herzindagi
tomato bride of pakistan

आखिर क्यों गहनों की जगह इस पाकिस्तानी दुल्हन ने पहने टमाटर?

पाकिस्तान में आलम ये है कि एक मोहतरमा को अपनी शादी में गहनों की जगह टमाटर पहनने पड़े। जब उनका इंटरव्यू लिया गया तो चौंकाने वाली बात सामने आई।
Editorial
Updated:- 2019-11-20, 12:39 IST

पाकिस्तान की हालत इन दिनों ठीक नहीं चल रही है। जहां एक ओर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को मजबूरन छुट्टी पर जाना पड़ा वहीं पाकिस्तान में सब्जियों और खाने-पीने की चीज़ों के दाम आसमान छूने लगे हैं। आलम ये है कि पाकिस्तान को अब ईरान से टमाटर मंगवाने पड़ रहे हैं वो भी खराब क्वालिटी के। जहां एक ओर भारत में भी प्याज की कीमतें 70-80 रुपए किलो और कई शहरों में 100 रुपए किलो तक पहुंच चुकी है वहीं पाकिस्तान में महंगाई ने नया आयाम छू लिया है। वहां टमाटर की कीमत 300 रुपए किलो (पाकिस्तानी रुपए) का आंकड़ा पार कर चुकी है।  

जहां ये आलम है महंगाई का कि वहां के लोग पाव भर टमाटर खरीदने से पहले भी सोच रहे हैं वहीं एक पाकिस्तानी दुल्हन ने अनोखा कारनामा कर दिखाया है। आम तौर पर दुल्हन की ज्वेलरी बहुत खास होती है। सोने की ज्वेलरी से लेकर हीरे और रूबी तक अलग-अलग दुल्हनें अपने खास दिन पर खास तरह का श्रृंगार करती हैं वहीं पाकिस्तान की एक दुल्हन ने सोने की जगह टमाटर को गहने पहने। 

इसे जरूर पढ़ें- ब्वॉयफ्रेंड रोहमन ने दिया सरप्राइज तो कुछ ऐसा था सुष्मिता सेन का रिएक्शन, इस तरह मनाया अपना जन्मदिन 

कुछ आगे कहने से पहले आप एक बार ये वीडियो जरूर देख लें- 

 

इस वीडियो में दुल्हन कह रही है कि, 'सोना महंगा है और अब तो टमाटर और चिलगोज़े भी महंगे हैं इसलिए मैंने टमाटर पहने हैं। दहेज में मैं विश्वास नहीं रखती, लेकिन मेरे घर वालों ने तीन पेटी टमाटर दिए हैं।' वैसे तो ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है और अभी तक कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है।  

इस वीडियो को लेकर लोगों ने कई कमेंट्स भी किए हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं। 

 

लोग इस दुल्हन को Z प्लस सिक्योरिटी देने की मांग कर रहे हैं। 

 

यही नहीं लोग इन्हें पाकिस्तान की सबसे अमीर औरत भी कह रहे हैं। 

 

सोशल मीडिया ट्रोलिंग तो अपनी जगह है, लेकिन यकीनन इस बंदे की रिपोर्टिंग और इस दुल्हन के जवाब देखकर लग रहा है कि ये वीडियो मज़ाकिया तौर पर बनाया गया है और इसे सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था पर तंज कसने के लिए बनाया गया है। 

 

इसे जरूर पढ़ें- आखिर कितने दिनों में बिगड़ता है बॉडी का शेप? ऐसे बढ़ता है शरीर का मोटापा

इस दुल्हन ने सुनहरे रंग का शादी का लहंगा पहन रखा है और साथ ही साथ गले का हार, हाथ का ब्रेसलेट, कान के इयररिंग्स और साथ ही साथ मांग टीका भी टमाटर का ही पहन रखा है। इस वीडियो को पाकिस्तानी जर्नलिस्ट नायला इनायत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। अगर ये वीडियो स्पूफ है तब तो फिर भी ठीक है, लेकिन अगर वाकई इस लड़की की शादी ऐसे हुई है तो सोचने वाली बात है कि हामरे पड़ोसी देश का हाल क्या हो गया है।

 

भारत से टमाटर का एक्सपोर्ट रुकने के बाद अब पाकिस्तान को ईरान की मदद लेनी पड़ रही है। दो मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो से कई सारी बातें सामने आई हैं। पाकिस्तान में आलम ये है कि खराब क्वालिटी के टमाटर भी 180 रुपए किलो बिक रहे हैं (मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार) यहां तक कि चोर भी टमाटर की फसल पर निशाना साध रहे हैं। अब सोच लीजिए कि क्या हाल हो गया है पाकिस्तान का टमाटर की वजह से। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।