बाथरूम घर का एक ऐसा हिस्सा है, जो आपको मूड को बनाने और बिगाड़ने में काफी मदद करता है। मसलन, जब हम सुबह सबसे पहले उठती हैं तो बाथरूम का ही इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में अगर बाथरूम सही तरह से व्यवस्थित और ब्यूटीफुल डिजाइन होगा तो इससे आपका मूड भी बेहतर होगा। इससे आपके दिन की शुरूआत अच्छी होगी। वैसे तो बाथरूम को डिजाइन करने के लिए आप कई अलग-अलग तरीके अपना सकती हैं। लेकिन अगर आप बाथरूम को एक पूरी तरह मेकओवर देना चाहती हैं तो आपको अन्य चीजों के साथ-साथ अपने बाथरूम सिंक पर भी जरूर ध्यान देना चाहिए।
दरअसल, सिंक बाथरूम के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन अगर आप जरूरत को ही स्टाइल का हिस्सा बना दें तो इससे आपका बाथरूम हमेशा के लिए संवर जाएगा और जब भी आप अपने बाथरूम में जाएंगी तो आपको एक अलग ही फीलिंग आएगी। तो चलिए आज हम आपको बाथरूम सिंक के कुछ बेहतरीन डिजाइन्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे-
स्क्वेयर सिंक
यह सिंक एक सिंपल डिजाइन होन के बाद भी बेहद ब्यूटीफुल लगता है। अगर आपका बाथरूम छोटा है और तब भी एक खूबसूरत व डिफरेंट डिजाइन बाथरूम सिंक का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो ऐसे में यह ग्लॉस के इस स्केवयर सिंक को आप अपने बाथरूम में जगह दे सकती हैं। यह आपके बाथरूम को एक एलीगेंट व ग्रेसफुल लुक देगा।
इसे जरूर पढ़ें-बाथरूम को बेहद खूबसूरत और रिफ्रेशिंग बनाते हैं यह प्लांट्स
माडर्न स्टाइल सिंक
अगर आपका बाथरूम माडर्न स्टाइल है और आप अपने सिंक का भी एक माडर्न लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप इस तरह के डिफरेंट स्टाइल बाथरूम डिजाइन को चुन सकती हैं। यह एक बेहद ही यूनिक लुक है और डार्क शेड के साथ काफी अच्छा लगता है।
क्रंकीट बाथरूम सिंक
इस तरह के सिंक डिजाइन आपके बाथरूम को एक फन लुक देते हैं। इतना ही नहीं, यह बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी काफी पसंद आते हैं। यह कंक्रीट बाथरूम सिंक डिजाइन को आप बच्चों के कमरे में बेहद अच्छे लगते हैं।
लॉग स्टाइल सिंक
लॉग स्टाइल सिंक आपके स्मॉल एरिया बाथरूम में काफी अच्छा लगता है और इसलिए अगर आप अपने बाथरूम को एक मेकओवर देना चाहती हैं तो ऐसे में आप इस लॉग स्टाइल सिंक को इस्तेमाल कर सकती हैं।
एंटोनियो लुपी सिंक डिजाइन
इस तरह के बाथरूम सिंक डिजाइन को अक्सर स्टाइलिश होटल्स आदि में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन घर पर भी इस तरह के सिंक डिजाइन को यूज करना काफी अच्छा आईडिया है। यह ना तो ज्यादा स्पेस लेता है और देखने में भी मॉडर्न लुक देता है।
इसे जरूर पढ़ें-इन टिप्स की लें मदद, चुटकियों में साफ हो जाएगा बाथरूम
कॉफी कप बाथरूम सिंक
यह सिंक डिजाइन को देखने से ऐसा लगता है कि मानो आपके बाथरूम में एक कॉफी कप रखा हुआ हो। इस तरह का बाथरूम सिंक आने वाले सभी मेहमानों को अचंभित कर देगा। ऐसे में अगर आप अपने बाथरूम के साथ फन प्ले करना चाहती हैं तो आप कॉफी कप सिंक डिजाइन को अपने बाथरूम में जगह दे सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों