इन चीजों को सिरके से साफ करने की ना करें गलती

ऐसी कई चीजें होती हैं, जिन्हें कभी भी सिरके से साफ करने की गलती नहीं करनी चाहिए। 

things to never clean with vinegar at home m

सिरका अक्सर घरों की किचन में आसानी से मिल ही जाता है। वैसे तो आप इसे खाने के लिए इस्तेमाल करती हैं, लेकिन खाने के अलावा अगर यह किसी चीज में सबसे ज्यादा काम आता है तो वह है क्लीनिंग। इसकी मदद से घर की कई छोटी-बड़ी चीजों की सफाई चुटकियों में हो जाती है और आपका काम भी काफी आसान हो जाता है। कंटिंग बोर्ड को सैनेटाइज करने से लेकर विंडशील्ड की सफाई के लिए विनेगर को काफी प्रभावी माना जाता है।

कुछ महिलाएं तो विनेगर को बतौरहोम क्लीनिंगसाल्यूशन इस्तेमाल भी करती हैं। यकीनन यह घर में सफाई के लिए काफी अच्छा है, लेकिन अगर आप बिना कुछ सोचे समझे हर चीज की क्लीनिंग के लिए सिरके का इस्तेमाल करती हैं तो आप गलती कर रही हैं। विनेगर भले ही क्लीनिंग के काम आता हो, लेकिन हर चीज की सफाई के लिए इसका इस्तेमाल करना उचित नहीं है।

इसे भी पढ़े-खाने में ही नहीं स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है सेब का सिरका

ऐसी कई चीजें हैं, जिनकी सफाई सिरके की मदद से करना उचित नहीं माना जाता। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिसकी क्लीनिंग कभी भी सिरके से करने की भूल नहीं करनी चाहिए-

कंप्यूटर मॉनिटर या स्मार्टफोन

things to never clean with vinegar laptop

जब हम लगातार स्मार्टफोन पर उंगलियों का इस्तेमाल करते हैं तो यकीनन उसमें थोड़ा धुंधलापन आ जाता है। इतना ही नहीं,कंप्यूटर मॉनिटर को भी समय-समय पर क्लीनिंगकी जरूरत पड़ती है। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप सिरके की मदद से कंप्यूटर मॉनिटर या स्मार्टफोन की स्क्रीन को साफ करें।

यदि आप ऐसा करती हैं तो यह स्क्रीन पर ओलोफोबिक अर्थात् ऑयल रीज़िस्टन्ट की कोटिंग को खत्म कर सकता है, जो यकीनन आपके कंप्यूटर मॉनिटर या स्मार्टफोन स्क्रीन के लिए अच्छा नहीं है। बेहतर होगा कि आप इसके स्थान पर एक माइक्रोफ़ाइबर कपड़े का उपयोग करें।

ब्लीच के साथ सिरका

things to never clean with vinegar bleach

सिरके की तरह ब्लीच भी एक क्लीनिंग एजेंट की तरह काम करता है। अक्सर आप भी ब्लीच मेंसिरका मिलाकर क्लीनिंगकरती होंगी। आपको भले ही इसमें कोई बुराई नजर ना आती हो, लेकिन वास्तव में इस तरह आप खुद को काफी नुकसान पहुंचा रही है। दरअसल, ब्लीच के साथ सिरका मिक्स करने पर एक टॉक्सिक गैस क्लोरीन उत्सर्जित होती है।

इसके कारण ना सिर्फ आपको नुकसान होता है, बल्कि आपके आसपास के लोग भी इससे प्रभावित होते हैं। इतना ही नहीं, कई बार इस गैस के कारण आंखों, गले और फेफड़ों में जलन होती है।

पर्ल क्लीनिंग

things to never clean with vinegar pearls

यकीनन आपके पास भीपर्ल के कुछ गहनेहोंगे। लेकिन आप कभी भी उनकी क्लीनिंग विनेगर से करने की भूल ना करें। यह आपके पर्ल को dissolve कर देगा। जी हां, पर्ल में चूना पत्थर की तरह कैल्शियम कार्बोनेट होता है। वहीं सिरके में एसिटिक एसिड पाया जाता है और जब कैल्शियम कार्बोनेट एसिड के संपर्क में आता है तो dissolve हो जाता है।

लकड़ी का फ्लोर

things to never clean with vinegar wooden floor

लकड़ी का फ्लोर यकीनन घर को एक फिनिश लुक देता है। लेकिन इस तरह के फ्लोर को अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है। अक्सर महिलाएंव्हाइट विनेगरको गर्म पानी के साथ मिक्स करके लकड़ी के फ्लोर की क्लीनिंग करते हैं। उस समय भले ही फ्लोर क्लीन हो जाए, लेकिन लगातार इस्तेमाल से फ्लोर के उपर की प्रोटेक्टिव कोटिंग खत्म हो जाती है और वुडन फ्लोरिंग काफी डल दिखने लग जाती है।

इसे भी पढ़े-रोज ब्रेकफास्ट में पिएं मीठी व टेस्टी स्मूदी, वजन भी नहीं बढ़्रेगा और पेट भी भर जाएगा

अगर आप सच में अपने फ्लोर को हमेशा के लिए चमकदार बनाए रखना चाहती हैं तो फ्लोर को विनेगर और गर्म पानी के साथ साफ करने की बजाय डिश सोप और गर्म पानी की मदद से क्लीन करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP