घर तभी खूबसूरत नजर आता है, जब घर में सभी चीजें सही जगह पर रखी हों। लेकिन अक्सर बच्चों का कमरा साफ-सुथरा नज़र नहीं आता क्योंकि आप चाहे उसे कितना भी साफ कर लें लेकिन बच्चों को उसे बिखेरने में चंद सेंकड भी नहीं लगते। ऐसे में उसे साफ करना आपके लिए यकीनन किसी सिरदर्द से कम नहीं है। कई बार तो परेशान होकर महिलाएं बच्चों पर गुस्सा करने लगती हैं या फिर वह कमरे को समेटना ही नहीं चाहतीं।
इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड के ये मॉम्स बच्चों को कैसे सिखाती हैं गुड हैबिट्स, आप भी लें लेसेंस
अगर आप भी ऐसा ही करती हैं तो आप गलत है। बच्चों का कमरा समेटना यकीनन एक मुश्किल टास्क है। लेकिन अगर आप कुछ आसान टिप्स अपनाती हैं तो बच्चों का कमरा साफ करना आपके लिए चुटकी बजाने जितना आसान काम हो जाएगा। तो चलिए आज हम आपको बच्चों के कमरे की सफाई करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं।
बच्चों की लें मदद
बच्चे के कमरे की सफाई करते समय कोशिश करें कि आप उनकी मदद भी लें। कभी-कभी आप खेल-खेल के जरिए उनसे कमरे की सफाई करवाएं। साथ ही सफाई करते समय उन्हें इसकी अहमियत के बारे में बताएं। इससे वह भी अपने कमरे को क्लीन रखने के लिए प्रोत्साहित होंगे। अगर आप शुरू से बच्चों को कमरे के क्लीन रखने की आदत डालेंगे तो फिर आपको बाद में परेशानी नहीं होगी।
काम आएगी यह ट्रिक
बच्चों के कमरों की क्लीनिंग को आसान बनाने के लिए जरूरी है कि आप कुछ आसान ट्रिक्स अपनाएं। मसलन, बच्चे अपने खिलौनों से कुछ ही दिनों में बोर हो जाते हैं और फिर वह उन्हें इधर-उधर फेंकते हैं, इसलिए बच्चे जिन खिलौनों से नहीं खेल रहे हैं। आप उन्हें स्टोर रूम में रखें। इस तरह बच्चों को थोड़े-थोड़े खिलौने बदल-बदलकर खेलने के लिए दें। जब बच्चों के कमरे में सामान कम होगा तो उसे समेटने में भी आपको आसानी होगी।
अगर छोटा हो बच्चा
छोटे बच्चों का कमरा फैलाने का तरीका थोड़ा अलग होता है। वह न सिर्फ सामान फैलाते हैं, बल्कि दीवारों पर भी कलर करने लग जाते हैं। बाद में उन दीवारों को साफ करना काफी कठिन होता है। इसलिए आप उनके कमरे में एक बड़ा सा ब्लैकबोर्ड टांगे या फिर आप पूरी एक वॉल को ब्लैकबोर्ड की तरह पेंट करवा सकती हैं। इस तरह वह दीवार को कितना भी गंदा करेंगे, आप चुटकियों में उसे साफ कर देंगी।
रखें टॉय बास्केट
अगर आप बच्चों के कमरे को झटपट साफ करना चाहती हैं तो टॉय बास्केट रखना एक आसान व प्रभावी तरीका है। अगर बच्चे के कमरे में टॉय बास्केट रखा होगा तो आप तुरंत सभी खिलौनों को समेटकर उसे रख सकती हैं। इतना ही नहीं, बच्चे भले ही अलमारी में खिलौनों को करीने से न लगाएं लेकिन वह टॉय बास्केट में खिलौने आराम से रख देते हैं। इससे आपको उनका कमरा साफ करने में मेहनत भी नहीं करनी पड़ती।
इसे जरूर पढ़ें: सोहा अली खान ने करीना कपूर से की पेरेंटिंग के अहम मुद्दों पर बात
जब रखें कपड़े
अमूमन मम्मी बच्चों की अलमारी में कपड़े रखती हैं और जब बच्चे उसमें से कपड़े निकालते हैं तो इससे पूरा कमरा फैल जाता है। इसलिए बच्चों की अलमारी में कपड़े सेट करते समय भी थोड़ी स्मार्टनेस दिखाएं। मसलन, आप बच्चों के बाहर जाने के कपड़े व अन्य कपड़ों को अलमारी के उपरी हिस्से पर रखें तथा रोज के कपड़ों में जो उन्हें पसंद हों, उन्हें नीचे रखें। इस तरह जब आप नीचे की तरफ आप उनकी मनपसंद तीन-चार ड्रेस रखेंगी तो इससे कपड़े इधर-उधर नहीं बिखरेंगे। वैसे आप चाहें तो बच्चों के कमरे में कपड़ों को शेल्फ में रखने के स्थान पर हैंगर में टांगे। इससे कपड़े जल्दी से फैलते नहीं है और आप बच्चों के कपड़ों को आसानी से मैनेज कर पाती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों