HZ Tried & Tested: Dove Regenerative And Repair Shampoo का रिव्यू और कीमत

अगर आपके बाल भी मेरी तरह काफी ड्राई और डैमेज हैं और आप डव का नया शैम्पू इस्तेमाल करना चाहती हैं तो पहले पढ़ें मेरा रिव्यू। 

dove rejuvenated volume shampoo ml

सर्दियां आ गई हैं और प्रदूषण भी बढ़ गया है। इतना ही नहीं हमारे लिए हेयर ड्रायर आदि का इस्तेमाल भी बढ़ गया है। अगर आपके बाल भी जरूरत से ज्यादा ड्राई हो रहे हैं या फिर ज्यादा डैमेज हैं तो डव का एक नया शैम्पू आया है जिसे आप ट्राई कर सकती हैं। Dove regenerative and repair shampoo नया है और इसे इस्तेमाल करने से पहले मैं थोड़ा हिचकिचा रही थी कि कहीं ये मेरे बालों को और ज्यादा नुकसान न पहुंचाए। मेरे बाल ऊपर से ऑयली हैं और नीचे से काफी ड्राई इसलिए हमेशा मॉइश्चराइजिंग शैम्पू का इस्तेमाल करना होता है। ऐसे में डव का ये शैम्पू मैंने ट्राई किया और अब इसे इस्तेमाल करते हुए तीन हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं। तो अब मैं आपको अपने एक्सपीरियंस के बारे में बता सकती हूं। मेरा रिव्यू पढ़ने से पहले जान लें कि कंपनी इसे लेकर क्या दावा करती है।

दावे (claims)-

  • ये डैमेज बालों को ठीक करता है
  • बालों को सॉफ्ट और शाइनी रखता है
  • इसमें Red Algae complex का इस्तेमाल किया गया है
  • 100% रिजल्ट मिलता है
  • बालों को और ज्यादा डैमेज होने से बचाता है

dove oxygen moisture shampoo review

इसे जरूर पढ़ें- Personal Experience: परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग करवाने पर ऐसा रहा एक्सपीरियंस, 1 साल से फॉलो कर रही हूं ये हेयर केयर रूटीन

कीमत (Price)-

वैसे तो ये शैम्पू 240ml के ट्यूब में 260 रुपए की कीमत में आता है, लेकिन एक खास डील के चलते ये आपको 156 रुपए में भी मिल सकता है। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

अगर आप चाहती हैं कि इसके साथ हेयर कंडीशनर भी खरीदा जाए ताकि बालों पर और ज्यादा असर हो तो 356 रुपए की कीमत में दोनों ही चीज़ें आपको मिल जाएंगे। इन्हें खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

dove regenerative repair

पैकेजिंग (Packaging)-

ये शैम्पू लंबी ट्यूब में आता है जिसका रंग व्हाइट और रेड है। ये देखने में तो काफी हैंडी लगता है और ऐसा लगता है कि इसे कहीं भी पैक कर ले जा सकते हैं, लेकिन ऐसा है नहीं। अगर आप इसके साथ ट्रैवल करने के बारे में सोचेंगी तो हो सकता है ये लीक होने लगे। कंडीशनर थोड़ा थिक है इसलिए उसे फिर भी बैग में पैक कर सकती हैं, लेकिन शैम्पू तो इतना थिक नहीं है। तो यहां पैकेजिंग के मामले में नंबर कटते हैं।

फायदे (Pros)-

  • बालों को सॉफ्ट बनाता है
  • बाल काफी अच्छे से साफ होते हैं
  • इस्तेमाल करना आसान है
  • बहुत ज्यादा शैम्पू नहीं लगेगा भले ही आपने ऑयल लगाया हो

dove volume boost shampoo review

नुकसान (Cons)-

  • हेयर फॉल पर कोई असर नहीं है
  • ट्रैवल करते वक्त इसे नहीं ले जा सकते
  • छोटा ट्रायल पैक नहीं आता है
  • बिना कंडीशनर के बाल सिल्की नहीं लगेंगे

इसे जरूर पढ़ें- HZ Tried & Tested: TONI&GUY Heat Protection Hair Mist का रिव्यू और कीमत

मेरा एक्सपीरियंस (My Experience)-

वैसे तो डव शैम्पू को लेकर कुछ ज्यादा अच्छा एक्सपीरियंस मेरा नहीं रहा है, लेकिन फिर भी ये वाला डीसेंट है। हेयर फॉल की समस्या है तो ये इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे कोई असर नहीं होगा। इसे हेयर फॉल रोकने वाला शैम्पू कहा भी नहीं जाता है। कंपनी सिर्फ बालों का डैमेज ठीक करने की बात करती है। हालांकि, तीन हफ्ते के इस्तेमाल के बाद भी मुझे ऐसा नहीं लगा कि इससे बालों का डैमेज कम हो रहा है। ये ठीक-ठाक शैम्पू है लेकिन इतना अच्छा नहीं कि हर मामले में सही कहा जाए।

इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि बाल सॉफ्ट महसूस होते हैं। इतना ही नहीं इससे बालों की सफाई भी अच्छे से होती है, लेकिन उसके अलावा कुछ नहीं। उसके अलावा बालों से जुड़ी कई समस्याओं पर ये बेअसर साबित होता है। मेरा मानना है कि इससे बेहतर शैम्पू मार्केट में उपलब्ध हैं। बालों की देखभाल करने वाले शैम्पू ज्यादा बेहतर साबित होंगे। आप उन्हें इस्तेमाल करें।

रेटिंग (Rating)-

2.5/5

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP