ब्यूटी क्वीन, बॉलीवुड अभिनेत्री, मिस यूनिवर्स, एक सफल बिजनेसवुमन और एक मां, सुष्मिता सेन को हम लोग कई तरह से जानते और पहचानते हैं, लेकिन इन दिनों वो एक नया किरदार निभा रही हैं। प्रियसी का किरदार और उसमें भी सुष्मिता एकदम फिट बैठ रही हैं। 19 नवंबर को सुष्मिता ने अपना जन्मदिन मनाया और इस मौके पर उनके पार्टनर रोहमन शॉल ने उन्हें बहुत ही खूबसूरत सरप्राइज दिया।
इस सरप्राइज में सुष्मिता की बेटियां रेने और अलीसा सेन भी साथ थीं। हमेशा सुष्मिता की फिटनेस और उनकी खूबसूरती की बात तो होती ही रहती है, लेकिन आज बात करते हैं सुष्मिता सेन की बर्थडे पार्टी की।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुष्मिता ने चार छोटे-छोटे वीडियो डाले हैं जिसमें वो ये दिखा रही हैं कि कितनी खूबसूरती से सुष्मिता सेन का जन्मदिन मनाया गया है। इसके साथ सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा, 'बिलकुल जादुई बर्थडे था, मैंने जो भी कुछ मांगा मुझे सब मिला। शुक्रिया जान रोहमन शॉल इस बर्थडे सरप्राइज के लिए। सभी ने अपना किरदार बहुत अच्छे से निभाया, मुझे इस बात का बिलकुल भी अंदाज़ा नहीं था। यह रहा मैजिकल टेरेस, लाइट, टेंट, बलून, टेस्टी केक और हर जगह बिखरे हुए खत।' इसी के साथ, सुष्मिता ने उन सभी को टैग किया जो उस पार्टी में मौजूद थे। यही नहीं सुष्मिता को सरप्राइज करने उनका कुत्ता भी आया था।
इसे जरूर पढ़ें- Bigg Boss 13: फिर हुई सलमान खान की गर्लफ्रेंड्स की बात, ऐश्वर्या और संगीता के नाम पर ऐसा था उनका रिएक्शन
View this post on Instagram
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का रिश्ता सार्वजनिक है और दोनों में से किसी ने भी इसे लेकर कुछ नहीं छुपाया। अक्सर रोहमन और सुष्मिता छुट्टियां मनाते या एक दूसरे के साथ समय बिताते दिखते हैं। रोहमन और सुष्मिता के साथ-साथ सुष्मिता की दोनों बेटियां भी मौजूद रहती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Personal Experience: 1 महीने तक नारियल पानी पीने से मेरी स्किन, बाल और शरीर पर हुआ ये असर
सुष्मिता सेन के लिए ये सरप्राइज प्लान करने से पहले रोहमन शॉल ने सुष्मिता को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में बधाई दी थी। उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था और साथ ही सुष्मिता की तस्वीर भी शेयर की थी और लिखा था कि जैसे उगता हुआ सूरज दुनिया में प्रकाश लाता है ठीक उसी तरह तुम मेरी जिंदगी में प्रकाश लाती हो। दोनों ही सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स में एक दूसरे की तस्वीरें दिखती रहती हैं।
View this post on Instagram
19 नवंबर 1975 को जन्मी सुष्मिता ने अपनी जिंदगी में सफलता काफी कम समय में ही हासिल कर ली थी। वो 18 साल की उम्र में ही मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी थीं। दरअसल, 1994 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद वो मिस यूनिवर्स के लिए गईं। 1994 के मिस इंडिया कॉम्पटीशन में उन्हें 'फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स' का खिताब मिला था जिसके बाद उन्हें मिस यूनिवर्स के कॉम्पटीशन में जाना था। इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाद सुष्मिता ने कभी पलट कर नहीं देखा।
उनके पिता भारतीय एयरफोर्स का हिस्सा थे और उनकी मां का खुद का दुबई में एक स्टोर था। उनकी मां ज्वेलरी डिजाइनिंग का काम करती थीं। सुष्मिता ने फारुख शेक के शो 'जीना इसी का नाम है' में बताया था कि उन्होंने और कई अन्य लड़कियों ने अपना नाम मिस इंडिया कॉम्पटीशन से वापस ले लिया था क्योंकि उस कॉम्पटीशन में ऐश्वर्या राय भी शामिल थीं और सभी को लग रहा था कि वही जीतेंगी, लेकिन घर पर उन्हें इसके लिए मना किया गया और वो दोबारा कॉम्पटीशन में हिस्सा लेकर मिस यूनिवर्स तक पहुंच गईं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।