स्वस्थ रहने के लिए शरीर की सफाई के साथ-साथ बहुत जरूरी है कि आप अपने घर को भी साफ-सुथरा रखें। घर की सफाई के लिए किसी विशेष अवसर या दिन की जरूरत नहीं है, मगर दिवाली का त्यौहार आते ही लोग अपने घर को साफ करने में लग जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि साफ घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है।
दिवाली आने से पहले घर की साफ-सफाई करना हर महिला के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता है। मगर एक निश्चित प्लान के तहत आप घर की साफ-सफाई करेंगी तो आपको जरा भी थकावट महसूस नहीं होगी। दिवाली को अभी भी महिना भर बाकी है। अगर आप चाहें तो इतने दिन में अपने घर को एकदम साफ-सुथरा और नया जैसा बना सकती हैं। मगर, इसके लिए आपको सबसे पहले लिस्ट तैयार करनी होगी।
घर में सफाई करने के लिए आपको टार्गेट एरिया तय करने होंगे। आपको एक ऐसे प्लान की जरूरत होगी कि आप दिवाली का त्यौहार आने से पहले घर के हर कोने की सफाई कर सकें।
इसे जरूर पढ़ें:Home Cleaning Tips: फेस्टिवल आने से पहले 'नींबू' से इस तरह चमकाएं अपना घर
किचन की सफाई
हर घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रसोई ही होता है। खासतौर पर महिलाओं को यह स्थान अति प्रिय है। महिलाएं कामकाजी हों या हाउसवाइफ रसोई के काम से उन्हें दो-चार होना ही पड़ता है। रसोई ऐसा स्थान है जहां से घर वालों के मुंह के जायके और उनकी सेहत दोनों का हिसाब-किताब रखा जा सकता है। ऐसे में सबसे ज्यादा काम घर के इसी कोने में होता है। ऐसे में रसोई का साफ सुथरा होना बहुत ही जरूरी है।
कैबिनेट की सफाई
स्टेप 1- इसके लिए कैबिनेट में रखा हर सामान बाहर निकालें और सेफ प्लेस में रख दें।
स्टेप 2- अब आपको पहले सूखे कपड़े से कैबिनेट्स को साफ करना हैं।
स्टेप 3- इसके बाद 1 कप वेनिगर में 1 कप पानी मिलाएं। इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में लें और कैबिनेट पर छिड़काव करें। कैबिनेट्स को सूखें कपड़े से पोछें। इससे कैबिनेट अंदर और बाहर दोनों तरफ से साफ हो जाएगा।
स्टेप 4 - अगर आप किचन में कॉकरोच हो रहे हैं तो आप यह घरेलू नुस्खा को अपना सकती हैं।
- तेजपत्ता खरीदें ।
- तेजपत्ते को मसलकर उसका चुना बनाएं।
- किचन की कैबिनेट्स में डालें।
- इसकी तेज गंध से कॉकरोज भाग जाएंगे।
अब बारी आती है कैबिनेट में रखे फूड कंटेनर्स की सफाई की। अगर आप लंबे समय से फूड कंटेनर्स का यूज कर रही हैं तो आपको उन्हें रेग्यूलर साफ करते रहना चाहिए। आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से कंटेनर्स को साफ कर सकती हैं।
स्टेप 1- सबसे पहले कंटेनर्स का सामान एक बाउल में निकालें और उसे ढांक कर रख दें।
स्टेप 2- कंटेनर्स प्लास्टिक के हैं तो सबसे पहले बल्टि में गर्म पानी लें उसमें 3 चम्मच बेकिंग सोडा डालें और फिर सभी कंटेनर्स को 1 घंटे के लिए उसमें डाल दें।
स्टेप -3 अब स्टील और प्लास्टिक दोनों ही कंटेनर्स को साफ पानी से भरी बाल्टि में डालें। सभी कंटेनर्स को नींबू से साफ करें। आप चाहें तो थोड़ा सिरका भी इसमें मिला सकती हैं।
स्टेप-4 दाग जिद्दी हैं तो उन्हें साफ करने के लिए आपको क्लोरीन ब्लीच का यूज करना चाहिए। पानी में ब्लीज को घोलें और दाग लगे डिब्बों को उसमें डालें। 15 मिनट के लिए उनहें ब्लीच वाले घोल में रहने दें और बाद में उन्हें साबुन से साफ करें।
स्टेप 5- डिब्बों को सूखने दें। इसके बाद उन्हें साफ कपड़ों से पोछ दें और उनमें बाहर निकाली सामग्री को भर कर कैबिनेट में रख दें।
इसे जरूर पढ़ें: वॉशरूम से आने वाली बदबू के होते हैं ये 5 कारण
किचन एप्लाइंसेज की सफाई
चिमनी की सफाई
- चिमनी में जमी चिकनाई मात्र गरम पानी से साफ नहीं होती है इसे साफ करने के लिए कॉस्टिक सोडा या सोडियम हाइड्रोऑक्साइड का इस्तेमाल करें।
- बैफल और मैश फिल्टर वाली चिमनियों में डबल लेयर्ड फिल्टर लगा होता है। ऐसी चिमनियों को हमेशा गरम पानी और सर्फ से ही साफ करें। इससे इनके बंद छिद्र खुल जाएंगे और यह अच्छे से साफ हो जाएगी।
माइक्रोवेव की सफाई
- माइक्रोवेव के अंदर से ग्रिल और रैक वह नॉन स्टिक तवे को निकलें और कास्टिक सोडे को पानी में मिला कर इन सभी लगा दें। 2 मिनट इस मिश्रण को लगा रहने दें। इसके बाद पानी से साफ करें। इससे चिकनाई और दाग-धब्बे सब साफ हो जाएंगे।
- आप माइक्रोवेव को पुदीने की पत्तियों से भी साफ कर सकती हैं इसके लिए पुदीने की कुछ पत्तियों को पानी में भिगो कर माइक्रोवेव के अंदर रख दें। अब 1 मिनट के लिए माइक्रोवेव को हीट करिए और फिर साफ कपड़े से उसे पोछ दीजिए।
- माइक्रोवेव को बाहर से साफ करने के लिए नींबू और सिरके का घोल तैयार करें और स्पंज की सहायता से उसे साफ करें। माइक्रोवेव नया जैसा चमकने लगेगा।
मिक्सी की सफाई
वैसे तो जब भी आप मिक्सर ग्राइंडर का यूज कर रही हैं तब-तब आपको उसे साफ करके ही रखना चाहिए। मगर, मिक्सी के जार के अलावा मिक्सी मोटर बॉडी को भी साफ करना जरूरी है। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1- गर्म पानी में कपड़े को डिप करके मिक्सर ग्राइंडर की मोटर बॉडी को पोछें।
स्टेप 2- अब नींबू का रस पूरी मोटर बॉडी पर लगाएं। इसके बाद नींबू के छिलके से इसे रगड़ें।
स्टेप 3- ज्यादा दाग लगे हैं तो आपको बेकिंग पाउडर और पानी का पेस्ट तैयार करें इससे मिक्स की मोटर बॉडी पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे रगड़ कर साफ करें। इससे गंध और दाग दोनों दूर हो जाएंगे।
स्टेप 4- आखिर में मिक्सी के जार भी नींबू के रस से साफ करें।
वॉटर फिल्टर की सफाई
वॉटर फिल्टर यदि कार्ट्रिज वाला यूज करती हैं तो समय अवधि के अनुसार उसकी कार्ट्रिज चेंज कराएं मगर साथ ही उसकी बॉडी की सफाई भी बहुत जरूरी है। कई बार किचन की दूसरी चीजों की सफाई के बीच हम वॉटर फिल्टर को साफ करना ही भूल जाते हैं। मगर, यह बेहद आवश्यक है। इसकी बॉडी को भी आप नींबू के रस या फिर बेकिंग सोडा के घोल से साफ करें।
गैस स्टोव की सफाई
- गैस स्टोव पर रोज खाना बनाते वक्त तेल, घी मसाले के साथ ही कई बार जलने के निशान रह जाते हैं यह साधारण सफाई से नहीं जाते हैं। इसलिए आपको इन घरेलू टिप्स को आजमाना चाहिए।
- एक जिप पैकेट लें उसमें अमोनिया एसिड डालें। इस बैग में चूल्हे के बर्नर को रातभर के लिए डाल कर रख दें। दूसरे दिन यह आपको साफ मिलेगा।
- चूल्हे पर बेकिंग सोडे का छिड़काव करें। इसके बाद कुछ समय के लिए उसे ऐसा ही छोड़ दें। बाद में बर्तन धोने वाले स्पंज को पानी में डिप करें और चूल्हे को साफ करें। इससे चुल्हे पर जमी जिद्दी चिकनाई गायब हो जााएगी और चुल्हा चमकने लगेगा।
- अगर चूल्हे पर जमी चिकनाई छुड़ानी है तो उसे गरम पानी से साफ करें।
फ्रिज की सफाई
- सबसे पहले फ्रिज में मौजूद सारी सब्जियों और फलों को बाहर निकाल दें।
- फ्रिज को डी-फ्रॉस्ट कर दें।
- फ्रिज से बदबू आ रही हो तो बेकिंग सोडा या फिर नींबू के रस से फ्रिज को अंदर और बाहर से पोछें।
- एक कटोरी में हल्का गर्म पानी लेकर उसमें नमक घोल लें और पूरे फ्रिज को उससे पोछें।
- आखिर में सूखे कपड़े से फ्रिज को पोछ दें।
सिंक और सिंक के नीचे
- 1/2 कप सिरका और 1 कप बेकिंग सोडा लें सिंक में पहले सोडा डालें और बाद में सिरका। ऐसा करने से बुलबुले उठेंगे। आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर धीरे-धीरे गर्म पानी डालें इससे सिंक का पाइप साफ हो जाएगा।
- बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बना कर सिंक को अंदर वह बाहर की ओर से रगड़ कर साफ करें। नया जैसा चमकने लगेगा।
- नीम में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। सिंक साफ करने के लिए नीम के पत्तों को पानी में उबाल लें और उसी पानी से सिंक साफ करें। इस पानी से सिंक की नाली को भी साफ करें।
गैस स्टोव स्लैब
किचन में खाना पकाते वक्त सबसे ज्याददा गैस स्टोव स्लैब ही खराब होती है। इस पर लगा पत्थर साफ रखना जरूरी है। इसके लिए आप डिटर्जेंट या नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे स्लैब को रड़े दाग-धब्बे भी साफ हो जाएंगे और चिकनाई भी।
किचन में लगे टाइल्स
किचन के टाइल्स को साफ करने के लिए ब्लीच और पानी को सामान मात्रा में मिला लें। इस मिश्रण से टाइल्स को साफ करें। टाइल्स की दरारों को साफ करने के लिए पुराने टूथब्रश का यूज करें। यह काम किचन ग्लव्ज पहन कर करें।
किचन की दीवारों के सफाई
- यदि दीवारों में जाले लगे हैं तो आप बड़ी वाली झाड़ू से उसे साफ करें साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि ऐसा करते वक्त बर्तनों को किसी कपड़े से ढांक दें।
- दीवारों में दरार हैं और उससे चीटियां आ रही हैं तो आपको उन दरारों में सफेद नमक भर देना चाहिए। इससे चीटियां भाग जाएंगी।
- दीवारों के साथ ही किचन की सीलिंग को भी साफ करें। अगर सीलिंग फैन लगा है तो उसे पहले सूखे कपड़े से साफ करें। फिर गीले कपड़े से साफ करें।
- ट्यूबलाइट और बल्ब को भी पहले सूखे कपड़े से साफ करें और फिर गीले कपड़े से साफ करें।
- किचन में लगे नलों को नींबू और बेकिंग सोडा के घोल से साफ करें। इसे रगड़ने के लिए टूथब्रश का यूज करें।
- किचन की खिड़कियों मे चिकनाई जमी है तो आपको उसे सूखे कपड़े से पोछ कर बाद में डिश वॉशर जैल से उसकी सफाई करनी चाहिए।
फर्श की सफाई
- किचन फ्लोर पर वैसे तो रोज पोंछा लगाना चाहिए। मगर, विशेष सफाई के लिए आपको डिटर्जैंट या कीटाणुनाशक का प्रयोग करना चाहिए।
- साफ कपड़े के पोछे से ही पोछा लगाएं।
- रसोई में चींटियां हों, तो पोंछे के पानी में 1 बड़ा चम्मच नमक डाल लें।
- फर्श पर कोई चीज चिपकी है उसे हटाने के लिए पोंछा गरम पानी से लगाएं।
बाथरूम करें क्लीन
रसोई की तरह बाथरूम की सफाई भी महत्वपूर्ण है।
वॉशिंग मशीन की सफाई
वॉशिंग मशीन की सफाई के लिए क्लीनर बनाने के लिए 2 चम्मच बेकिंग सोडा, 5 चम्मच लिक्विड डिशवॉशर, 1/2 कप सफ़ेद सिरका मिला कर मिश्रण तैयार करें। इसे स्प्रे बॉटल में डाल लें फिर इस मिश्रण से मशीन के अंदर और बाहर सफाई करें|
कमोड और वॉश बेसिन की सफाई
- बेकिंग सोडा का गाढ़ा घोल तैयार करें। इसमें बराबर मात्रा में बेकिंग पाउडर और पानी को मिलिाएं।
- इस मिश्रण को पूरी कमोड पर अंदर और बाहर लगाएं। कमोड की रिम और कैप पर भी इसे लगाएं।
- 30 मिनट के लिए इसे ऐसे लगा रहने दें।
- इसके बाद आपको टॉयलेट ब्रश की हेल्प से कमोड को रगड़ना चाहिए।
- फिर साफ पानी से वॉश कर लें।
- फ्लश टैंक में सफ़ेद सिरका डालें यह सेनेटरी में जमे हार्ड-वाटर को निकाल देता है। साथ ही यह कीटाणुनाशक और स्टेन रिमुवर भी है। अच्छी खुशबू के लिए आप सिरके में सीट्रोनला या नीलगिरी का तेल भी मिला सकते हैं।
- वॉश बेसिन की सफाई के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल करें। यह ब्लीचिंग का काम करता है। नींबू लगा कर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर टूथब्रश से रगड़ते हुए साफ करें। पीलापन गायब हो जाएगा।
टाइल्स, फर्श, खिड़की-दरवाजे की सफाई
- आलू को काटकर उसे बाथरूम की टाइल्स पर रगड़ें। 15 मिनट तक उसे ऐसा ही लगा छोड़ दें। फिर गर्म पानी से टाइल्स को साफ कर दें। टाइल्स के बीच की दरारों को पुराने टूथब्रश से रंगड़ कर साफ करें।
- नल पर जमी मैल का साफ करने के लिए सिरका यूज करें। सिरके में कॉटन डुबो कर नल पर रगड़ें। इससे नल चमक जाएगा।सिरके से करेंगी सफाई तो चमक उठेगा आपका घर
- बाथरूम के खिड़की-दरवाजे साफ करने के लिए साबुन या सर्फ का घोल बनाएं और उसमें ब्रश डुबो कर खिड़कियों और दरवाजों को साफ करें।
- फर्श पर लगे टाइल्स को साफ करने के लिए 1 चम्मच एथेनाल को एक बाल्टी पानी में मिलाकर फर्श पर पोछा लगाएं। आप ब्रश से फर्श को रगड़ भी सकती हैं।बाथरूम की शेल्फ को करें कुछ अलग अंदाज में आर्गेनाइज
बाथरूम के शीशे और एक्सेसरीज की सफाई
- गुनगुने पाने में 1 चम्मच सफेद सिरका डालकर इससे शीशे को साफ करें और फिर कागज से शीशा पोछ दें।
- नींबू के रस में थोड़ा सा पानी मिलाकर इससे शीशा साफ करें। इससे शीशे पर लगे पानी के जिद्दी दाग छूट जएंगे।
- सभी एक्सेसरीज आइटम्स को पहले पुराने टूथपेस्ट पर डिटर्जेंट लगा कर साफ करें और बाद में डिटॉल के पानी सो वॉश करें।

बेडरूम और स्टोर रूम की सफाई
बेडरूम घर का वह स्थान होता है जहां आप सुबह-शाम विश्राम करते हैं। इस स्थान का साफ-सुथरा होना आपकी शारीरिक और मानसिक दोनों ही सेहत पर असर डालता है। आइए जानते हैं इसकी सफाई कैसे करनी चाहिए।
क्लॉसेट को ऑर्गेनाइज करें
- क्लॉसेट के सभी कपड़ों को बाहर निकालें।
- उन्हें अच्छे फोल्ड करें।
- क्लॉसेट में हर सामान को रखनें का सेक्शन बनाएं
- जिन कपड़ों को हैंगर किया जा सकता है उन्हें हैंगर करें
- रखने वाले कपड़ों को एक के उपर एक करके रखें।
- क्लॉसेट में फ्रेशनर लगाएं।
- यूजलेस कपड़ों को अलग करें और डोनेट करें।
- जिन कपड़ों में रफू की जरूरत है उसे ठीक करें।
ड्रेसिंग टेबल को साफ करें
- ड्रेसिंग टेबल के शीशे को कागज से साफ करें।
- सभी ड्रॉर्स का सामान बाहर निकालें और ड्रॉर्स को सूखे और फिर गीले कपड़े से पोछें।
- एक्सपायरी सामान को अलग करें।
- एक्सेसरीज और कॉसमैटिक्स को सेक्शन में डिवाइड करके रखें।
बेडरूम के फर्नीचर को साफ करें
- फर्नीचर को पहले सूखे कपड़े से साफ करें।
- अगर बेडरूम में टेबल हैं तो उस पर रखे सामान को अच्छे से अरेंज करें।
- फर्नीचर को चमकाना है तो पैट्रोलियम जैली का यूज करें।
- आप गीले कपड़े से पोछ कर भी फर्नीचर को चमका सकती हैं।
- बेडशीट और पिलोकवर चेंच करें।
बेडरूम की दीवार साफ करें
- यदि दीवार पर कोई पेंटिंग या फोटोफ्रेम लगा है तो उसे पानी और सिरके के स्प्रे से साफ करें। पेटिंग्स को आप केवल सूखे कपड़े से भी साफ कर सकती हैं।
- दीवार पर जाले लगे हैं तो उसे साफ करें। ऑयलबाउंड पेंट है तो आप दीवारों को हल्के गीले कपड़े से पोछ सकती हैं।
- बेडरूम की फर्श पर नमक मिले पानी से पोछा लगाएं।
- बेडरूम के फैन, खिड़की और दरवाजों को भी सूखे और गीले कपड़े से साफ करें।
- बेडरूम के कर्पेट और डोरमेंट को भी साफ करें यदि यह साधारण वॉश के लायक हैं तो इसे डिटर्जेंट से साफ करें। नहीं तो इन्हें ड्रायवॉश करें। इसके लिए इन्हें ब्रश से झाड़ें। फिर इसे पूरे दिन के लिए धूप में सेनाटाइज करें।
- यदि आपके घर में स्टोर रूम हैं तो आपको उसे भी ऑर्गेनाइज करना होगा। स्टोर से सभी बेकार सामान को निकल दें और मौजूद सामान को सलीके से अरेंज करें।

बच्चों के कमरे की सफाई
अपने बेडरूम की तरह ही बच्चे के बेडरूम का भी सही से रख-रखाव जरूरी है।
क्लॉसेट ऑर्गेनाइज करें
- क्लॉसेट से सारे कपड़े बाहर निकालें।
- बच्चे को जो कपड़े फिट नहीं हो रहे उन्हें अलग करें।
- कपड़ो को फोल्ड करें।
- जो कपड़े हैगर हो सकें उन्हें हैंगर करें।
- बच्चों की एक्सेसरीज और इनरवेयर का एक अलग सेक्शन बनाएं।
फर्नीचर साफ करें
- बच्चों के कमरे के फर्नीचर को आप पहले सूखे कपड़े और बाद में डिटॉल के पानी से कपड़े निचोड़ कर पोछें।
- उनके बेड की बेडशीट चेंज करें। नए करटेंस लगाएं और पिलो कवर चेंज करें।
- डोरमैट और कार्पेट को ड्राय वॉश करें।
स्टडी टेबल ऑर्गेनाइज करें
जाहिर है बच्चों का कमरा है तो किताबें और स्टडी टेबल तो होगी ही। बच्चे वैसे खुद ही होशियार होते हैं। वह अपनी स्टडी टेबल बुक शेल्फ को हमेशा ही अरेंज करके रखते हैं। मगर, इन्हे एक्सट्रा केयर की जरूरी हाती है क्योंकि बच्चने इसका रोज ही इस्तेमाल करते हैं। बच्चों की स्टडी टेबल को न केवल आपको ठीक से अरेंज करना है बल्कि आपको टेबल को अच्छी तरह से साफ करना है। अगर टेबल पर या दीवारों पर पेन, पेंसिल या क्रियोन कलर्स के निशान हैं तो आप उस पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगा दें। इसे हल्के हाथें से कपड़े से रगड़ें। दाग साफ हा जाएगा और दीवार खराब भी नही होगी।
बच्चों को सभी खिलौनों को या गेम्स को अरेंज करें और उन्हें भी सैनिटाइज करें। अगर पानी से साफ किया जा सकता है तो पानी का यूज करें नहीं तो आप धूप में इन्हें 1 घंटे के लिए रख कर सेनेटाइज कर सकती हैं।
लिविंग रूम की सफाई
लिविंग रूम घर का सेंटर होता है। यहां आप रोज उठते-बैठते हैं। मेहमान भी यही आते हैं। तो इसकी भी बारीकी से साफ सफाई जरूरी है।
फर्नीचर की सफाई
- अलग-अलग घरों में अलग-अलग तरह का फर्नीचर होता है। आपको इनकी सफाई भी अलग-अलग तरह से करनी होगी।
- लकड़ी के फर्नीचर पर थोड़ा ऑलिव ऑयल लगाएं। इसे पूरे फर्नीचर पर कपड़ें से फैलाएं। 10 मिनट तेल लगा रहने दें फिर कपड़े से ही पोछ दें। फर्नीचर में चमक आ जाएगी।
- लेदर फर्नीचर की सफाई टूथपेस्ट से की जा सकती है। टूथब्रश की मदद से हल्का रगड़ते हुए इसे पूरे फर्नीचर पर लगाएं। बाद में पानी और सिरके के घोल से इसे साफ करें और सूखे कपड़े से पोछ दें।
- प्लास्टिक के फर्नीचर को साफ करने के लिए थोड़ा ब्लीच लें और इसमें बराबर मात्रा में पानी मिला लें। इसे स्प्रे बोतल में डालें और पूरे फर्नीचर पर स्प्रे करें। 15 मिनट के लिए इसे धूप में रख दें। फर्नीचर में चमक आ जएगी।
कारपेट की सफाई
- अगर कालीन बड़ा है, तो ड्राईक्लीनिंग ही एकमात्र उपाय है। यदि घर में धोया जा सकता है तो वाशिंग मशीन में या किसी की मदद से सॉफ्ट डिटर्जेंट से इसे धो सकती हैं।
बाकी कमरों की तरह लिविंग रूम की फर्श साफ करें। अगर लिविंग रूम से जुड़ा डायनिंग रूम हैं तो उसे भी सुसज्जित करें। खासतौर पर वहां के फर्नीचर को साफ करें। ग्लास टेबल है तो उसे सफेद सिरके और पानी के स्प्रे को छिड़क कर कागज से साफ करें। टेबल रखे सामान को साफ करें। टेबल को अच्छे से अरेंज करें।
मंदिर की सफाई
सभी के घर में मंदिर होता है। इसे भी साफ करना जरूरी है। आपको मंदिर में मौजूद सभी तस्वीरें और मुर्तियों को बाहर निकाल कर मंदिर की सफाई करनी चाहिए। पहले सूखे कपड़े से फिर गीले कपड़े से। इसी तरह तस्वीरों और मूर्तियों को भी सूखे और गीले कपड़े से साफ करें और दोबारा मंदिर में सुसज्जित करें।
घर की छत की सफाई
घर की छत और सीढि़यों को भी साफ करना चाहिए। आप छत पर पहले झाड़ू लगा कर धूल और कूड़े को समेट लें। इसके बाद पानी से पूरी छत की धुलाई करें। छत पर कोई कबाड़ पड़ा है तो उसे भी हटा दें। इसके बाद वाइफर करें और फिर सूखा पोछा लगाएं। छत के साथ ही घर की सीढि़यों की भी सफाई करें। आप सीढि़यों डिटर्जेंट से साफ कर सकती हैं। इससे छत और सीढ़ी दोनों ही चमक उठेगी।
अगर आप वाकई घर की सफाई को विस्तार से करना चाहती हैं। साथ ही आप बिना किसी थकावट के सारे काम स्मूदली करना चाहती हैं तो आपको यह प्लान जरूर फॉलो करना चाहिए, इससे दिवाली से पहले आपका घर चमक उठेगा। अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों