herzindagi
sushmita sen fitness diet main

Birthday Special: 43 साल की सुष्मिता सेन अपनी फिटनेस के लिए बार-बार करती हैं ये 3 एक्सरसाइज

सुष्मिता सेन अपनी फिटनेस का बहुत ख्याल रखती हैं और वो लगातार इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। पर दो-तीन एक्सरसाइज ऐसी हैं जिन्हें वो सबसे ज्यादा करती हैं।
Editorial
Updated:- 2019-11-19, 12:06 IST

सुष्मिता सेन बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिनकी उम्र रुकी हुई सी लगती है। 19 नवंबर 1975 को पैदा हुईं सुष्मिता आज 44 साल की हो गई हैं, लेकिन उनकी सीरत से उनकी उम्र का पता ही नहीं चलता। पूर्व मिस यूनिवर्स और फिटनेस एक्सपर्ट सुष्मिता सेन ने अपनी जिंदगी में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। दो बेटियों की मां हैं, वो बिजनेसवुमेन हैं, वो ब्यूटी पेजेंट विनर हैं, वो फिटनेस एक्सपर्ट हैं, वो एक्ट्रेस हैं और इसी के साथ वो बेहद अच्छी इंसान भी हैं। सुष्मिता अपनी जिंदगी और अपने परिवार को लेकर बहुत जागरुक रहती हैं और कुछ भी छुपाने में विश्वास नहीं रखतीं। चाहें उनके ब्वायफ्रेंड रोमिल शॉ की बात हो, उनकी बेटियों की परवरिश की बात हो या उनके खुद के स्टाइल की बात हो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर सब कुछ मिल जाएगा।  

सुष्मिता सेन स्टाइल, क्लास और सुंदरता की मिसाल कही जा सकती हैं। वैसे मैं तो उनकी बहुत बड़ी फैन हूं और उनके हर इंस्टाग्राम वीडियो और फोटो को बहुत गौर से देखती हूं। सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर कई बार अपनी फिटनेस को लेकर बहुत कुछ शेयर किया है। पर कुछ खास एक्सरसाइज वो लगातार करती हैं। इसे हम उनका फिटनेस रूटीन मान सकते हैं। वैसे तो वो कई सारी एक्सरसाइज करती हैं, लेकिन यहां हम उन खास तीन एक्सरसाइज की बात करेंगे जो अक्सर वो शेयर कर चुकी हैं। ये न सिर्फ फैट कम करने की एक्सरसाइज हैं बल्कि इससे बॉडी की फ्लेक्सिबिलिटी भी बढ़ती है।  

इसे जरूर पढ़ें- कहीं इस वजह से तो नहीं हो रहा आपके पैरों में दर्द? वजह कर देगी हैरान 

स्लिप डिस्क के बाद दिया फिटनेस पर बहुत ध्यान-  

सुष्मिता सेन को स्लिप डिस्क हो गया था और उसके बाद उन्होंने काफी वजन बढ़ा लिया था। उन्हें डॉक्टर ने कहा था कि वो जिम एक्सरसाइज ज्यादा न करें। इससे उनका उत्साह खत्म नहीं हुआ बल्कि वो और भी ज्यादा फ्लेक्सिबल हो गईं और जिम्नास्टिक एक्सरसाइज करनी शुरू कर दी। एरियल सिल्क और जिम्नास्टिक रिंग की मदद से काफी कुछ कर लेती हैं।  

sushmita sen children

1. रिंग जिमनास्ट-  

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई बार रिंग जिम्नास्ट के वीडियो शेयर किए हैं। वो अपनी बॉडी पूरी तरह से मोड़ लेती हैं और ये करना आसान बिलकुल नहीं है। इसके लिए शरीर में काफी फ्लेक्सिबिलिटी की जरूरत है। ऐसा करने के लिए सालों का अभ्यास लगता है और इसीलिए सुष्मिता सेन अपनी बेटियों को भी ये सिखा रही हैं। सुष्मिता की बेटियों का वीडियो भी एक बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। 

 

 

 

View this post on Instagram

It’s not enough to have wings, you gotta train them to fly👊 We each desire & await, that ‘moment’, that life defining opportunity, one that will change our lives forever...we don’t always know exactly when & how this ‘moment’ will arrive...but arrive IT WILL👍❤️ And when it does, what finally matters is not the ‘moment’...but just how prepared WE are for it!!👊 #practice #train #prepare every moment for that ‘moment’ 👍💋🤗❤️ #sharing #lifelessons #mydiscipline #gymnasticrings #tuesdaymotivation 😉❤️ I love you guys!!! #duggadugga 💋

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onJul 22, 2019 at 1:42pm PDT

 

क्या फायदे हैं इस एक्सराइज के? 

इस एक्सरसाइज से मसल्स की ताकत बढ़ती है और अपर बॉडी फिटनेस बढ़ती है। इससे आपको एथिलीट्स जैसी फुर्ती मिलेगी और साथ ही ये एक्सरसाइज काफी क्रिएटिव है। हां ये ध्यान रखें कि बिना ट्रेनिंग के ये करने की कोशिश न करें। इससे काफी गहरी चोट भी लग सकती है।  

 

2. कपल एक्सरसाइज- 

पिछले कुछ समय से अपने पार्टनर रोमिल शॉ के साथ भी सुष्मिता कई सारे एक्सरसाइज रूटीन फॉलो कर रही हैं। वो कई बार तस्वीरें और वीडियो शेयर कर चुकी हैं। ऐसे में उन्हें कोई समस्या नहीं होती है। अपने पार्टनर के साथ बिताया गया समय और भी ज्यादा रोचक हो जाता है जब आप उसके साथ वर्कआउट करती हैं तो। 

 

 

 

View this post on Instagram

❤️working out together is bliss!!! Even if I have to lend him my track pants to achieve it!!😉👆😄💋And of course it fits!!! An Angel for my Angel @rohmanshawl 😍💋#strength #stability #discipline #us #noexcuses 👊🔥💪 Love is beautiful!!! #duggadugga I love you guys!!!💃🏻😁

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onMay 26, 2019 at 4:21pm PDT

 

क्या हैं फायदे? 

इससे आपके और आपके पार्टनर दोनों के फिट रहने की गुंजाइश बढ़ जाती है। दोनों एक ही साथ एक्सरसाइज कर सकते हैं। साथ ही, हर कपल एक्सरसाइज से फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ने की उम्मीद भी ज्यादा हो जाती है। ऐसे में जिम्नास्टिक, योगा, जिम कुछ भी किया जा सकता है। यहां तक कि आप साथ में फिटनेस के लिए डांसिंग क्लास भी जा सकते हैं।  

इसे जरूर पढ़ें- Fitness Tips: योग करें और तन और मन को निरोग करें, एक्‍सपर्ट से जानें कैसे  

 

3. किक बॉक्सिंग-

कुछ समय पहले सुष्मिता सेन का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो अपनी बेटी को किक बॉक्सिंग के गुण सिखा रही थीं। ये सुष्मिता के फिटनेस रूटीन का हिस्सा ही लगता है क्योंकि लगातार वो किक बॉक्सिंग से जुड़े वीडियो पोस्ट करती हैं। फिटनेस के लिए ये भी एक बहुत अच्छा तरीका है और इससे शरीर का निचला हिस्सा फिट रहता है। 

 

 

 

View this post on Instagram

#dancing #kicking & engaging Mr. #bobdummy 😄❤️👊 Renee & I feel it out 😉 #gym #dellaresorts #sharing #fun #discipline #togetherness 💋👊love you guys!!!💃🏻 Goooood Morning!!!

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onSep 20, 2018 at 6:52pm PDT

 

क्या हैं फायदे- 

सुष्मिता सेन के लिए तो ये उनके फिटनेस रूटीन का हिस्सा हो सकता है, लेकिन हमारे लिए भी इसके फायदे बहुत होंगी। किक बॉक्सिंग से भी मसल्स ताकतवर बनती हैं और फिटनेस के लिए ये काफी अच्छी होती है। इसे हार्ड कार्डियो एक्सरसाइज की तरह ही मानें। इसके साथ ही इससे सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी हो जाती है। किक बॉक्सिंग से कमर के दर्द और उससे जुड़ी समस्याओं से भी कुछ हद तक आराम मिल सकता है। हालांकि, अगर अभी दर्द हो तो एकदम से ये शुरू न करें पहले आम एक्सरसाइज करके अपनी पीठ और कमर को थोड़ा मजबूत बनाएं और उसके बाद फिर ये शुरू करें। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।