कोरोना महामारी की वजह से दो बार लॉक डाउन घोषित हो चुका है। इस समय को सभी लोग अपनी पसंद के काम करके व्यतीत कर रहें हैं। कोई कुकिंग का शौक पूरा कर रहा है तो कोई अपनी टिक टॉक वीडियो से लोगों का स्ट्रेस कम करने में लगा है। लोगों ने अपनी-अपनी पसंद के कामों को कर अपने टेलेंट को और अधिक निखारा है। वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपने घर की साफ़ सफाई की तरफ ध्यान दिया और घर के एक-एक कोने को चमका दिया।
हो सकता है आपने भी लॉक डाउन के समय सफाई अभियान छेड़ा हो या छेड़ने वाले हो। अगर आप भी अपने घर में सफाई की शुरुआत कर रहे हैं तो बाथरूम की सफाई करते वक़्त इन बातों का ख्याल रखें।
इसे जरूर पढ़ें: Lockdown Challenge: 21 दिनों में नया सा चमकेगा घर, फॉलो करें ये House Cleaning Plan
multipurpose cleaner
हमारे वॉशरूम में लगी हुई सभी चीज़ें अलग अलग तरह के मटेरियल की बनी होती है। उन सबको अलग तरह की केयर की जरूरत होती है। लेकिन कुछ लोग एक ही multipurpose cleaner से वॉशरूम के सभी एक्सेसरीज की सफाई कर देते हैं। जो बाथरूम में लगी एक्सेसरीज के खराब होने का कारण भी बन सकता है। हालांकि कुछ क्लीनर, मल्टी परपज होने का दावा करते हैं लेकिन आप उस पर लिखे निर्देशों को पढ़ने के बाद ही उनका यूज करें।सिंक में कभी नहीं रखने चाहिए ऐसे बर्तन, टूटने और खराब होने का होता है डर
इसे जरूर पढ़ें: Easy home cleaning tips: सिरके से ऐसे करेंगी सफाई तो चमक उठेगा आपका घर
स्क्रब से वॉशरूम करटेन की सफाई
कुछ लोग partition के लिए अपने वॉशरूम में कर्टेन लगवाते हैं और वॉशरूम की सफाई करते समय इसको स्क्रब से साफ़ करने की कोशिश करते हैं। लेकिन आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं। आप इस परदे को वाशिंग मशीन में पानी के साथ सर्फ़ और एक कप विनेगर डालकर 5-10 मिनट घुमा लें। अच्छे रिजल्ट के लिए आप धोने से पहले इसको 30 मिनट के लिए भिगोंकर रखें।टॉयलेट क्लीनिंग के लिए बाजार से महंगे क्लीनर क्यों लाना, घर पर ही इन क्लींजर की लें मदद
क्लीनर डालने के बाद तुरंत सफाई
सामान्य रूप से लोग जब भी अपना वॉशरूम साफ करते हैं तो क्लीनर डालने के बाद तुरंत इसको रगड़ने लगते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसे सभी प्रोडक्ट पर निर्देश लिखे होते हैं कि क्लीनर को कितनी देर तक डालकर रखना होता है। निर्देश के अनुसार ही आप अपनी क्लीनिंग प्रोसेस स्टार्ट करें।घर पर बच्चे हो रहे हैं बोर तो उनके साथ खेले यह क्लीनिंग गेम्स, टाइमपास के साथ-साथ हो जाएगी घर की सफाई
केमिकल बेस ड्रेन क्लीनर
वॉशरूम की ड्रेनेज की सफाई के लिए आप केमिकल बेस ड्रेन क्लीनर का यूज न करें। क्योंकि इसके हार्ड केमिकल आपके ड्रेनेज पाइप को नुकसान पहुंचा सकते हैं। बजाय इसके आप तेज़ गर्म पानी बाल्टी में भरकर ड्रेनेज में डाल सकते हैं।क्वारंटाइन के समय हाइजीनिक सफ़ाई के लिए अपनाएं ये टिप्स
In-tank टॉयलेट क्लीनर का यूज
आप सोचते होंगे कि टॉयलेट टैंक में ऑटोमैटिक क्लीनर डालकर छोड़ देने से खुद ही आपका टॉयलेट क्लीन होता रहता है। हम आपको बता दें कि यह आपके वॉशरूम के लिए सेफ नही हैं। क्योंकि यह ब्लू या ग्रीन क्लीनर आपके टॉयलेट टैंक की प्लास्टिक और रबड़ को कमजोर कर देता है। जो आपके वॉशरूम के टॉयलेट टैंक में लीकेज की वजह भी बन सकता है।
इस तरह आप इन बातों का ध्यान रखकर अपने वॉशरूम की कुछ चीज़ों को लॉन्ग लाइफ तक सेफ रख सकते हैं।अपने घर के शीशों को चमकाने के लिए अपनाएं यह टिप्स
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों