इन आसान तरीकों से बाथरूम को करें रिनोवेट, जेब पर नहीं पड़ेगा जोर

अगर आप अपने बाथरूम को रिनोवेट करने के बारे में सोच रही हैं और बहुत अधिक पैसे खर्च नहीं करना चाहतीं तो ऐसे में आप इन आसान टिप्स की मदद ले सकती हैं।

 

inexpensive ways to renovate your bathroom decor

बाथरूम किसी भी घर का एक अहम् हिस्सा है। इसकी अहमियत इसी बात से समझी जा सकती है कि दिन की शुरूआत में हम सबसे पहले बाथरूम को ही इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में अगर बाथरूम का लुक डल होगा तो इससे आपका मूड भी बिगड़ जाता है। वहीं अगर बाथरूम देखने में अच्छा लगता है तो इससे मूड भी बूस्ट अप होता है। इसलिए यह जरूरी है कि समय-समय पर इसे रिनोवेट किया जाए। हालांकि जब भी घर के किसी भी हिस्से के रिनोवेशन की बात आती है तो महिलाओं के मन में यही ख्याल आता है कि इसमें उनके काफी सारे पैसे खर्च हो जाएंगे। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। अगर आप रिनोवेशन में थोड़ी स्मार्टनेस दिखाती हैं, तो इससे आपके पैसे भी कम खर्च होते हैं और बाथरूम का लुक भी पूरी तरह बदल जाता है। अब आप सोच रही होंगी कि वास्तव में ऐसा किस तरह संभव है। तो चलिए आज हम आपको बाथरूम को रिनोवेट करने के कुछ आसान और Inexpensive आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी पसंद आएंगे। इतना ही नहीं, इन टिप्स को अपनाकर आप अपने बाथरूम के लुक को भी पूरी तरह बदल पाएंगी-

वॉलपेपर का करें इस्तेमाल

inexpensive ways to renovate your bathroom inside

वैसे तो आपने अपने घर के विभिन्न हिस्सों में वॉलपेपर का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन अब अगर आप बाथरूम को रिनोवेट करने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आप वॉलपेपर को बाथरूम में यूज करें। मार्केट में आपको कई डिफरेंट कलर्स व डिजाइन में वॉलपेपर मिल जाएंगे, जिनके दाम भी काफी कम होते हैं। ऐसे में बाथरूम को रिनोवेट करने के लिए वॉलपेपर को यूज करें।

इसे भी पढ़ें:बाथरूम की शेल्फ को करें कुछ अलग अंदाज में आर्गेनाइज

इनडोर ट्री आएगा काम

ideas inexpensive ways to renovate your bathroom inside

बाथरूम में एक फ्रेशनेस एड करने और उसे रिनोवेट करने का एक तरीका यह भी है। इसके लिए आप अपने बाथरूम के कार्नर में इनडोर ट्री का इस्तेमाल करें। यह आपके बाथरूम को पूरी तरह ट्रांसफोर्म कर देगा। इनडोर ट्री घर के किसी भी हिस्से के साथ-साथ बाथरूम के लुक को भी बदल सकता है।(बाथरूम प्रॉडक्ट्स को कई तरह से कर सकती हैं इस्तेमाल)

हैंगिंग पेंडेंट लाइट

inexpensive ways to renovate your bathroom inside

लाइटिंग का घर के इंटीरियर में एक अहम् रोल होता है और बाथरूम भी इससे अलग नहीं है। ऐसे में अगर आप अपने बाथरूम को एक डिफरेंट तरीके से रिनोवेट करना चाहती हैं तो ऐसे में हैंगिंग पेंडेंट लाइटिंग का यूज करें। यह एकदम से बाथरूम के लुक को बदल देता है, क्योंकि यह एक यूनिक आईडिया है। हालांकि हैंगिंग पेंडेंट लाइटिंग का इस्तेमाल करते हुए यह सुनिश्चित करें कि बाथरूम के उस एरिया में गलती से भी लाइट पर पानी ना पड़े।

इसे भी पढ़ें:बाथरूम को रोमांटिक अंदाज में सजाकर पार्टनर के साथ बिताएं कुछ प्यार भरे पल


व्हाइट कलर को करें यूज

tips inexpensive ways to renovate your bathroom inside

बाथरूम को रिनोवेट करते हुए उसे एक एलीगेंट और क्लासी लुक देने के लिए आप उसमें सिंगल कलर का इस्तेमाल करें। एक ही कलर का इस्तेमाल करने से आपके पैसे भी कम खर्च होते हैं और वह देखने में भी काफी क्लासी लगता है। हालांकि बाथरूम को पेंट करते हुए लाइट कलर खासतौर से व्हाइट कलर को यूज करना एक अच्छा आईडिया है।(एक्सपर्ट से जानिए बाथरूम वास्तु दोष दूर करने के टिप्स)

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP