यूं तो हम जीवन में अनेक रिश्तों की डोर में बंधे होते हैं लेकिन मां और बेटी का रिश्ता सबसे अलग और अनोखा होता है। इसकी शुरुआत पहली बार अपनी नन्हीं परी को गोद में लेने से होती है और ताउम्र के लिए आपकी भावनाएं उसके साथ जुड़ जाती हैं। हो सकता है कि हमने भी बचपने में मां का दिल दुखाया हो या उनके साथ झगड़े किये होंगे। लेकिन ये मां होती है जिसने हमारी कमियों के बाद भी हमेशा एक जैसा प्यार दिया। मां ही दुनियां में वो इंसान है जिससे बेटी अपनी हर तरह की बातें शेयर करती है। लेकिन कभी-कभार कुछ बातें होती हैं जो आप अपनी मां को नहीं बता पाते या बताना भूल जाते हैं। लेकिन ये बातें हर एक बच्चे को अपनी मां को ज़रूर बतानी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: अपने बच्चों को इंडिपेंडेंट बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
चाहे पढ़ाई हो या कैरियर, शादी हो या प्यार, हो सकता है इन सब चीज़ों को लेकर आपके और आपकी मां के विचार मेल न खाते हों। लेकिन आपको निगेटिव सुनने को मिलेगा यह सोचकर अपनी बात मां से न कहना बिल्कुल ठीक नहीं। कोई भी पेरेंट्स अपने बच्चे के दुश्मन नहीं होते और उनके लिए भी आपकी खुशियां मायने रखती हैं। और आपके लिए उनकी सलाह सही दिशा दिखाने का काम करती है। इसलिए हमेशा जीवन में हर चीज़ में अपनी पसन्द को लेकर अपनी मां से बात करते रहें। स्कूल के बाद बच्चे नहीं होंगे बोर, अगर अपनाएंगी यह टिप्स
हम सभी लोग अपने जीवन में कई बार असफलता का सामना करते हैं। कभी ऑफिस में, कभी एग्जाम में तो कभी प्यार में हमको फेलियर झेलने को मिलती हैं। चाहे स्तिथि जो भी हो आपकी मां कभी आपका साथ नहीं छोड़ती। अपने दुःख और निराशा को मां से बिल्कुल न छुपाएं। मां के पास कुछ ऐसे जादुई ट्रिक्स होते हैं जिससे वह अपने बच्चों को ताक़त देकर उनको तुरंत खुश कर सकती है। इसलिए अपने अच्छे और बुरे विचार हमेशा मां के साथ सांझा करते रहें।बच्चों में इम्यूनिटी बढ़ाते हैं ये 4 नेचुरल तरीके, एक्सपर्ट से जानें
इसे भी पढ़ें: बच्चा नहीं देता रेसपेक्ट, तो ये तरीके अपनाने से दूर होगी प्रॉब्लम
जैसे ही लड़कियों की उम्र 25-26 साल होती है उनको चारों ओर से ज़ल्द ही शादी करने की सलाह मिलने लगती है। जिसे देखो शादी की बात करता नज़र आता है। और ऐसी सिचुएशन में लड़कियां इरिटेट होने लगतीं हैं। इस बात को टालें नहीं अगर आप शादी नहीं करना चाहते इसकी वजह बताते हुए खुलकर अपनी मां से बात करें। इसके अलावा लड़कियां अक्सर अपने लव-अफेयर को फैमली से छुपा कर रखती हैं। वो इस तरह की बातों को लेकर कभी किसी से डिस्कशन नहीं करतीं। लेकिन आप ऐसा बिल्कुल न करें विश्वास रखें कि मां हमेशा आपके लिए बेस्ट ही सोचेगी और आपका मार्गदर्शन कर आपको सही फैसला लेने में सहयोग देगी।
Image Credit:(@legacyimmigrationattorney,meredithcorp,masterfile)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।