जब होम डेकोर की बात होती है तो हम अपने लिविंग एरिया से लेकर बेडरूम तक पर ध्यान देते हैं। लेकिन बाथरूम पर हमारा ध्यान कम ही जाता है। हालांकि, यह घर का एक ऐसा स्पेस है, जिसे हम दिन की शुरूआत में सबसे पहले इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि आप अपने बाथरूम के डेकोर पर भी ध्यान दें। जब आपका बाथरूम देखने में ब्यूटीफुल लगता है तो इससे आपके मन में भी एक हैप्पीनेस आती है और दिन की शुरूआत एक पॉजिटिव नोट के साथ होती है।
वैसे जब बाथरूम के डेकोर की बात हो तो इसमें प्लांट यकीनन एक बेहतरीन भूमिका निभा सकते हैं। आप तरह-तरह के प्लांट्स को अपने बाथरूम में रख सकती हैं और उसे ब्यूटीफुल बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बाथरूम में प्लांट्स रखने के कुछ डिफरेंट आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी बेहद पसंद आएंगे-
बाथरूम सिंक पर रखें प्लांट
अगर आप एक बेहद ही एलीगेंट व मिनिमल तरीके से प्लांट्स को अपने बाथरूम में रखना चाहती हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप इसे अपने बाथरूम सिंक पर रखें। इसके लिए, आप एक छोटे पॉट में किसी हर्ब या प्लांट को सिंक के साइड में रखें। आप चाहें तो कांच के ग्लास में वाटर प्लांट को भी वहां पर रख सकती हैं। यह देखने में बेहद ही क्लासी लगता है।
बिग प्लांट से क्रिएट करें स्टेटमेंट लुक
यह भी एक तरीका है बाथरूम को डेकोरेट करने का। अगर आपका बाथरूम थोड़ा बड़ा है तो ऐसे में आप बिग लीफ प्लांट्स को अपने बाथरूम में रखें। इसके बाद आपको अन्य कई प्लांट्स को रखने की जरूरत महसूस नहीं होगी। यह आपके बाथरूम को एक स्टेटमेंट लुक देगा और इससे बाथरूम देखने में बेहद ही आकर्षक नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें:बाथरूम की शेल्फ को करें कुछ अलग अंदाज में आर्गेनाइज
प्लांट के साथ-साथ पॉट साइज पर भी करें फोकस
बाथरूम में प्लांट लगाते समय आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप उसे किस तरह के पॉट में रख रही है। दरअसल, प्लांट के साथ-साथ पॉट का साइज व डिजाइन भी आपके बाथरूम डेकोर पर एक गहरा प्रभाव डाल सकता है। आप बाथरूम के डिजाइन के अनुसार छोटे प्लांटर से लेकर लॉन्ग या चौड़े प्लांटर में प्लांट्स को प्लेस कर सकती हैं।
लगाएं हैंगिंग प्लांट
बाथरूम में हैंगिंग प्लांट लगाना भी एक अच्छा आइडिया है। अगर आपके बाथरूम में स्पेस कम है या फिर आप उसे एक यूनिक तरीके से सजाना चाहती हैं तो ऐसे में बाथरूम की सीलिंग वॉल पर हुक्स फिक्स कर सकते हैं और फिर उसमें हैंगिंग प्लांट लगा सकती हैं। आप डिफरेंट साइज के बास्केट को उस हुक में बतौर हैंगिंग प्लांट लगाएं।
कलरफुल प्लांट्स से सजाएं बाथरूम
चूंकि बाथरूम का इस्तेमाल दिन में सबसे पहले किया जाता है, इसलिए ऐसे में आपको बाथरूम में ऐसे प्लांट्स लगाने की कोशिश करनी चाहिए, जो जिनके कई शेड्स हों। ऐसा करने का लाभ यह होगा कि जब आप बाथरूम में जाएंगी तो डिफरेंट कलरफुल प्लांट्स देखकर आपको काफी अच्छा लगेगा। वहीं दूसरी ओर, यह आपके बाथरूम को भी अधिक ब्राइटन बनाएगा। आप छोटे-छोटे पॉट्स में इन्हें लगाकर बाथरूम की खिड़की के साइड्स में रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:बाथरूम को बेहद खूबसूरत और रिफ्रेशिंग बनाते हैं यह प्लांट्स
क्रिएट करें मिनी बाथरूम गार्डन
अगर आपको प्लांट्स लगाना बेहद पसंद है तो ऐसे में आप बाथरूम को एक मिनी गार्डनके रूप में भी सजा सकती हैं। इसके लिए आप कुछ प्लांट्स को हैंग कर सकती हैं तो कुछ खिड़की के पास रखें। वहीं कुछ प्लांट्स को आप पॉट में रखकर बाथरूम के कॉर्नर में रख सकती हैं। इस तरह जब आप बाथरूम में जाएंगी तो आपको अहसास होगा कि आप एक मिनी गार्डन में आ गई हैं और आप खुद को नेचर के बेहद करीब पाएंगी।
तो अब आप प्लांट्स को अपने बाथरूम में किस तरह रखना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- freepik, balconygardenweb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों