हर किसी का घर बड़ा और स्पेशियस नहीं होता। ऐसे में घर के अलग-अलग कमरों, किचन व बाथरूम के स्पेस के साथ आपको मैनेज करना पड़ता है। हो सकता है कि आपके घर का बाथरूम उतना बड़ा ना हो, लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि वह छोटा ही दिखे। छोटे बाथरूम को भी आप बेहद आसानी से बड़ा दिखा सकती हैं या यूं कहें कि उसके बड़े होने का Illusion क्रिएट कर सकती हैं। लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी स्मार्टनेस दिखानी होगी। दरअसल, ऐसी कई छोटी-छोटी ट्रिक्स हैं, जिन्हें यदि अप्लाई किया जाए तो छोटा बाथरूम भी काफी बड़ा नजर आता है। इन ट्रिक्स में आपको बाथरूम के कलर कॉम्बिनेशन से लेकर वहां पर मौजूद सामान को आर्गेनाइज करने पर ध्यान देना होगा। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से छोटे बाथरूम को बेहद आसानी से बड़ा दिखाया जा सकता है। अगर आपको भी यह ट्रिक्स अच्छी लगें तो इन्हें अपने घर के बाथरूम में जरूर अप्लाई कीजिएगा-
बड़े मिरर का इस्तेमाल
मिरर ना केवल बाथरूम में अधिक स्पेस होने का Illusion क्रिएट करते हैं, बल्कि यह कमरे में वापिस अधिक लाइट को भी रिफलेक्ट करते हैं। वैसे तो आपके बाथरूम में भी पहले से ही मिरर होगा, लेकिन अगर आप बाथरूम को पहले से अधिक बड़ा दिखाना चाहती हैं तो आप बड़े मिरर का इस्तेमाल करें। कोशिश करें कि आप फ्रेमलेस मिरर का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें:Vastu Tips For Bath Room: इन 8 टिप्स से बाथरूम का वास्तु दोष होगा दूर और घर में आएंगी खुशियां
एक ही कलर टोन
अगर आप अपने बाथरूम को रिनोवेट करने का मन बना रही हैं तो यह टिप आपके बाथरूम को बड़ा दिखाएगा। आप बाथरूम की दीवारों से लेकर अन्य सामान के लिए एक ही कलर टोन का यूज करें। बेहतर होगा कि आप व्हाइट या बेहद लाइट कलर को चुनें। यह आपके बाथरूम को बड़ा दिखाता है। कभी भी बाथरूम वॉल को डार्क कलर व टाइल्स को लाइट कलर देने की भूल ना करें, इससे बाथरूम छोटा नजर आता है।अपने बाथिंग एक्सपीरियंस को बनाना है amazing, तो बाथ बम का करें इस तरह इस्तेमाल
वैनिटी कैबिनेट का सहारा
बाथरूम में वैनिटी कैबिनेट का यूज करने से कई लाभ होते है। एक तो इससे आप अपने वॉशबेसिन के नीचे के स्पेस को भी बेहद आसानी से यूज कर सकती हैं। इसके अलावा वैनिटी कैबिनेट की मदद से बाथरूम में इस्तेमाल करने वाली चीजों को आर्गेनाइज करना काफी आसान हो जाता है। जब बाथरूम से यूज होने वाला सामान सही तरह से आर्गेनाइज होता है तो इससे वह खुद-ब-खुद बड़ा नजर आता है। हालाँकि छोटे बाथरूम में फ्लोटिंग वैनिटी कैबिनेट का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है।वास्तु एक्सपर्ट प्रमोद कुमार अग्रवाल से जानिए बाथरूम के वास्तु दोष दूर करने के टिप्स
इसे भी पढ़ें:क्या आप जानती हैं कि बाथटब में इस तरह नहाने से आपके चेहरे पर आएगा ग्लो
ग्लास पैनल का करें उपयोग
अगर आप अपने बाथरूम के स्पेस को और भी ज्यादा एक्सटेंड करना चाहती हैं तो ऐसे में आप अपने shower curtain को ग्लास पैनल से रिप्लेस कर दें। इससे बाथरूम का वह प्लेस भी विजिबल होगा और ऐसे में आपके बाथरूम में अधिक स्पेस नजर आएगा। हालांकि अगर आपको अधिक प्राइवेसी पसंद है तो ऐसे में फ्रोस्टेड या टिंटेड ग्लास पैनल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों