सुष्मिता सेन ने अपनी लाडली के साथ अमेरिका में इस तरह मनाया हॉलीडे

विदेश घूमने के मामले में आप सुष्मिता सेन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं, जिन्होंने अपने हालिया अमेरिकी हॉलीडे में अपनी बेटी आलीसा के साथ खूब मस्ती की।  

 
sushmita sen holiday main

सुष्मिता सेन लंबे अर्से से फिल्मों में भले ही नजर नहीं आ रही हों, लेकिन अपनी फिटनेस और ट्रैवल को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल-फिलहाल में वह अपने बेटी अलीसा के साथ अमेरिका में हॉलीडे पर गई थीं। एनर्जेटेक और पॉजिटिव माइंडसेट वाली सुष्मिता सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं, उन्हें किसी बात को लेकर पछतावा नहीं है।

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onJul 8, 2018 at 11:36pm PDT

मिस यूनिवर्स बनने और फिल्मों में अपनी पहचान बनाने के बावजूद उन्होंने सिंगल रहने का फैसला किया। सुष्मिता अपने बेटियों के साथ खुद को कंप्लीट महसूस करती हैं। एक अर्स से वह ह्यूमेनिटेरियन वर्क्स से जुड़ी हुई हैं। लेकिन काम के बीच वह अपनी बेटियों को क्वालिटी टाइम देना नहीं भूलतीं। उन्हें इस बात का अहसास है कि बच्चियों के साथ वक्त बिताने से वे किस तरह से इमोशनली स्ट्रॉन्ग फील करती हैं। इसीलिए उन्हें जैसे ही वक्त मिला, वह अपने बेटियों के साथ छुट्टियां मनाने अमेरिका चली गईं।

सुष्मिता महिलाओं के सामने क्वीन की कंगना रनौत की तरह उदाहरण पेश कर रही हैं कि वैकेशन कैसा होना चाहिए। आइए उनके वैकेशन के दौरान की कुछ बेहतरीन तस्वीरें से उनके एंजॉयमेंट को महसूस करें।

इस तरह मजा लें जिंदगी का

#metime 💋#sunkissed in #miami #holidaydiary2018 ❤️

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onJul 8, 2018 at 3:45pm PDT

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP