herzindagi
cleaning  hacks  home  decor

Home Cleaning Tips: फेस्टिवल आने से पहले 'नींबू' से इस तरह चमकाएं अपना घर

दिवाली आने से पहले नींबू की मदद से करें घर की साफ-सफाई। जानें आसान क्‍लीनिंग हैक्‍स। 
Editorial
Updated:- 2020-09-25, 10:17 IST

खाने का स्‍वाद बढ़ाने के साथ-साथ नींबू सेहत, बालों और त्‍वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसके फायदे यही खत्‍म नहीं होते है। एक छोटे से नींबू में इतनी क्षमता होती है कि वह आपके पूरे घर को चमका सकता है। नींबू की मदद से आप बर्तनों से लेकर कपड़े, जूते, दरवाजे-खिड़कियां और जंग लगी वस्‍तुओं को भी आसानी से साफ कर सकती हैं। 

जाहिर है त्‍योहारों का मौसम आने ही वाला है। कोविड-19 संक्रमण से खुद का बचाव करने के लिए बेस्‍ट है कि बाहर से किसी को बुलाने की जगह आप इस बार खुद ही अपने घर की साफ-सफाई करें। ऐसे में सिट्रिक एसिड का अच्‍छा सोर्स होने के कारण नींबू आपके बहुत काम आ सकता है। 

चलिए हम आपको नींबू से जुड़े कुछ आसान क्‍लीनिंग हैक्‍स बताते हैं। 

जंग लगे सामान की सफाई 

अगर आपके घर पर लोहे का गेट लगा हुआ है और पुराना होने के कारण उसमें जंग लग गई है तो जाहिर है कि वह दिखने में न तो अच्‍छा लगता होगा, साथ ही साथ घर की खूबसूरती को भी बिगाड़ता होगा। ऐसे में आप लोहे के गेट से जंग के निशान हटाने के लिए नींबू की मदद ले सकती हैं। आप नींबू में नमक मिला कर घोल तैयार कर लें और इस घोल को जंग पर लगा कर 24 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद स्‍क्रब करते हुए गेट की सफाई कर दें। ऐसा करने से आपका लोहे का गेट नया जैसे चमकने लग जाएगा। 

इसे जरूर पढ़ें: आपके लिविंग रूम को एकदम रिफ्रेशिंग बनाते हैं यह यूनिक कारपेट डिजाइन

home  cleaning  hacks  tips

शीशे की सफाई 

घर पर लगे शीशे के दरवाजों, खिड़कियों और फेस मिरर्स को भी नींबू से साफ किया जा सकता है। आमतौर पर लोग शीशे की सफाई के लिए साबुन का प्रयोग करते हैं। मगर इससे शीशे पर साबुन और पानी के दाग नजर आने लग जाते हैं। यह दाग आसानी से नहीं जाते। ऐसे में शीशा साफ होने के बावजूद गंदा नजर आता है। आप अगर चाहती हैं कि शीशा नया जैसा चमकने लगे तो आपको नींबू का इस्‍तेमाल करना चाहिए। आप नींबू के रस से भी शीशे की सफाई कर सकती हैं और नींबू का छिलका भी शीशे को अच्‍छी तरह से साफ कर सकता है। 

फर्श की सफाई 

अगर आपके घर में मार्बल का फर्श है तो उसकी देखरेख बहुत जरूरी है, क्‍योंकि मार्बल के फर्श पर दाग बहुत जल्‍दी पड़ जाते हैं। ऐसे में आप फर्श को नया जैसा चमकाना चाहती हैं तो आपको सफेद सिरका, नींबू का रस और पानी का घोल तैयार करके रोज ही फर्श पर पोछा लगाना चाहिए। ऐसा करने से फर्श हमेशा चमकता रहेगा।

इसे जरूर पढ़ें: इन बाथरूम आर्गेनाइजेशन हैक्स को जानने के बाद आपका काम हो जाएगा बेहद आसान

home  cleaning  hacks    minute crafts

किचन की सफाई 

नींबू किचन की सफाई के लिए बेस्‍ट विकल्‍प है। आप नींबू के रस और छिलके से पीतल, तांबे और स्‍टील के बर्तन की सफाई की जा सकती है। बेस्‍ट बात तो नींबू की मदद से बर्तन, गैस स्‍टोव, चिमनी, माइक्रोवेव आदि में जमी चिकनाई भी दूर की जा सकती है। इसके लिए आप नींबू और बेकिंग सोडा का घोल बना लें। अब इस घोल को चिकनाई वाले स्‍थान पर लगाएं। 15 मिनट बाद उस स्‍थान की स्‍क्रब की मदद लेकर सफाई करें। आप सिंक की सफाई में भी नींबू की मदद ले सकती हैं। इससे सिंक में नई जैसी चमक आ जाएगी। 

 

फर्नीचर की सफाई 

लकड़ी के फर्नीचर की सफाई करने के लिए भी आप नींबू के रस का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए ऑलिव ऑयल और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाएं। इस मिश्रण को एक स्‍प्रे बॉटल में भर लें। अब लकड़ी के फर्नीचर पर इसे स्‍प्रे करें और कॉटन के कपड़े से पोछ लें। ऐसा करने से फर्नीचर की सफाई भी हो जाएगी और उसमें चमक भी जाएगी। 

 

इस तरह के और भी आसान लाइफस्‍टाइल हैक्‍स जानने के‍ लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।