हमारी ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत अहसास होता है, मां बनना और मां बनने के साथ ही शुरू होता है जिम्मेदारियों का सिलसिला। अपने बच्चों के खाने-पीने से लेकर कपड़ों तक आप उनकी हर एक चीज़ का ध्यान रखती हैं। और जब बात आती है,आपके लाडलों के रूम डेकोरेशन की तो शायद आप उसमे भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी।
जब भी आप अपने किड्स का रूम डेकोरेट करें तो ध्यान रखे कि उनके रूम फर्नीचर और उनकी अलमारी की ऊंचाई उनके हाइट के अकॉर्डिंग हो ताकि वो अपने समान खुद ही अरेंज कर सके और हर काम में आपकी डिपेंडेंसी न हो।
बच्चे अपने रूम में केवल सोते ही नहीं हैं, इसके अलावा काफी सारा टाइम वो अपने रूम में स्पेंड करते हैं तो अपने बच्चे की उम्र का ध्यान रखते हुए उनके रूम में एक्टिविटी रिलेटेड एरिया भी बनाये जहां बैठकर बच्चे आराम से अपनी आर्ट-क्राफ्ट टाइप एक्टिविटीज कर सके।
बच्चों की कमरों की दीवारों को वॉलपेपर से कवर करें। अगर बच्चे खेल-खेल में अपने रूम की वॉल को गन्दा कर दे तो, आप वॉलपेपर की उस स्ट्रिप को चेंज कर सकती हैं और वॉलपेपर पेंट के कंपरिसन में काफी किफायती भी होता है, जिसको बच्चों की बढ़ती उम्र के साथ बदला जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें-बच्चों के कमरे में रखें Bunk Bed, बदल जाएगा पूरा लुक
रूम डेकोरेशन के लिए सबसे जरूरी होता है रूम का कलर। आप जब भी रूम रेनोवेशन प्लान करें तो कलर थीम का ख़ास ख्याल रखे। बच्चों की पसंद के कलर चुने इसके अलावा हो सके तो वास्तु का सहारा लेकर कलर थीम चुने ताकि आपके बच्चे में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे।
बच्चों के कमरे का बेड चुनते समय ध्यान रखे कि वो ज्यादा ऊंचा न हो। अगर आपके दो बच्चे हैं तो दो बेड की बजाय एक ही बेड रूम में सेट करें या डबल स्टोरी बेड भी ले सकते हैं ताकि रूम में कुछ स्पेस खाली रहे। बच्चों के सामान को ध्यान में रखते हुए बेड स्टोरेज वाला ही लें।
स्टडी टेबल भी फर्नीचर का हिस्सा होती है इसलिए स्टडी टेबल बच्चों की हाइट के अकॉर्डिंग हो और इसको कहीं भी परमानेंट फिक्स न करें ताकि जरूरत अनुसार बच्चे उसकी डायरेक्शन चेंज कर सके। साथ ही कुर्सी ऐसी होनी चाहिए जो बच्चों के लिए कम्फर्टेबले हो और उनकी सिटींग पोजीशन का पोस्चर एकदम ठीक रहे ताकि बच्चे कई घंटो की स्टडी आराम से कर सके।
इसे जरूर पढ़ें-बच्चों के लिए 3 तरह के आसान टिफिन रेसिपीज
बच्चों का कमरा उनकी ज़िंदगी का अहम् हिस्सा होता है और आप हमारे दिए गए टिप्स को अपनाकर उनके रूम को परफेक्ट इंटीरियर दे सकते हैं जो उनके विचारों को और पर्सनलिटी दोनों पर अच्छा असर डालेगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों