Shakuntala Devi के किरदार में ये है विद्या बालन का फर्स्ट लुक

शकुंतला देवी के किरदार में विद्या बालन दिख रही हैं बेहद इंप्रेसिव। शॉर्ट हेयर के साथ साड़ी वाले लुक में विद्या बालन का ये दिलचस्प अंदाज देखिए।

shakuntala devi mathematician main

विद्या बालन बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं, जिन्होंने अपने बलबूते फिल्मों को कामयाब बनाया है। भूल-भुलैया, कहानी, डर्टी पिक्चर्स और हाल ही में आई मिशन मंगल में विद्या बालन की एक्टिंग काबिले-तारीफ रही है। विद्या बालन अपने किरदारों के साथ प्रयोग करने में भी माहिर हैं। हर बार एक नए अंदाज में आकर विद्या बालन अपने फैन्स का जोश बढ़ा देती हैं। मिशन मंगल में साइंटिस्ट के रोल में पसंद की गई विद्या बालन अब एक बिल्कुल अनूठे अंदाज में नजर आने वाली हैं और यह लुक है ह्यूमन कंप्यूटर कही जाने वाली शकुंतला देवी का। शकुंतला देवी भारत की ऐसी इंस्पायरिंग महिला रहीं, जिनकी इंटेलिजेंस को देखते हुए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था।

vidya balan as shakuntala devi mathematician inside

इसे जरूर पढ़ें: इस वायरल फनी वीडियो को देखकर आप भी हो जाएंगी हंसी से लोटपोट

शकुंतला देवी के किरदार में Vidya Balan का फर्स्ट लुक

विद्या बालन अब 'शकुंतला देवी' के किरदार में नजर आने वाली हैं, यानी एक ऐसी महिला, जो मैथ्स की बड़ी-बड़ी गणनाएं जबानी कर लेती थीं और मेंटल कैलकुलेटर भी कहा जाता था।

मिशन मंगल में विद्या बालन ने अपनी दमदार अदाकारी से फैन्स को काफी ज्यादा इंप्रेस किया था और इसके बाद दर्शकों को एक बार फिर से उनसे नई उम्मीदें थीं। शायद इसीलिए विद्या बालन ने भारत का नाम रोशन करने वाली इस प्रेरक महिला को रुपहले पर्दे पर सजीव करने के बारे में सोचा।

इसे जरूर पढ़ें: विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादीशुदा जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए लीजिए सीख

अपनी इस फिल्म में विद्या बालन मैथ्स जीनियर की भूमिका में नजर आ रही हैं। विद्या ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस लुक में विद्या बालन साड़ी पहनी हुई हैं और उनके चेहरे पर हमेशा की तरह क्यूट सी स्माइल नजर आ रही है।

3 साल की उम्र में ही पिता ने पहचान लिया था उनका टैलेंट

शकुंतला देवी एक कन्नड़ परिवार में जन्मीं थीं और बचपन से ही वह मैथ्स में काफी तेज थीं। जब वह तीन साल की थीं, तभी उनके पिता को अपनी बेटी के इस टैलेंट का पता चल गया था।दरअसल एक बार शकुंतला देवी अपने पिता के साथ कार्ड्स खेल रही थीं, तब उनके पिता को इसकी झलक मिली। जब शकुंतला एक के बाद एक गेम जीततीं गईं तो उनके पिता को लगा कि वह लक से जीत रही हैं या फिर चीटिंग कर रही हैं, लेकिन बेटी ने पिता को अपने टैलेंट से साबित कर दिया कि वह बचपन से ही प्रतिभाशाली थीं

उन्होंने अपने पिता को बताया कि कार्ड्स के गेम में वह उन्हें हराने में इसलिए कामयाब रहीं, क्योंकि वह कार्ड नंबर और सीक्वेंस को याद रखने में कामयाब रहीं और फिर प्रोबेबिलिटी को कैलकुलेट कर इसका फायदा उठा रही थीं।

shakuntala devi mathematician human computer inside

Shakuntala Devi File Image

शकुंतला देवी ने छोटी उम्र में दिखाए थे बड़ी कारनामे

शकुंतला देवी ने महज 5 साल की उम्र में मैथ्स की प्रॉबल्म्स सॉल्व करनी शुरू कर दी थीं। जब वह सिर्फ 6 साल की थीं, तब उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर में परफॉर्म किया था। शकुंतला देवी के लिए मैथ्स की बड़ी से बड़ी प्रॉब्लम भी बहुत आसान होती थी। 13 डिजिट के मल्टीप्लिकेशन से लेकर किसी भी नंबर का क्यूब रूट निकालना, उनके लिए बच्चों का खेल था।


शकुंतला देवी के लुक में विद्या बाल के बाल काफी शॉर्ट नजर आ रहे हैं और वह साड़ी में नजर आ रही हैं। इस लुक में विद्या के चेहरे पर गजब का आत्मविश्वास नजर आ रहा है। सूत्रों के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू होने जा रही है। सूत्रों के अनुसार विद्या बालन ने यह फिल्म साइन करने के बाद चार महीने तक इस फिल्म के लिए अपनी रिसर्च की ताकि वह इस किरदार में खुद को पूरी तरह से ढाल सकें। चूंकि शकुंतला देवी एक मशहूर मैथेमटीशियन थीं, इसीलिए उनके जैसा दिखने के लिए विद्या बालन ने अपने किरदार पर काफी मेहनत की है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP