हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया ट्रोल्स और बॉडी शेमिंग की बात की है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने एक नया हैशटैग दिया #BiggerThanThem, ये उनके वजन के लिए नहीं बल्कि ये हैशटैग उनकी सोच के लिए दिया गया है। सोनाक्षी सिन्हा ने इस वीडियो को एक खास मकसद से शेयर किया है। वीडियो शेयर करते समय उन्होंने लिखा, 'मुझे हमेशा मेरे वजन के लिए ट्रोल किया गया। मैंने कभी रिएक्ट करने के बारे में नहीं सोचा क्योंकि मैं हमेशा उनसे बड़ी थी।'
ये वीडियो सोनाक्षी सिन्हा ने Myntra Fashion Superstar को लेकर किया है। उन्होंने लिखा कि इस शो के अगले एपिसोड में उन्होंने कंटेस्टेंट्स से कहा है कि वो सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी बात का खुलासा करें जो उनके दिल के करीब है। वो इन कंटेस्टेंट्स के लिए एक मिसाल बनना चाहती थीं इसलिए उन्होंने बॉडी शेमिंग को लेकर ये वीडियो शेयर किया। हालांकि, सोनाक्षी ने जो कुछ भी इस वीडियो में कहा वो कई महिलाओं के लिए प्रेरणादायक साबित हो सकता है।
वीडियो में ये कहा सोनाक्षी ने-
सोनाक्षी ने इस वीडियो की शुरुआत कुछ कमेंट्स से की जो उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर सुनने को मिलते हैं जैसे, 'Cow on the catwalk', 'Motakshi Sinha', 'Aunty Ji', 'Elephant', 'खुद क्यों नहीं हो जाती खामोश...'
सोनाक्षी ने वीडियो में कहा कि ये सब कमेंट्स और इससे भी काफी ज्यादा उन्हें सिर्फ इसलिए सुनने को मिलते हैं क्योंकि वो कोई ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर देती हैं जो उन्हें लगता है कि सही है।
For years I've been trolled because of my weight. I've never felt the need to react because I always believed i was #BiggerThanThem... pun intended. But on the next episode of @myntrafashionsuperstar I asked the contestants to take to social media to talk about something close to their heart, and I want to lead by example. Is there something you've held back for far too long? Share your #BiggerThanThem story with me and start the conversation! You will not be pushed around because you too are #BiggerThanThem! #MyntraFashionSuperstar #SelfLove #BodyPositive #SayNoToBodyShaming
81.7k Likes, 1,826 Comments - Sonakshi Sinha (@aslisona) on Instagram: "For years I've been trolled because of my weight. I've never felt the need to react because I..."
सोनाक्षी सिन्हा ने वीडियो में कहा कि, 'हम इन्हें ट्रोल्स कहते हैं। इनके पास खुद के लिए काम कम होता है और दूसरों की बातों में दखल देने के लिए काफी समय होता है। वो बोलते हैं और हम सुनते हैं। कभी-कभी हमें गुस्सा आता है, हमें दुख होता है, या हम शांत हो जाते हैं।'
'अब तो हम हंसने लग जाते हैं, मैंने भी सुना। बहुत सुना। मुझे भी काफी खटका, मैंने सोचा कि अब तो मैंने 30 किलो वजन कम कर लिए हैं और अब भी वो इसके बारे में बात कर रहे हैं। फिर लगा कि ये लोग भाढ़ में जाएं। क्योंकि सोनाक्षी सिन्हा यहां एक कारण से हैं। मैंने खुद को बनाया है। और मेरे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है। न ही मेरे कर्व्ज, न ही मेरा वजन और न ही मेरी पहचान। मैं स्केल पर एक नंबर से काफी ज्यादा हूं। #BiggerThanThem'
यहां इस हैशटैग का मतलब था मैं उन ट्रोल्स से सोच में काफी बड़ी हूं। सोनाक्षी सिन्हा ने भी कई बार ट्रोलिंग झेली है। उन्होंने कई बार इसको लेकर जवाब भी दिया है।
पहले भी सोनाक्षी ने दिया है ट्रोल्स को जवाब-
हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति में रामायण को लेकर एक गलत जवाब देने पर सोनाक्षी को काफी ट्रोल किया गया था। उस समय भी सोनाक्षी सिन्हा ने उन्हें भी काफी करारा जवाब दिया था।
Dear jaage hue trolls.I don't even remember the Pythagoras theorem,Merchant of Venice,Periodic Table,Chronology of the Mughal Dynasty,aur kya kya yaad nahi woh bhi yaad nahi. Agar aapke paas koi kaam nahi aur Itna time hai toh please yeh sab pe bhi memes banao na. I love memes 😂
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) September 21, 2019
इसके पहले अरबाज़ खान के चैट शो में एक बार वो कह चुकी हैं कि उन्होंने 30 किलो वजन कम किया और लोगों को फिर भी वो मोटी ही दिखती हैं। लोग ये नहीं देखते कि उन्होंने कितनी मेहनत की है यहां तक आने के लिए।
ये सच है कि लोग ट्रोल करने से पहले ये नहीं सोचते कि आखिर जिन्हें ट्रोल किया जा रहा है उनपर इसका कितना गलत असर होगा। कई बार तो महिलाओं को न सिर्फ मोटापे के लिए बल्कि किसी एक गलत शब्द के लिए भी ट्रोल कर दिया जाता है। ऐसे में सामने वाले के दिमाग में काफी असर पड़ता है। ऐसे ट्रोल्स को कई बार इग्नोर करना सही होता है तो कई बार उनका जवाब देना भी जरूरी होता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों