पाकिस्तान की हालत इन दिनों ठीक नहीं चल रही है। जहां एक ओर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को मजबूरन छुट्टी पर जाना पड़ा वहीं पाकिस्तान में सब्जियों और खाने-पीने की चीज़ों के दाम आसमान छूने लगे हैं। आलम ये है कि पाकिस्तान को अब ईरान से टमाटर मंगवाने पड़ रहे हैं वो भी खराब क्वालिटी के। जहां एक ओर भारत में भी प्याज की कीमतें 70-80 रुपए किलो और कई शहरों में 100 रुपए किलो तक पहुंच चुकी है वहीं पाकिस्तान में महंगाई ने नया आयाम छू लिया है। वहां टमाटर की कीमत 300 रुपए किलो (पाकिस्तानी रुपए) का आंकड़ा पार कर चुकी है।
जहां ये आलम है महंगाई का कि वहां के लोग पाव भर टमाटर खरीदने से पहले भी सोच रहे हैं वहीं एक पाकिस्तानी दुल्हन ने अनोखा कारनामा कर दिखाया है। आम तौर पर दुल्हन की ज्वेलरी बहुत खास होती है। सोने की ज्वेलरी से लेकर हीरे और रूबी तक अलग-अलग दुल्हनें अपने खास दिन पर खास तरह का श्रृंगार करती हैं वहीं पाकिस्तान की एक दुल्हन ने सोने की जगह टमाटर को गहने पहने।
इसे जरूर पढ़ें- ब्वॉयफ्रेंड रोहमन ने दिया सरप्राइज तो कुछ ऐसा था सुष्मिता सेन का रिएक्शन, इस तरह मनाया अपना जन्मदिन
कुछ आगे कहने से पहले आप एक बार ये वीडियो जरूर देख लें-
Tomato jewellery. In case you thought you've seen everything in life.. pic.twitter.com/O9t6dds8ZO
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) November 18, 2019
इस वीडियो में दुल्हन कह रही है कि, 'सोना महंगा है और अब तो टमाटर और चिलगोज़े भी महंगे हैं इसलिए मैंने टमाटर पहने हैं। दहेज में मैं विश्वास नहीं रखती, लेकिन मेरे घर वालों ने तीन पेटी टमाटर दिए हैं।' वैसे तो ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है और अभी तक कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है।
इस वीडियो को लेकर लोगों ने कई कमेंट्स भी किए हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं।
Dilwale timater le jayenge
— Sinhrann (@sinhrann) November 19, 2019
लोग इस दुल्हन को Z प्लस सिक्योरिटी देने की मांग कर रहे हैं।
There is an urgent need to provide Z Plus Security to this Mohtarma.Mohalle ki to chhoro,Itne Tamataron ko dekh Kahin Poora Shehar hi na attack kar de..
— 🇮🇳 Prabhat Yadav 🇮🇳 (@prabhatkumar76) November 19, 2019
यही नहीं लोग इन्हें पाकिस्तान की सबसे अमीर औरत भी कह रहे हैं।
Pakistan ki सबसे अमीर औरत मिल गए
— लैला 💃 (@HimanshiKunwar1) November 19, 2019
सोशल मीडिया ट्रोलिंग तो अपनी जगह है, लेकिन यकीनन इस बंदे की रिपोर्टिंग और इस दुल्हन के जवाब देखकर लग रहा है कि ये वीडियो मज़ाकिया तौर पर बनाया गया है और इसे सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था पर तंज कसने के लिए बनाया गया है।
इसे जरूर पढ़ें- आखिर कितने दिनों में बिगड़ता है बॉडी का शेप? ऐसे बढ़ता है शरीर का मोटापा
इस दुल्हन ने सुनहरे रंग का शादी का लहंगा पहन रखा है और साथ ही साथ गले का हार, हाथ का ब्रेसलेट, कान के इयररिंग्स और साथ ही साथ मांग टीका भी टमाटर का ही पहन रखा है। इस वीडियो को पाकिस्तानी जर्नलिस्ट नायला इनायत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। अगर ये वीडियो स्पूफ है तब तो फिर भी ठीक है, लेकिन अगर वाकई इस लड़की की शादी ऐसे हुई है तो सोचने वाली बात है कि हामरे पड़ोसी देश का हाल क्या हो गया है।
भारत से टमाटर का एक्सपोर्ट रुकने के बाद अब पाकिस्तान को ईरान की मदद लेनी पड़ रही है। दो मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो से कई सारी बातें सामने आई हैं। पाकिस्तान में आलम ये है कि खराब क्वालिटी के टमाटर भी 180 रुपए किलो बिक रहे हैं (मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार) यहां तक कि चोर भी टमाटर की फसल पर निशाना साध रहे हैं। अब सोच लीजिए कि क्या हाल हो गया है पाकिस्तान का टमाटर की वजह से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों