महिलाओं की एक बड़ी समस्या आजकल साफ वॉशरूम मिलना भी है। जहां भी जाएं इतनी गंदगी होती है कि उस वॉशरूम को इस्तेमाल करने का मन ही नहीं करता। ऐसा ट्रैवल करते समय तो बहुत ज्यादा होता है। महिलाओं की ट्रैवलिंग के समय उन्हें और भी ज्यादा दिक्कत होती है क्योंकि टूरिस्ट वाली जगहों पर तो बिलकुल भी सफाई नहीं होती। इतना ही नहीं कई बार तो वॉशरूम इस्तेमाल करना एक बड़ी दुविधा हो जाती है जब टॉयलेट सीट को छुए बिना ही अपना काम पूरा करना होता है। या कई बार तो घंटों तक इंतज़ार करना होता है ताकि कोई सुरक्षित स्थान मिल सके।
ऐसे पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने से कई महिलाओं को यूरीन इन्फेक्शन की समस्या भी हो जाती है। ऐसे में मेरे जैसे ट्रैवलर के लिए भी ये समस्या थी। ऐसे में मैंने Pee Safe Toilet Spray के बारे में सुना और इसको इस्तेमाल करने के बारे में सोचा। ये स्प्रे आप टॉयलेट सीट पर डालेंगे तो वो टॉयलेट आपके लिए काफी हद तक सुरक्षित हो जाएगा। इस स्प्रे को इस्तेमाल करने के बाद मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा ये जानने से पहले जान लीजिए कि इसे लेकर कंपनी क्या दावा करती है।
इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों गहनों की जगह इस पाकिस्तानी दुल्हन ने पहने टमाटर?
इसकी 75ml बॉटल की कीमत 180 रुपए है। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक कर सकती हैं। अगर चाहें तो आप इस बॉटल के तीन पैक ले सकती हैं एक साथ ये थोड़ा डिस्काउंट दाम में मिल जाएगी। 340 रुपए की कीमत में तीन बॉटल खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
इस प्रोडक्ट की पैकेजिंग काफी सिम्पल है। इसमें कोई बहुत ज्यादा शो बाज़ी नहीं सीधे पॉलीरैप में लिपटी हुई बॉटल आपके सामने आती है। इस प्लास्टिक को हटाएं और इसे इस्तेमाल करें। ये स्प्रे सीधे टॉयलेट सीट पर छिड़क कर अगर आप 10 सेकंड तक इंतज़ार करेंगी तो आपको मिलेगा एक खुशबूदार और कीटाणु से फ्री टॉयलेट।
75Ml प्रोडक्ट की कीमत 180 रुपए है और ये रोज़ इस्तेमाल करने पर ज्यादा चलेगा भी नहीं। इसलिए ये थोड़ा महंगा साबित हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- HZ Tried & Tested: Dove Regenerative And Repair Shampoo का रिव्यू और कीमत
क्योंकि मैं ट्रैवल बहुत ज्यादा करती हूं जिसमें सोलो ट्रैवल भी शामिल है इसलिए उस दौरान बीमार पड़ने का रिस्क नहीं ले सकती। इसके साथ ही रोज़ाना शॉपिंग मॉल और ऑफिस का टॉयलेट भी कई लोग इस्तेमाल करते हैं और उनके साफ होने की कोई गारंटी नहीं होती। ऐसे में अगर आप देखें तो महिलाओं की जरूरत बन जाता है ये स्प्रे। इस स्प्रे की मदद से आप किसी भी टॉयलेट सीट को साफ कर सकती हैं। अब देखिए बैक्टीरिया काउंट का पता तो मैं नहीं लगा सकती, लेकिन इतना जरूर कह सकती हूं कि जबसे इसे इस्तेमाल कर रही हूं यूरीन इन्फेक्शन से बची हुई हूं।
मुझे किसी भी तरह से यूरीन इन्फेक्शन नहीं हो रहा है और ऐसे में ये प्रोडक्ट काफी अच्छा साबित हो सकता है। इसकी खुशबू मुझे अच्छी लगी और रोज़ाना इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। कम से कम ट्रैवल करते वक्त सावधानी रखनी चाहिए और उस समय के लिए तो ये काफी अच्छा ऑप्शन है।
5/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।