मेकअप ब्रश ब्यूटी किट में रखी जाने वाली ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल लगभग हर दिन किया जाता है। लेकिन, जहां एक ओर इन्हें सही तरह से अप्लाई करना आना चाहिए, उतना ही जरूरी है कि आप इसकी साफ-सफाई पर भी ध्यान दें। अगर मेकअप ब्रश को समय-समय पर क्लीन न किया जाए तो इससे आपके मेकअप का लुक ख़राब भी हो सकता है। साथ ही इसके कारण आपकी स्किन को भी नुकसान भी पहुंच सकता है। सही तरह से इसकी सफाई न करने के कारण मेकअप ब्रश में धूल, गंदगी, ऑइल व बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं।
वहीं कुछ महिलाएं ऐसा भी मानती हैं कि मेकअप ब्रश को बार-बार क्लीन करने से उसके बाल झड़ जाते हैं और ब्रश खराब हो जाते हैं। लेकिन अगर आप ब्रश को सही तरह से क्लीन करती हैं तो इससे ब्रश के ब्रिसल्स को बहुत अधिक नुकसान नहीं पहुंचता है, तो चलिए जानते हैं मेकअप ब्रश को साफ करने के महत्व के बारे में-
इसे भी पढ़ें:Monsoon Hair Care Tips: मानसून में झड़ते बालों के लिए वरदान है जावेद हबीब के ये 5 टिप्स
मेकअप ब्रश को ठीक तरह से साफ न करने का एक सबसे बड़ा नुकसान यह हो सकता है कि इससे मेकअप करते समय मनचाहा लुक नहीं मिलता। जब आपका मेकअप ब्रश साफ नहीं होता तो उस पर पहले से ही मेकअप प्रॉडक्ट लगा हुआ होता है। ऐसे में जब आप नया कलर लेती हैं तो उसका क्लीन लुक नहीं आता। इससे आपके कलर का शेड तो बदलता है ही, साथ ही मेकअप में भी क्लीन लुक नहीं आता।
जो महिलाएं अपने मेकअप ब्रश को समय-समय पर साफ नहीं करतीं, उनके मेकअप ब्रशेस पर बैक्टीरिया बढ़ने भी लगते हैं। जब उन ब्रशेस का इस्तेमाल स्किन पर किया जाता है तो वह बैक्टीरिया स्किन पर भी फैल सकते हैं। साथ ही मेकअप ब्रश के कारण यह बैक्टीरिया अन्य मेकअप प्रॉडक्ट में भी जा सकतेहैं। इन बैक्टीरिया के कारण स्किन पर रैशेस और एक्ने की समस्या भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें:सालों-साल चलेंगे मेकअप टूल अगर रखेंगी उन्हें क्लीन
आपको शायद जानकर हैरानी हो लेकिनमेकअप ब्रश की क्लीनिंग के जरिए आप काफी हद तक अपने पैसे भी बचा सकती हैं। जी हां, जब आप अपने मेकअपब्रश की सही तरह से केयर करती हैं तो वह लंबे समय तक आपका साथ देते सकते हैं। इस तरह आपको बार-बार मेकअप ब्रश खरीदने में पैसे खर्च नहीं करने पड़ते होंगे।
मेकअप ब्रश को क्लीन करना काफी आसान है। इसके लिए आप पहले एक सॉफ्ट टॉवल की मदद से ब्रश पर लगा प्रॉडक्ट साफ करना चाहिए। एक कटोरे में दो तिहाई पानी और एक तिहाई विनेगर डालें और कुछ देर के लिए इसमें ब्रश भिगोएं। अब आप ब्रश को निकालें और साफ पानी की मदद से उसे क्लीन करें। इसके बाद आप ब्रश को कुछ देर सूखने दें। मेकअप ब्रश को क्लीन करना उतना ही मुश्किल नहीं है, बस क्लीनिंग के दौरान आप इस बात का ध्यान रखें कि आप इसे हल्के हाथों से करें। ब्रश को ज्यादा मोड़ने से उसके ब्रिसल्स खराब हो सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।