गहने पहना तो हर महिला को पसंद होता है। फिर बात अगर मोती के गहने पहनने की हो तो हर महिला को इसका लालच होता है। मोती से बने गहने होते ही इतने खूबसूरत हैं कि हर महिला उसे पहना चाहती हैं। वैसे ज्योतिषी में भी मोती को बहुत महत्व दिया गया है। मोती को पहनने से कई लोगों को लाभी तो कइयों को हानि होती है। पंडित दयानंद शास्त्री की मानें तो राशि के अनुसार मोती पहनने से पहले यह जान लेना चाहिए कि यह आपके लिए शुभ होगा या अशुभ। तो चलिए जानते हैं कि आपकी राशि में मोती पहनने से शुभ होगा या अशुभ।
इसे जरूर पढ़ें: Astro tips: जानिए किस दिन कितनी मात्रा में इन 7 ड्राई फ्रूट को खाने से मिलेगी अच्छी सेहत
मेष
अगर इस राशि के जातकों के लिए मोती धारण करने से उन्हें मानसिक शांति मिलती है। इतना ही नहीं उन्हें विद्या, गृह और मातृ सुख भी मिलता है। आपको मोती को मूंगा के साथ धारण करना चाहिए। यह मंगल का रत्न होता है। इससे आपको धन का लाभ भी मिलता है।
वृष
वृष राशि वालों को मोती कभी भी धारण नहीं करना चाहिए क्योंकि यह उनके लिए शुभ नहीं होता है।
इसे जरूर पढ़ें: ज्योतिषाचार्य पंडित दयानंद शास्त्री से जानें आपके हस्ताक्षर से कैसे सुधर सकती हैं आपकी सेहत
मिथुन
बिना किसी अच्छे ज्योतिषी की सलाह के आपको मोती नहीं पहना चाहिए। मोती आप केवल विशेष परिस्थितियों में ही धारण कर सकते हैं। इससे आपको धन लाभ होगा। मिथुन राशि के जातकों को चंद्रमा की दशा में मोती धारण करना चाहिए मगर, मिथुन के लिए हमेशा चंद्रमा शुभ नहीं होता है।पंडित जी से जानें हाथ की कौन सी रेखा बताएगी कि कब और कैसे होगा धन लाभ
कर्क
अगर आपकी राशि कर्क है तो आपके लिए मोति भेद शुभ है। इससे आपका स्वास्थ्य और आर्थिक दशा दोनों ही अच्छी रहेंगी। मोती धारण करने से आपके जीवन में विनम्रता बनी रहेगी।
सिंह
आपकी राधि सिंह है तो आप मोती धारण कर सकते हैं। मोती धारण करनेसे आपके आखों के रोग दूर होंगे, अगर आपको रक्त संबंधित कोई परेशानी है तो वह भी ठीक होगी और यह आपकी आर्थिक दशा को भी सुधारेगा। आपको मोती धारण करने से नींद भी अच्छी आएगी और यह आपके पुत्र की सुरक्षा भी करेगा।घर में मौजूद ये 5 स्थान पेड़ पौधे लगाने के लिए हैं शुभ
कन्या
माती धारण करने से इस राशि के लोगों को धन, यश और संतान प्राप्ती होगी। मोती आपके लिए कल्याण का सबब बनेगा।
तुला
तुला राशि वाले जातकों को मोती जरूर धारण करना चाहिए। इससे आपको अचानक धन प्राप्त होगा। इतना ही नहीं यश, पद प्रतिष्ठा और गौरव की भी प्राप्ती होगी।
वृश्चिक
इस राशि के लोगों के मोती अति लाभकारी है। अगर आप मोती धारण करते हैं तो आपकी भाग्य उन्नति होती है। इतना ही नहीं आपकी धर्म के प्रति आस्था भी बढ़ती है और आपको जीवने के हर पड़ाव पर सुख मिलता है।बर्थ ईयर की आखरी संख्या बताएगी आपकी पर्सनालिटी
धनु
अगर आपकी राशि धनु है तो आपके लिए मोती धारण करना बहुत अधिक अशुभ है। आपको भूल से भी मोती नहीं पहनना चाहिए। यह आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
मकर
आपको अपने जीवन में मोती को कभी भी नहीं धारण करना चाहिए। यह आपके और आपके पति के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा बुरा होता है। मोती धारण करने से पति-पत्नी के संबंध भी खराब होते हैं।पैसों की तंगी दूर करने के लिए इस तरह इस्तेमाल करें ‘मोर पंख’
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों को भी मोती धारण नहीं करना चाहिए। यदि आप मोती पहनेंगे तो आपको धन, यश, संपत्ती तीनों की हानि होगी आपके शत्रु भी बढ़ जाएंगे।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों को मोती जरूर पहनना चाहिए। ऐसा करने से आपको यश की प्राप्ती होगी। इतना ही नहीं यह आपका भाग्य भी उदय करेगा और आपको विद्या भी देगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों