आज के समय में घने और मजबूत बाल होना सबसे ज्यादा चैलेंजिंग है। अनियमित खानपान, लाइफस्टाइल की गड़बड़ियां, बढ़ते स्ट्रेस और प्रदूषण के कारण हेयर फॉल की समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसके लिए महिलाएं कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमाती हैं, महंगे हेयर स्पा लेती हैं और कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल भी करती हैं। लेकिन कई बार बहुत उपाय करने के बावजूद बालों का झड़ना कम नहीं होता और परेशानी जस की तस बनी रहती है। अगर आप भी ऐसी ही स्थिति का सामना कर रही हैं तो परेशान ना हों। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं हेयर फॉल रोकने के लिए आजमाया हुआ नुस्खा, जिससे एक महीने के अंदर हेयर फॉल कम हो जाएगी। दरअसल यह एक ऐसा हेयर पैक है, जिसमें कुदरती तत्वों का इस्तेमाल होता है, जो बालों को भीतर से पोषण देता है। तो आइए जानते हैं आसानी से घर पर तैयार हो जाने वाले इस हेयर पैक के बारे में-
अगर बाल लगातार झड़ रहे हैं तो आप ये दादी मां का आजमाया हुआ नुस्खा अपना सकती हैं। इसके लिए आप जैतून के तेल, शहद और दालचीनी को मिलाकर इसका हेयर पैक तैयार कर सकती हैं। ये तीनों तत्व बालों को कुदरती पोषण देते हैं और भीतर से मजबूत बनाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: बालों को असमय सफ़ेद होने से बचा सकते हैं ये घरेलू नुस्खे
इन तत्वों से बना हेयर पैक बालों की तमाम समस्याओं जैसे कि हेयर फॉल, डेंड्रफ, फ्रिजी हेयर और ड्राई स्केल्प आदि से प्रभावी तरीके से छुटकारा दिला देता है। इस हेयर पैक के नियमित इस्तेमाल से हेयर फॉल रोकने में मदद मिलती है। साथ ही बाल भी सॉफ्ट और सिल्की नजर आते हैं।
जैतून के तेल, शहद और दालचीनी का हेयर पैक बनाने की विधि:यह हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले चार बड़े चम्मच जैतून के तेल को हल्का गरम कर लें। अब इस तेल में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर हेयर पैक तैयार कर लें। इस पैक को बालों में 15 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद बालों को शावर कैप से ढंक लें, ताकि बालों को भीतर तक पोषण दिया जा सके। इसके बाद बालों को पानी से धो लें। फिर बालों को शैंपू करें और कंडिशनर लगा लें।
इसे भी पढ़ें:मेकअप ब्रश की सफाई के लिए आप भी फॉलो कर सकती हैं ये टिप्स एंड हैक्स
इस हेयर पैक को बालों में लगाने के साथ-साथ अगर आप कुछ सामान्य चीजों का ध्यान रखें और बालों को नुकसान पहुंचाने वाली गलतियों से बचें।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। साथ ही आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें व इसी तरह के ब्यूटी टिप्स जानने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।