लिविंग रूम घर का एक ऐसा कमरा है, जिसे घर का लगभग हर सदस्य इस्तेमाल करता है और यहां पर यकीनन सब मिलकर एक लंबा समय बिताते हैं। वास्तव में, यह एक फैमिली रूम है। इतना ही नहीं, आने वाले मेहमान भी अक्सर इसी कमरे में बैठते हैं और इसलिए घर के इस कमरे का इंटीरियर और डेकोर काफी मायने रखता है। आमतौर पर महिलाएं अपने घर के लिविंग रूम को खूबसूरत बनाने के लिए महंगे-महंगे शोपीस, वॉल आर्ट या फिर फर्नीचर आदि का सहारा लेती हैं। लेकिन फ्लोर एरिया को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। घर के इस एरिया को खूबसूरत बनाने में मैट या कारपेट का एक अहम् रोल होता है। कारपेट आपके लिविंग रूम के डिजाइन को एकदम से बदल देता है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपने लिविंग रूम के डेकोरेशन, कलर कॉम्बिनेशन व अपनी पसंद को ध्यान में रखते हुए कारपेट को चुनें। तो चलिए जानते हैं लिविंग रूम के लिए कुछ बेहतरीन कारपेट डिजाइन्स के बारे में, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे-
माडर्न स्टाइल कारपेट

इस तरह के डिजाइन माडर्न स्टाइल लिविंग रूम में काफी अच्छे लगते हैं। खासतौर से, अगर आपके लिविंग रूम में वुडन फ्लोरिंग या मार्बल फ्लोरिंग होती है, वहां पर इस तरह के कारपेट के डिजाइन काफी अच्छे लगते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: छोटे लिविंग रूम को ब्यूटीफुल और स्पेशियस दिखाने के लिए अपनाएं यह आसान ट्रिक्स
ब्लॉक स्टाइल कारपेट

इस तरह के कारपेट आपके लिविंग रूम को एक एलीगेंट लुक देता है। अगर आप अपने लिविंग रूम को कंटेपरेरी लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप ब्लॉक स्टाइल कारपेट को चुन सकती हैं। इस तरह के कारपेट का एक फायदा यह भी होता है कि यह आपके लिविंग रूम में कई कलर एड करता है।
राउंड कलरफुल कारपेट

अगर आपका लिविंग रूम बड़ा है और आप महज अपने कारपेट की मदद से एक स्टेटमेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में राउंड कलरफुल कारपेट को चुनना अच्छा आईडिया है। इस तरह के कारपेट काफी क्लासी लगते हैं और इसलिए आप राउंड कारपेट चुनते समय आप बोल्ड कलर को चुनें। खासतौर से, लाइट कलर लिविंग रूम के साथ बोल्ड कलर का अपना एक अलग ही लुक निखरता है।
इसे जरूर पढ़ें: घर के अलग-अलग कमरों के लिए इस तरह चुनें बेस्ट कलर
फन लुक कारपेट

इस तरह के कारपेट आपके लिविंग रूम में फन के साथ-साथ एक एलीगेंट और ग्रेसफुल लुक देते हैं। ऐसे में अगर आप अपने लिविंग रूम को थोड़ा स्पाइस अप करना चाहती हैं तो फन लुक कारपेट को वहां पर जगह दे सकती हैं।
स्टोन स्टाइल कारपेट

इस तरह के कारपेट को आप लिविंग रूम के अलावा भी घर के कई हिस्सों में इस्तेमाल कर सकती हैं। मसलन, आप लिविंग रूम के साथ-साथ सीढ़ियों के नीचे या फिर घर के एंट्री एरिया में भी इस तरह के कारपेट को यूज कर सकती हैं। मार्बल फ्लोरिंग पर यह कारपेट बेहद ही स्टाइलिश लगते हैं।
आप इनमें से किस कारपेट डिजाइन को अपने लिविंग रूम में इस्तेमाल करना चाहेंगी, यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:topdreamer.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों