850 की रेंज में बालों को सिल्‍की और शाइनी बनाने वाले ये बेहतरीन हेयर प्रोडक्‍ट्स आजमाइए

आज हम आपके लिए ऐसे शैंपू और कंडीशनर की लिस्‍ट लेकर आए है जिससे ना केवल आपको अपने लिए शैंपू ढूढने में हेल्‍प मिलेगी, बल्कि आप अपनी जेब के हिसाब से इसे आसानी से खरीद भी पाएगी।

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-05-31, 18:26 IST
shampoo and conditioner card ()

क्‍या लंबे बाल पाने की उम्‍मीद कर-करके आप थक गई हैं? लेकिन बाल वैसे के वैसे ही हैं।
और क्‍या आप एक ऐसे शैंपू की तलाश में हैं? जो ना केवल बालों की ग्रोथ दें बल्कि आपके बालों को शाइनी और हेल्‍दी भी बनाता हो।
तो आज हम आपके लिए ऐसे शैंपू और कंडीशनर की लिस्‍ट लेकर आए है जिससे ना केवल आपको अपने शैंपू को ढूढने में हेल्‍प मिलेगी, बल्कि आप अपने जेब के हिसाब से इसे आसानी से ले भी पाएगी। आइए 850 रूपये के अंदर मिलने वाले कुछ शैंपू और कंडीशनर के बारे में जानते हैं।

L'Oréal Paris Total Repair 5 Restoring शैंपू, 850 रुपये
shampoo and conditioner card ()

यह प्रोडक्‍ट बालों के लिए सबसे अच्‍छा माना जाता है। अगर आपके बाल ड्राई और डैमेज है तो यह आपके लिए सबसे अच्‍छा शैंपू है। एक बार इस शैंपू से अपने बालों को धोने के बाद ही आपको अपने बाल सॉफ्ट लगने लगेंगे और बाल सुखाने के बाद तो और भी ज्‍यादा शाइनी लगने लगते है।

Herbal Essence Hello हाइड्रेशन शैंपू और कंडीशनर, 660 रुपये
shampoo and conditioner card ()

अगर आपके बाल ड्राई हैं तो यह जोड़ी या शैंपू और कंडीशनर अद्भुत तरीके से काम करती है। इसमें कोकोनेट मिल्‍क और ऑर्किड अर्क होता है जो हाइड्रेशन देने के लिए ही है और विश्वास करें, यह बेहद किफायती है और केवल एक बार धोने के बाद आपके बालों को शाइनी बना देगा। साथ ही इसमें से आने वाली खुशबू आपको बहुत अच्‍छी लगेगी।

Dove Colour Rescue शैंपू, 120 रुपये
shampoo and conditioner card ()

डव शैंपू कलर बालों के लिए विशेष रूप से तैयार किया जाता है। लेकिन सबसे अच्‍छी बात यह हैं कि इसमें माइक्रो मॉश्‍चराजर सीरम होता है जो कलर से होने वाले नुकसान से बालों को रिपेयर करता है। यह फाइबर एक्टिवेस से भी जुड़ा है जो बालों की गहराई से बदलने, कलर को लॉक करने और इसे लंबे समय तक बनाये रखने में हेल्‍प करता है।

Read more: कम बजट के ये परफ्यूम दिनभर आपको रखेंगे फ्रैश

Bblunt Full On Volume कंडीशनर, 400 रुपये
shampoo and conditioner card ()

यह विशेष रूप से फाइन हेयर के लिए डिजाइन किया गया है, बालों के घनेपन को कम किए बिना यह कंडीशनर आपके बालों को मॉइश्‍चराइज करता है। जबकि अन्‍य बालों को कंडीशनर करने पर बाल पतले लगने लगते है। साथ ही इसमें प्रोविटामिन बी 5 और ग्लिसरीन आपके बालों को नई जान देते है और आपके बाल बाउंसी और वैल्‍यूम वाले लगते हैं।

Matrix Total Results Curl Boucles शैंपू, 510 रुपये
shampoo and conditioner card ()

इस कंडीशनर में जोजोबा ऑयल होता है जो कर्ल को कम करने में हेल्‍प करता है। यह वेवी हेयर को मॉश्‍चराइज करता है और फ्रिजी हेयर को कंट्रोल करने में हेल्‍प करता है और कर्ल को डिफाइन, स्‍पोर्ट और कर्ल स्‍ट्रैंड में स्‍ट्रेंथ लाता है। समय के साथ यह और बेहतर तरीके से काम करता है।

Read more: ये अफोर्डेबल लिप स्टिक्स होठों पर लगाइए, पार्टी की शान बन जाइए

Tresemmé 24 Hour Body Salon शैंपू और कंडीशनर, 850 रुपये
shampoo and conditioner card ()

जब आप साफ सुथरा और ताजगी वाला अहसास चाहती हैं और बालों के नेचुरल ऑयल को भी नहीं खोनी चाहती है तो आपके लिए यह दोनों या शैंपू और कंडीशनर बहुत अच्‍छा साबित हो सकता है। शैंपू से धोने पर, एक ही बार में स्‍कैल्‍प साफ हो जाता है और कंडीशनर आपके बालों के घनेपन को कम किये बिना सिल्‍की बना देता है।
तो देर किस बात कि इनमें से अपने बालों और पैसों के हिसाब से आप कोई भी शैंपू और कंडीशनर चुन सकती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP