टॉयलेट किसी भी घर का एक अहम् हिस्सा है। इसकी क्लीनिंग पर भी ध्यान देना उतना ही जरूरी होता है। अमूमन टॉयलेट क्लीनिंग के लिए हम बाजार में मिलने वाले टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आपने कभी इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले इंग्रीडिएंट को ध्यान से पढ़ा है, शायद नहीं। क्योंकि अगर आपने इसे पढ़ा होगा तो आप कभी भी इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहेंगी। दरअसल, बाजार में मिलने वाले टॉयलेट क्लीनर में कई तरह के हानिकारक केमिकल्स का प्रयोग किया जाता है, जो आपकी हेल्थ के लिए बेहद नुकसानदायक है। खासतौर से, अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो फिर आपको अधिक सतर्क होने की जरूरत है।
तो अब सवाल यह उठता है कि आप बाजारी टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल नहीं करेंगी तो फिर टॉयलेट की क्लीनिंग कैसे करेंगी। इसके लिए आप घर पर ही क्लींजर बनाकर तैयार कर सकती हैं। यह होममेड टॉयलेट क्लीनर सेफ होने के साथ-साथ सस्ते भी होते हैं। जिसके कारण यह एक बेहतर ऑप्शन है। तो चलिए जानते हैं इन होममेड टॉयलेट क्लीनर के बारे में-
इसे भी पढ़ें:HZ Tried & Tested: PEE SAFE Toilet Seat Sanitizer Spray का रिव्यू और कीमत
व्हाइट विनेगर
व्हाइट विनेगर तो हर घर में होता ही है, आप इसकी मदद से किचन में कई चीजों को बनाते समय इस्तेमाल करती होंगी। लेकिन यह एक बेहतरीन क्लीनर भी साबित होता है। दरअसल, व्हाइट विनेगर एसिडिक नेचर का होता है, जिसके कारण यह दाग धब्बों को हटाने के साथ-साथ उसकी गंध को भी दूर करता है और उसे डिसइंफेक्ट करता है। इसके इस्तेमाल का एक सबसे अच्छा लाभ यह है कि यह बिल्कुल सेफ है।
टी ट्री आयल
अगर नेचुरल टॉयलेट क्लीनर की बात हो तो टी ट्री आयल यकीनन एक बेहद अच्छा ऑप्शन है। इसके इस्तेमाल के लिए आधा कप बेकिंग सोडा और टी ट्री आयल ऑयल डालें। अब इसमें एक कप पानी डालकर मिक्स करें। अब आप इस सॉल्यूशन की मदद से टॉयलेट में स्प्रे करें और कुछ मिनटों के लिए इंतजार करें। आखिरी में इसे पानी से धोएं। इन तरीकों से पब्लिक टॉयलेट के बैक्टीरिया को कहें गुडबाय
बेकिंग सोडा
अगर आप बेहद आसान व सुरक्षित तरीके से टॉयलेट को क्लीन करना चाहती हैं तो इसके लिए आप बेकिंग सोडा में व्हाइट विनेगर को मिक्स करें। अब इस मिश्रण को टॉयलेट पर स्प्रे करें। अब इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और आखिरी में पानी की मदद से क्लीन करें। आप चाहें तो विनेगर और बेकिंग सोडा के मिश्रण का इस्तेमाल टॉयलेट के फर्श को साफ करने के लिए भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Sanitary Pads और इन चीजों को अक्सर कर देती हैं फ्लश तो बचें
बोराक्स सॉल्यूशन
इस होममेड टॉयलेट क्लीनर को बनाने के लिए तीन चौथाई कप बोराक्स पाउडर लेकर उसमें कुछ बूंदे लेमन एसेंशियल ऑयल, एक कप व्हाइट विनेगर और कुछ बूंदे लैवेंडर ऑयल की मिक्स करें। अब टॉयलेट को मोटे ब्रश से स्क्रब करें और उसके ऊपर पूरा घोल स्प्रे करें। इसे रात भर छोड़ दें और अगली सुबह धो लें। इस तरह आप बेहद आसानी से टॉयलेट को क्लीन कर सकती हैं।अपनी 102 साल की सास के लिए टॉयलेट बनावाने के लिए इस महिला ने बेची 6 बकरियां
तो अब टॉयलेट क्लीनर खरीदने के लिए आपको बाजार जाने की जरूरत नहीं है। आप घर पर ही मौजूद इन चीजों को बतौर टॉयलेट क्लीनर इस्तेमाल करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हमारी वेबसाइट हरजिन्दगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों