herzindagi
cleaning games  with your kids at home tips

घर पर बच्चे हो रहे हैं बोर तो उनके साथ खेले यह क्लीनिंग गेम्स, टाइमपास के साथ-साथ हो जाएगी घर की सफाई

अगर लॉकडाउन के दौरान आप पूरे घर की क्लीनिंग करना चाहती हैं तो आप इन गेम्स की मदद से बच्चों को भी इसमें शामिल करें। 
Editorial
Updated:- 2020-04-02, 10:52 IST

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए इस वक्त पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। ऐसे में बच्चों के स्कूल, कॉलेज, सभी बंद हैं और किसी को भी बिना वजह घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। जिसके चलते घर में महिलाओं के साथ-साथ पुरूष यहां तक कि बच्चे भी घर पर ही हैं। चूंकि पूरा परिवार घर पर है और हर किसी के पास ढेर सारा वक्त है तो यह एक अच्छा समय है, जब आप अपने पूरे घर को De-clutter करके उसे अच्छी तरह क्लीन कर सकती हैं। हो सकता है कि आपके अकेले के लिए ऐसा कर पाना काफी मुश्किल व थकानभरा हो। लेकिन अब आपके पास कई हेल्पिंग हैंड हैं। अमूमन घर में पुरूष तो शायद आपकी मदद कर भी दें, लेकिन बच्चों को क्लीनिंग में इनवॉल्व थोड़ा मुश्किल होता है। इतना ही नहीं, बच्चे तो स्वभाव से इतने चंचल होते हैं कि क्लीनिंग के दौरान वह अपनी मस्ती करते हैं, जिसके कारण आपको काफी गुस्सा आता है।

अगर आपके घर में भी ऐसा ही नजारा होता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे मजेदार क्लीनिंग गेम्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप बच्चों के साथ खेल सकती हैं। इससे पूरे घर की सफाई भी चुटकियों में हो जाएगी और आपको व बच्चों को काफी मजा भी आएगा। तो चलिए जानते हैं इन गेम्स के बारे में-

इसे भी पढ़ें: तैमूर से लेकर जीवा धोनी और ईरा खान तक, जानिए Coronavirus Quarantine में क्या कर रहे हैं स्टार किड्स 

रोल प्लेइंग गेम

cleaning games  with your kids at home Inside

बच्चों को रोल प्लेइंग गेम खेलना काफी अच्छा लगता है। ऐसे में आप क्लीनिंग के लिए बच्चों के साथ इसी तरह का गेम खेल सकती हैं। उदाहरण के लिए, अगर बच्चे को adventurous treasure hunters बनना अच्छा लगता है तो आप उनके लिए पहले ही कमरे में कुछ टॉफी या सिक्के छिपा दें। अब आप उन्हें कहें कि उन्हें उन सिक्कों को ढूंढना है। इसके लिए आप उन्हें कुछ हिंट भी दे सकती हैं। लेकिन इस गेम की शर्त यह होगी कि वह जिन जगहों में सिक्के ढूंढेगे या फिर जहां उन्हें सिक्का मिलेगा, वहां पहले उन्हें क्लीनिंग करनी होगी। इससे उन्हें समझ में आएगा कि अगर वह अपने कमरे को सही तरह से मैनेज करते हैं तो वह अपने खजाने को जल्दी ढूंढ पाएंगे। इस गेम को और भी ज्यादा एडवेंचर्स बनाने के लिए आप उनके लिए कुछ समय भी निर्धारित कर सकती हैं। बच्चों को अपनी मां से ये बातें ज़रूर शेयर करनी चाहिए

 


हाउस क्लीनिंग गेम

cleaning games  with your kids at home Inside

अगर आपके घर में दो बच्चे हैं तो आप यह हाउस क्लीनिंग गेम खेल सकती हैं। इसके लिए आप पहले बच्चों को रबर ग्लव्स, माइल्ड क्लीनिंग साल्यूशन व स्पॉन्ज आदि दें। इसके बाद आप उन्हें घर का एक-एक हिस्सा क्लीन करने के लिए दें। अब आप उन्हें टाइम दें और जो बच्चा अपनी जगह की जल्दी क्लीनिंग करेगा, वह विनर होगा। जीतने वाले बच्चे को आप कोई छोटा सा गिफ्ट देना ना भूलें। वैसे अगर घर में एक ही बच्चा है तो आप यह गेम बच्चे और उसके पापा के बीच भी खेल सकती हैं। हाउस क्लीनिंग गेम खेलते समय ध्यान रखें कि आप बच्चों को जो भी क्लीनिंग साल्यूशन या अन्य क्लीनिंग प्रॉडक्ट दें, वह उनके लिए सेफ हों। साथ ही उन्हें क्लीनिंग के लिए ऐसी जगह दें, जिन्हें साफ करना उनके लिए आसान हो।

इसे भी पढ़ें: Throwback: क्या आपने देखा है माधुरी दीक्षित का ऐसा लुक, 13 तस्वीरों से जानिए उनकी कहानी

 


म्यूजिक गेम

cleaning games  with your kids at home Inside

बच्चे की उम्र चाहे कम ही क्यों ना हो, लेकिन उन्हें गाने सुनना बेहद पसंद होता है। ऐसे में आप उनके साथ म्यूजिक गेम खेलें। इसके लिए आप फोन में उनकी मनपसंद प्लेलिस्ट लगाएं। गेम यह है कि आपको पहले फोन में गाना लगाना है और जैसे ही गाना शुरू होगा तो उसे क्लीनिंग करनी है। बीच में आप अचानक से गाना बंद करें। जब गाना रूकेगा तो बच्चे को वहीं फ्रीज हो जाना है। इस तरह म्यूजिक के कारण उसे क्लीनिंग में मजा आएगा। साथ ही बार-बार फ्रीजिंग से बच्चे के मन में एक उत्साह रहेगा कि वह जल्द से जल्द अपना काम खत्म करे। अमूमन बच्चों को क्लीनिंग करना बोरिंग लगता है और इसलिए उन्हें टास्क देने के बाद भी वह आनाकानी करते हैं। लेकिन म्यूजिक गेम में उनके मन में उत्साह बना रहता है। हालांकि गेम शुरू करने से पहले आप बच्चों को बता दें कि उन्हें क्या-क्या क्लीन करना है।

Image Credit:(@freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।