इन ट्रिक्स की मदद से बाथरूम को बनाएं खूबसूरत, जानें डेकोर के आसान आइडियाज

बाथरूम को नया लुक देने और एवरग्रीन मेंटेन करने के लिए साल में एक बार इसकी सजावट पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। आप भी इस लेख से अपने बाथरूम को बेहतर और खूबसूरत लुक देने के लिए आइडियाज ले सकते हैं।

bathroom wall decor ideas

किसी भी चीज की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए उसके मेंटेनेंस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। आजकल घर को खूबसूरत और यूनिक दिखाने के लिए लोग लाखों रुपये में इंटीरियर डिजाइनर हायर करते हैं। इंटीरियर डिजाइनर मुख्य रूप से आपके घर की साज-सज्जा के ऊपर काम करते हैं और घर को नया लुक देते हैं। ये आपके घर के किचन, डाइनिंग, बेडरूम से लेकर बाथरूम आदि के इंटीरियर पर काम करते हैं।

ऐसे में अगर आपके पास इंटीरियर डिजाइनर हायर करने के लिए बजट नहीं है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज इस लेख में हम आपको बाथरूम डेकोर के कुछ आइडियाज बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने बाथरूम को नया लुक दे सकते हैं।

unique bathroom decor hacks

बाथरूम डेकोर आइडियाज

वॉल डेकोर

अक्सर बाथरूम के टाइल्स काफी हल्के और लाइट कलर के होते हैं, जो कुछ सालों में पानी के दाग और डिटर्जेंट से गंदे हो जाते हैं। ऐसे में आप अपने बाथरूम वॉल को वॉलपेपर की मदद से डेकोरेट कर सकते हैं। आप चाहें तो वॉलपेपर का इस्तेमाल हाइलाइटर की तरह भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:इन आसान टिप्स की मदद से बाथरूम को बनाएं स्टाइलिश

पेंटिंग और गमले

unique bathroom decor

आप अपने बाथरूम को अच्छा लुक देने के लिए दीवार पर कुछ एस्थेटिक पेंटिंग और छोटे-छोटे गमले रखें। इसके अलावा आप बंबू प्लांट और मनी प्लांट के गमले भी रख सकते हैं। इससे आपका बाथरूम फ्रेश दिखेगा, साथ ही पेंटिग से खाली दीवार खूबसूरत लगेगी। आप छोटे-छोटे मटके और कुल्हड़ से DIY गमले भी तैयार कर सकते हैं। जिसे बाथरूम की विंडो पर रख सकते हैं।

बाथरूम शोकेस

बाथरूम में शोकेस जरूर लगाएं। इसमें आप सामान रखने के अलावा छोट- छोटे डेकोरेटिव आइटम भी रख सकते हैं। शोकेस आपके साधारण बाथरूम को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। बाथरूम शोकेस में आप छोटे-छोटे प्लांट और कैंडल भी रख सकते हैं। आपको ऑनलाइन काफी किफायती दामों पर अच्छे शोकेस मिल जाएंगे। इसका इस्तेमाल सोप, हैंडवॉश, शेविंग किट जैसे सामान रखने के लिए भी किया जा सकता है। (Toilet Vastu)

खुशबूदार कैंडल्स और एशेंशियल ऑयल

bathroom decor

अपने बाथरूम से स्मेल को दूर करने के लिए खुशबूदार कैंडल्स और एशेंशियल ऑयल का इस्तेमाल जरूर करें। आपको ऑनलाइन या मार्केट में आसानी से कैंडल और एशेंशियल ऑयल मिल जाएगें। इससे बाथरूम की खूबसूरती भी बढ़ेगी साथ ही अच्छी स्मैल भी बरकरार रहेगी। इसके अलावा बाथरूम में फ्रेशनर भी रख सकती हैं।

सिंक के नीचे मिनी स्टोरेज शेल्फ रखें

यकीनन आपके सिंक के नीचे जगह खाली होगी। ऐसे में आप इस जगह का सही इस्तेमाल कर सकते हैं। सिंक के नीचे खाली जगह पर आप मिनी स्टोरेज शेल्फ रख सकते हैं। इस शेल्फ में आप टॉवेल, शेविंग किट और अन्य बाथरूम प्रोडक्ट को रख सकते हैं। इस खाली जगह में शेल्फ रखकर इसका बेहतर उपयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बाथरूम का दरवाजा पानी से हो जाता है ख़राब तो अपनाएं ये टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP