इन टिप्स को अपनाकर अपने बाथरूम के लिए चुनें सही मिरर

अगर आप अपने बाथरूम को डेकोरेट कर रही हैं और उसके लिए एक नया मिरर खरीदना चाहती हैं तो इन छोटे-छोटे टिप्स को अपनाकर आप एक सही मिरर चुन सकती हैं।

ways to select mirror for bathroom in hindi

अपने घर के सभी हिस्सों की तरह हम अपने बाथरूम को भी डेकोरेट करना चाहते हैं। इसके लिए कई तरह की आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब बाथरूम एसेंशियल्स की बात हो तो उसमें मिरर का नाम जरूर लिया जाता है। सुबह उठकर तैयार होते समय हमें मिरर की जरूरत होती है। चूंकि अधिकतर लोग बाथरूम में ही रेडी होते हैं तो ऐसे में बाथरूम में मिरर का होना बेहद जरूरी है।

अक्सर हम किसी भी तरह के मिरर को बाथरूम में लगा लेते हैं। इससे जरूरत तो पूरी हो जाती है, लेकिन बाथरूम का ओवर ऑल लुक बिगड़ जाता है। इन दिनों मार्केट में कई तरह के बाथरूम मिरर मिलते हैं, इसलिए अपने बाथरूम के लिए एक सही मिरर चुनना थोड़ा चैलेंजिंग हो सकता है। हालांकि, अगर आप कुछ छोटे-छोटे टिप्स अपनाती हैं तो अपने बाथरूम के लिए एक परफेक्ट मिरर सलेक्ट कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में-

अलग-अलग मिरर के बारे में जानें

hacks to select mirror for bathroom in hindi

जब बात बाथरूम मिरर सलेक्ट करने की होती है तो सबसे पहला व जरूरी स्टेप है कि आप अलग-अलग बाथरूम मिरर के बारे में जानें। जब आपको कई तरह के बाथरूम मिरर के बारे में पता होगा तो आपके लिए एक सही मिरर सलेक्ट करना थोड़ा आसान हो जाएगा। हो सकता है कि आप अपने बाथरूम को एक क्लासी लुक देने के लिए फुल लेंथ मिरर का इस्तेमाल करना चाहें या फिर उसकी यूटिलिटी को ध्यान में रखते हुए वैनिटी मिरर को बाथरूम में लगाएं।

मिरर के साइज पर करें फोकस

easy tips to select mirror for bathroom

बाथरूम मिरर को सलेक्ट करते समय उसके साइज पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। अगर यह बहुत बड़ा है, तो इससे आपको बाथरूम में आते ही काफी अजीब लगेगा। वहीं, अगर यह बहुत छोटा है, तो आप इसे सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

आपको यह पता होना चाहिए कि कुछ बाथरूम मिरर केवल 15 इंच लंबे होते हैं, तो कुछ बाथरूम मिरर 100 इंच से अधिक लंबे हो सकते हैं। इसलिए, आप अपने बाथरूम के साइज व जरूरत के अनुसार मिरर के साइज को सलेक्ट करें। अगर आप चाहें तो बाथरूम में कस्टम साइज केे मिरर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:इन आसान टिप्स की मदद से बाथरूम को बनाएं स्टाइलिश

बाथरूम मिरर का कलर भी है अहम

how to choose mirror for bathroom

अक्सर हम इस ओर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन बाथरूम के मिरर का कलर भी काफी महत्वपूर्ण है। मिरर के किनारों के कलर से आपके पूरे बाथरूम के इंटीरियर पर असर पड़ता है। आप अपने बाथरूम मिरर के लिए ब्लैक से लेकर ब्राउन, सिल्वर, व्हाइट या फिर अन्य कलर के मिरर को चुन सकते हैं। इतना ही नहीं, आप अपने बाथरूम के लिए फ्रेमलेस मिरर भी चुन सकते हैं। इस प्रकार के मिरर का कोई कलर नहीं होगा और यह किसी भी बाथरूम में अच्छा काम करेगा। (होम डेकोर आइडियाज)

इसे भी पढ़ें:इन ट्रिक्स की मदद से बाथरूम को बनाएं खूबसूरत, जानें डेकोर के आसान आइडियाज

तय करें बजट

जब आप बाथरूम मिरर खरीदने का मन बना रहे हैं तो बेहतर होगा कि पहले ही आप अपना बजट तय कर लें। दरअसल, इन दिनों मार्केट में आपको मिरर की क्वालिटी, साइज व डिजाइन के आधार पर वाइड रेंज मिलती है। ऐसे में अगर आपने पहले ही बजट तय किया होगा तो आपके लिए सही मिरर शॉर्टलिस्ट करना काफी आसान हो जाएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP