घर की सजावट के लिए हम तरह-तरह के सामान इस्तेमाल करते हैं जिनमे से एक है कार्पेट, जो एक तरफ आपके ड्राइंग रूम को आर्टिस्टिक लुक देता हैं लेकिन जब यह पुराना हो जाता है या आपको कोई नए टाइप का कारपेट पसंद आ जाता है तो आप इसको बदलने का मन तो बना लेते हैं लेकिन कहीं न कहीं ये भी सोचते हैं कि पुराने कारपेट का क्या करें। तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आप पुराने कारपेट को रियूज कर सकती हैं –
कोस्टर्स बनाये- यह पुराने कारपेट को यूज करने एक सबसे कॉमन तरीका है। अगर आपका कार्पेट लाइट वेट है तो इसके नीचे अपनी जरूरत अनुसार जूट या कॉर्क का बेस लगाकर इसके कोस्टर्स बना सकती हैं जिनका इस्तमाल डाइनिंग टेबल पर खाने के गरम बर्तनो के नीचे किया जा सकता है ।
इसे जरूर पढ़ें : इन आसान टिप्स की मदद से बनाइये अपनी किचन को क्लीन एंड शाइनी
पायदान बना लें -जी हाँ आप ओल्ड कारपेट को छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर इनको पायदान की तरह इस्तमाल कर सकती है जिससे आपके घर के सभी दरवाजों के पायदानों का एक सैट बन सकता है । आप इसके नीचे एंटी स्लिप बेस लगा सकती हैं जिससे ये अचानक से फिसले नहीं।सीढ़ियों के ये वास्तु टिप्स फॉलो करने से हेल्दी और खुशहाल रहेगी फैमिली
प्लांट्स मैट- कार्पेट को राउंड शेप में काटकर पौधों के नीचे यूज किया जा सकता है । जब आप पौधों में पानी डालती हैं तो कितनी बार पानी ओवरफ्लो हो जाता है और आपका फ्लोर पानी और मिट्टी से गन्दा हो जाता है। जिससे बचने के लिए आप गमले के नीचे कारपेट के पीस का यूज कर सकती हैं. जिसको गन्दा होने पर आसानी से धोया भी जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें : इन 5 बोहेमियन डेकोर आइटम्स से सजाएं अपना घर
Pet बैडिंग -अगर आपके घर में पैट्स हैं तो आप उनके नीचे बिछाने के लिए भी पुराने कारपेट का इस्तमाल कर सकती है। कारपेट को डॉग हाउस के लेंथ के अनुसार कट कर लीजिये और अपने पैट को एक कम्फर्ट बैडिंग का मज़ा दिलवाइये। ऐसे दो पेयर बना लीजिये, जिसको आप वन बाइ वन यूज कर सकती हैं।बच्चों का रूम डेकोरेट करते समय रखें इन बातों का ख़ास ख्याल
बैड साइड रनर- इसके इन सबके अलावा आप कारपेट को बैड के पास बिछाने के लिए भी काम भी ले सकती हैं। कार्पेट को बैड की लेंथ के अनुसार कट कर लीजिये और इसके किनारो पर कंट्रास्ट कलर की लाइनिंग लगा दीजिये। आपका इकोनॉमिक बैड साइड रनर तैयार है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों