गर्मी के मोसम में हर किसी के शरीर से पसीना निकलता है। खासतौर पर जो महिलाएं ज्यादातर रसोई के काम में व्यस्त रहती हैं या फिर जिन्हें बहुत ज्यादा धूप में बाहर निकलना पड़ता है, उनके पसीना बहुत ज्यादा निकलता है। ऐसे में महिलाएं टेलकम पाउडर और डियोड्रेंट का इस्तेमाल करती हैं, जिसकी खुशबू 15 से 30 मिनट में ही गायब हो जाती। वहीं कुछ महिलाएं पर्फ्यूम का भी यूज करती हैं मगर परफ्यूम खरीदते वक्त वे न तो उनके ब्राडं पर ध्यान देती हैं न उनकी क्वलिटी पर। कुछ महिलाएं पर्फ्यूम को महंग प्रोडक्ट समझ कर कभी यूज ही नहीं करतीं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही ब्रांडेड परफ्यूम के बारे में बताएंगे जो आपको पूरे दिन फ्रैश रखेंगे और आपके बजट में भी होंगे।
Marks & Spencer Rosie for Autograph
ब्रिटिश मॉडल एवं एक्ट्रेस रोजी हनटिंगटन द्वरा क्रिएट किया गया यह परफ्यूम पीयर और ब्लैककरेंट जैसे फ्रूट्स से तैयार किया गया है। अगर बेस नोट (लगाते ही जो स्मेल आती है) की बात की जाए तो, इसमें से चंदन, मोस और मस्क की मिली जुली स्मेल आती हैं वहीं इसके हार्टनोट (परफ्यूम लगाने के कुछ घंटों बाद, जो स्मेल सबसे ज्यादा देर तक बनी रहती है।) में गुलाब, चमेली और लिली जैसी फूलों की महक आती हैं। यह महक बेहद रोमांटिक होती है। इसका एक स्प्रे गले और हाथ की कलाइ पर करने से ही आप दिनभर महती रहेंगी। बाजार में इसकी 75 एमएल की बॉटल 2499 की आती है।
Salvatore Ferragamo
यह एक इटालियन फैशन ब्रांड है जो अपने लेदर आइटम्स के लिए विश्व भर में फेमस है मगर यह ब्रांड महिलाओं के लिए परफ्यूम्स भी क्रिएट करता है। इसका Incanto Bloom IB Eau De Toilette परफ्यूम खासतौर पर महिलाओं के लिए ही है। यह परफ्यूम मिड लाइफ का होता है और इसकी स्मेल 2 से 3 घंटे ही रहती है मगर जब तक यह परफ्यूम महकता है तब तक आप पूरी तरह से तरोताजा महसूस करती हैं। इसके बेस नोट में मस्क और कैशमेरी वुड की स्मेल आती है वहीं हार्ट नोट में चंपका, टी रोज और रसबेरी जैसी सुगंध आती है और टॉप नोट में फ्रीसिया और ग्रेपफ्रूट की स्मेल आती है। बाजार में इस परफ्यूम की 50 एमएल की बॉटल 2600 की आती है।
YVES ROCHER Quelques Notes D'Amour
यह एक फ्रेंच ब्यूटी ब्रांड है। महिलाओं के लिए इस ब्रांड ने कई परफ्यूम क्रिएट किए हैं मगर Quelques Notes D'Amour बेहद खास है। इसकी टॉप नोट स्मेल में गुलाबों और हनी की मिलीजुली सुगंध आती है वहीं हार्ट नोट में वनीला और स्पाइसेस की स्मेल होती हैं और इसकी बेस नोट स्मेल Guaiac wood की तरह है। इस परफ्यूम की खास बात है कि यह काफी देर तक महकता है। इसका इस्तेमाल बॉडी के किसी भी हिस्से पर किया जा सकता है। इसकी 50 एमएल की बॉटल 1932 रुपए की आती है।
GUESS Girl Eau De Toilette Perfume
GUESS ब्रांड भारत में काफी फेमस है। यह एक फैशन ब्रांड है कॉस्मेटिक से लेकर इसकी एक्सेसरीज और आउटफिट भी आते हैं। मगर इसके परफ्यूम भी बेहद खास होते हैं। GUESS का Girl Eau De Toilette Perfume भी बहुत अच्छी सुगंध वाला है। इसकी टॉप नोट स्मेल शैंपेन रोज और फॉरेस्ट फ्रूट की मिक्सचर है और मिडिल नोट में पिंक पियोनी, अरेबियन जैसमिन जैसी होती है। वहीं बेस नोट स्मेल मस्क और ऑस्ट्रेलियन सैंडलवुड की तरह होती है। बाजार में इसकी 100 एमएल की बॉटल 1830 रुपए की है।
United Colors of Benetton Eau De Toilette
इस परफ्यूम की स्मेल 3 से 4 घंटे तक बनी रहती है। इसकी टॉप नोट स्मेल बर्गमोट और पैशन फ्रूट जैसी है। वहीं हार्ट नोट स्मेल ओरेंज, रोज और जैसमिन के फूलों जैसी है। इस परफ्यूम की बेस नोट स्मेल वनीला और मस्क की तरह है। बाजार में इसकी 80 एमएल की बॉटल 1748 की आती है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों