हेयर स्ट्रेटनिंग और खास तौर पर परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग को लेकर कई लोगों के मन में डर होता है। इसलिए कह सकती हूं क्योंकि मेरे मन में भी रहा है। हेयर स्ट्रेटनिंग से बाल खराब हो जाएंगे। जब नए बाल आएंगे तो भी खराब आएंगे। वगैराह-वगैराह। इसलिए हेयर स्ट्रेटनिंग को लेकर किसी ऐसे इंसान की बात पर यकीन करना सही है जिसने खुद ये करवा रखी हो। इसी बात पर बैंक में काम करने वाली अवनि राय ने अपना एक्सपीरियंस Herzindagi.com पर शेयर किया।
अवनि राय ने हेयर स्ट्रेटनिंग साल भर पहले करवाई थी और उनका एक्सपीरियंस कई लोगों के काम आ सकता है। अवनि के मुताबिक उनका खास हेयर केयर रूटीन काम आया जिससे उनकी स्ट्रेटनिंग के बाद भी उनके बाल खराब नहीं हुए। जानिए उनके हेयर केयर रूटीन के बारे में -
हेयर स्ट्रेटनिंग करवाते समय ध्यान रखीं ये बातें-
अवनि बताती हैं कि, 'मैंने इन बातों का ध्यान रखा कि किस जगह से हेयर स्ट्रेटनिंग होने जा रही है साथ ही इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि आप कैसे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर रही हैं। बालों को लेकर सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। उन्होंने जिस हेयर स्टूडियो से ये करवाया था तो साफ कह दिया था कि बिना अमोनिया वाले प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करने हैं।'
इसे जरूर पढ़ें- HZ Tried & Tested: Nykaa Skin Secrets Black Mud Aloe Vera Sheet Mask का रिव्यू और कीमत
ये बिलकुल सही बात है। कम पैसे के चक्कर में अक्सर लोग हेयरस्ट्रेटनिंग के समय सस्ता पैकेज चुन लेते हैं जो बालों के लिए काफी खतरनाक होता है। इससे बालों को लेकर कई तरह की समस्याएं सामने आ जाती हैं।
स्ट्रेटनिंग में ये होता है बालों के साथ-
स्ट्रेटनिंग का सीधा सा मतलब है बालों की री-स्ट्रक्चरिंग यानी पहले जैसे बाल थे उन्हें कैमिकल और हीट की मदद से अलग शेप में रखना। इससे बालों के फॉलिकल कई बार डैमेज हो जाते हैं। अपने बालों के कर्ल के हिसाब से ही हेयर स्ट्रेटनिंग का फैसला लेना चाहिए। अगर बाल बहुत ज्यादा कर्ली हैं तो उन्हें स्ट्रेट करने को लेकर ज्यादा समस्या होगी और उनके खराब होने की गुंजाइश भी ज्यादा होगी।
ये ध्यान रखना चाहिए कि जितना ज्यादा कैमिकल और जितनी ज्यादा हीट बालों में लगेगी उतनी ही ज्यादा समस्या होगी।
6 महीने तक नहीं लगाया ऑयल-
अवनि बताती हैं कि, 'मैंने हेयर स्ट्रेट करवाने के 6 महीने बाद तक बालों में तेल नहीं लगाया था। इसको लेकर मुझे हेयर एक्सपर्ट ने मना किया था। मुझे जो हेयर केयर रूटीन उस समय बताया गया था मैं वही हेयर केयर रूटीन पिछले एक साल से फॉलो कर रही हूं।'
बालों पर लगाती हूं ये प्रोडक्ट्स-
अवनि बताती हैं, 'बालों पर मैं L'Oreal Professionnel Paris XTenso Care Pro-Keratin शैम्पू लगाती हूं जो खास तौर पर सिर्फ स्ट्रेट करवाए गए बालों के लिए है। इसके साथ ही यही सीरम और मास्क भी। प्रोडक्ट्स को लेकर बिलकुल भी कोताही नहीं बरती है। अगर कोई अलग शैम्पू इस्तेमाल कर लिया जाए तो बालों में रूखापन आ जाता है। ये बहुत जरूरी है कि बालों को स्ट्रेट करवाने के बाद सही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।'
इसे जरूर पढ़ें- HZ Tried & Tested: Bath & Body Works Ultra Shea Cream Hello Beautiful का रिव्यू और कीमत
कभी न करें ये काम-
अवनि बताती हैं कि बालों को गर्म पानी से न धोएं। वो अपने बालों को हमेशा ठंडे पानी से धोती हैं और अलग से हीट नहीं लगाती हैं। ये उनके हेयर केयर रूटीन का हिस्सा है।
इस रूटीन का पालन करने के बाद अवनि के बाल इतने अच्छे हैं और ऐसा लगता है हाल ही में बाल स्ट्रेट करवाए हैं। अगर ऊपर से उनके बाल खराब होना शुरू होंगे तो वो दोबारा उन्हें स्ट्रेट करवाएंगी, लेकिन उनके लिए यही रूटीन फॉलो करेंगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों