Kaun Banega Crorepati 11: स्‍कूल में खिचड़ी बनाने वाली महिला बनी दूसरी करोड़पति, सैलरी मात्र 1500 रुपये महीने

इस बार के 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन में भी कई ऐसे लोग आ रहे हैं जो दर्शकों के लिए मिसाल कायम कर रहे है और इसी श्रृंखला इस बार बबिता नाम की एक महिला आई हैं और उन्‍होंने 1 करोड़ रूपये जीते है।

koun banega crorepati  second crorepati female main

एक बार फिर 'कौन बनेगा करोड़पति' शुरू हो चुका है और इस बार भी सभी लोगों को उत्‍साह चरम पर है। यह एक ऐसा शो है जिसमें हर कस्‍बे, हर छोटे से छोटे शहर के लोगों को अपनी किस्‍मत आजमाने और अपने टैलेंट का दिखाने का मौका मिलता है। इस शो में आए ज्‍यादातर प्रतिभागियों के पास उनकी अपनी एक कहानी होती है जो कई तरह के संघर्षों से जुड़ी होती है और सभी को प्रेरित करती है। इस बार के सीजन में भी कई ऐसे लोग आ रहे हैं जो दर्शकों के लिए मिसाल कायम कर रहे है और इसी श्रृंखला इस बार बबिता नाम की एक महिला आई हैं और उन्‍होंने 1 करोड़ रूपये जीते है।

kb  second female babita tade wins  crore rupees inside

इसे जरूर पढ़ें: Shakuntala Devi के किरदार में ये है विद्या बालन का फर्स्ट लुक

कौन बनेगा करोड़पति 11 को अपना पहला करोड़पति बीते हफ्ते मिल गया है, जिसका नाम है सनोज राज है और वो बिहार का रहने वाला है। सनोज किसान परिवार से है और आईएस की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, जल्द ही केबीसी को अपना दूसरा करोड़पति मिलने वाला है, जिनका नाम है बबिता है। सोनी टीवी पर आ रहे प्रचार में उसकी झलकियां दिखाई जा रही है। वहीं, सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें बबिता के करोड़पति बनने के सफर की एक झलक दिखाई गई है। इस हफ्ते यह एपिसोड दिखाया जाएगा।15 साल की उम्र में बेघर, जेब में थे सिर्फ 300 रुपए.. अब चलाती हैं 7.5 करोड़ की कंपनी

दूसरी करोड़पति बनने वाली बबिता के बारे में बता दें कि वो अमरावती की रहने वाली हैं और वो एक स्कूल में खिचड़ी बनाने का काम करती है। उनका जीवन संघर्षों से भरा है, इस बात का अंदाजा उनके एक जवाब से लगाया जा सकता है। दरअसल इस शो के होस्‍ट अमिताभ बच्चन ने जब उनसे उनकी सैलेरी के बारे में पूछा तो उन्‍होंने इस सवाल के जवाब में मुस्कुराते हुए बताया कि उनकी सैलेरी मात्र 1500 रुपये है। यह सुनकर अमिताभ बच्चन को काफी हैरानी हुई। कौन बनेगा करोड़पति में अब तक ऐसे बहुत से लोग आए हैं, जो दूसरों के लिए प्रेरणा हैं। बबिता ने भी ये सिखाया कि चाहे हालात कैसे भी हो, इंसान का जज्बा उसे मजबूत बनाता है।ग्रीन गैंग की महिलाओं ने घरेलू हिंसा के खिलाफ मुहिम छेड़कर कैसे बदली गांव की तस्वीर, जानें

अपने बारे में बताते हुए बबिता कहती है कि वो स्कूल में खिचड़ी बनाने का काम करती है और उनके हाथों की बनाई हुई खिचड़ी बच्चों को बहुत पसंद आती है। सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में बबिता बच्चों के लिए स्कूल में खिचड़ी बनाते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में आगे दिखता है कि अमिताभ हॉट सीट पर बैठीं बबिता के 1 करोड़ जीतने की घोषणा करते हैं।

koun banega crorepati  crorepati female babita tade wins  crore rupees inside

इसे जरूर पढ़ें: Unseen Pictures: नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की ड्रीम वेडिंग की अनदेखी तस्वीरें और रोचक किस्से जानें

आपको बता दें कि बबीता की जीत के साथ ही कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन में दो करोड़पति बन गए हैं।पहली बार 9 महिला खिलाड़ियों को एक साथ मिल सकते हैं पद्म अवॉर्ड, ये रहे वो चेहरे

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP