गर्मी में बालों को खुले रखना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में जब किसी के ऑयली स्कैल्प होते हैं तो उनके लिए तो गर्मी में बालों को सुंदर रखने में ही मुश्किल हो जाती है। क्योंकि बालों को चोटी बनाकर भी सुंदर दिखाया जा सकता है। लेकिन ऑयली बालों को कैसे सुंदर दिखाया जाए?
दरअसल जिन महिलाओं के स्कैल्प ऑयली होते हैं उनके बाल गर्मी में धोने के तीन-चार घंटे बाद फिर से ऑयली हो जाते हैं। ऐसा स्कैल्प से बालों में तेल हो चले जाने की वजह से होता है। ब्यूटी एक्सपर्ट आमना वहाब कहती हैं कि कई लोगों के सिर में नैचुरल ऑयल होता है जो गर्मी में पसीने से मिलकर बालों में आ जाते हैं। इसकी वजह से बाल जल्दी गंदे हो जाते हैं और बालों के झड़ने की समस्या होती है।
क्या किया जाए फिर?
आमना कहती हैं कि ऐसी स्थिति में बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स पर विश्वास करने के बजाय घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि ये नैचुरल ऑयल है जिसे नैचुरल तरीके से निकालना ही आसान होता है। तो बालों के नैचुरल ऑयल को खत्म करने के लिए इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें-
एलोवेरा जेल
स्कैल्प से तेल निकलाने के लिए एलोवेरा जेल बेस्ट उपाय है। इसे आप घर में आसानी से लगा भी सकती हैं। स्कैल्प से तेल निकालने के लिए ऐलोवेरा का गूदा निकाल कर उसे मसल कर अपने बालों की त्वचा में लगाएं। इससे जड़ों में मजबूती आएगी और बाल जल्दी से ऑइली भी नहीं होगें।
मेहंदी
बालों के लिए मेहंदी बहुत ही अच्छा उपाय है। ये गर्मी में आपके बालों के तेल को जड़ से निकालता तो है ही साथ में आपके बालों को सिल्की भी बनाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल आप बालों का रंग बदलने के कारण भी कर सकते हैं।
स्कैल्प से ऑयल निकालने के लिए महीने में 2 बार बालों में मेहंदी लगाएं। हिना रूखी होती है जो बालों से सारा तेल सोख कर बालों को कोमल और सुंदर बनाएगी।
अंडा
अगर आपके बाल बहुत अधिक ऑयली हो जाते हैं तो अंडे के व्हाइट वाले हिस्से का इस्तेमाल करें। अंडा बालों को ड्राय करता है। बालों में से तेल निकालने के लिए अंडे को फोड़ कर उसके व्हाइट वाले हिस्से में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाएं और सिर पर लगा लें। इसे गीले बालों में लगाएं और फिर तीस मिनट बाद बालों को वॉश कर लें। इससे बाल ऑयली नहीं होंगे।
नारियल दूध
सिर के स्कैल्प का ऑयल आप नारियल दूध के द्वारा भी निकाल सकते हैं। इसके लिए मार्केट से ताजा नारियल लें और उसमें से उसके गूदे को मैस कर दूध निकालें। फिर इस दूध को कॉटन की मदद से या हाथों की मदद से स्कैल्प में लगाएं। ताजा दूध सिर की त्वचा में जमे तेल को साफ कर देगा।
टी ट्री ऑइल
बालों में से तेल निकालने के लिए रेगयुलर तौर पर स्कैल्प में टी ट्री ऑयल लगाएं। आप टी ट्री ऑयल को या तो हेयर मास्क में डाल कर प्रयोग कर सकती हैं या फिर उसकी कुछ बूंदो को अपने शैंपू मे डाल कर सिर धुल सकती हैं। इससे बाल कोमल बन जाएंगे और ऑयली नहीं होंगे।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों