपको केमिकल की खाद डालने से बचना चाहिए।
इसकी जगह गोबर की खाद का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा रहगा। हमेशा ध्यान रखें कि अगर चंपा के पौधे में केमिकल खाद का इस्तेमाल किया जाए, तो वह अपनी पॉजिटिविटी खो देता है और ग्रोथ भी अच्छी नहीं होती है।
इसे जरूर पढ़ें-Herbs Plants के लिए बेस्ट हैं 3 ये खाद, पौधों की ग्रोथ होगी अच्छी
चंपा का पौधा बेडरूम में लगाने से बचें
अगर आप घर में चंपा के पौधे को लगा रही हैं तो ऐसे में आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि आप इसे बेडरूम या लिविंग रूममें ना लगाएं। बल्कि आप इसे घर के बाहर आउटवार्ड या बैकवर्ड में या फिर घर के बाहर अगर गार्डन है, तो वहां पर लगाएं।
उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, लेकिन अगर आपको कोई और हैक पता है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों