हमारे घर की खिड़कियों के शीशों पर या बाथरूम के ग्लास केबिन पर अक्सर पानी के धब्बे पड़ जाते हैं। जो समय के साथ इतने पक्के हो जाते हैं कि आसानी से साफ़ नहीं हो पाते। जहां एक तरफ इससे शीशे की ट्रांसप्रेसी कम हो जाती है वहीं घर का एक्सटीरियर भी इसकी वजह से खराब लगने लगता है। जिसका कारण पानी में पाए जाने वाले हार्ड मिनरल्स होते हैं। जैसे ही बारिश या शावर का पानी शीशे पर पड़ता है तो पानी तो इवैपोरेट हो जाता है लेकिन इसके हार्ड मिनरल्स शीशे पर ही जम जाते हैं। जिनको साफ़ करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन आप हमारे इन टिप्स की मदद से अपने घर के शीशों को चमकदार बना सकती हैं।
विनेगर और वॉटर
पानी और व्हाइट विनेगर लेकर इनको समान मात्रा में मिलकर सॉल्यूसशन तैयार कर लें। शीशों पर इस सॉल्यूशन का स्प्रे करें और एक से मिनट के लिए छोड़ दें। अगर यह सूखता दिखे तो दोबारा स्प्रे करें। कोई सूती कपड़ा या पुरानी टॉवल को इस सॉल्यूशन में भिगोएं। अच्छे से निचोड़ें और शीशे को रगड़कर साफ़ करें। इसके बाद सूखे कपडे या पेपर की मदद से साफ़ करें। अगर फिर भी कोई स्पॉट्स रह जाए तो दोबारा यह प्रक्रिया दोहराएं।
इसे भी पढ़ें:जले हुए लोहे के तवे को साफ करना लगता है मुश्किल तो अपनाएं यह टिप्स, आजाएगी चमक
नींबू
नींबू को दो टुकड़ों में काट लें। हल्के हाथ से इसको पूरे शीशे पर रगड़ें। ज़्यादा जोर न लगाएं अगर शीशा नाजुक हुआ तो टूटने का ड़र रहता है। नींबू के अंदर अच्छी मात्रा में ऐसिडिक तत्व मौजूद होते हैं जिससे कड़े धब्बे भी आसानी से निकल जाते हैं। सूखे कपड़ें की मदद से नींबू के रस को पोंछ दें। किसी भी ग्लास क्लीनर का इतेमाल कर पेपर से क्लीन करें। शीशे का फाइनल रिजल्ट देखकर आप भी चौंक उठेंगे।
बेकिंग सोडा और वॉटर
बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। पानी की सही मात्रा मिलाएं ताकि पेस्ट को आसानी से फैलाया जा सके। इस पेस्ट को किसी सूती कपड़े पर लगाकर शीशे पर लगे धब्बों पर रगड़ें और बाकी हिस्सों पर भी लगा दें। इसके बाद पानी की मदद से उस शीशे को अच्छे से धोकर साफ़ करें। सूखे क़पड़े से पोंछे और बाद में ग्लास क्लीनर का स्प्रे कर पेपर से साफ़ करें।क्लिनिंग टिप्स: प्लास्टिक के बर्तनों में लगे दाग और आने वाली महक को ऐसे करें गायब
इसे भी पढ़ें:एल्यूमिनियम की कड़ाही चाहे कितनी भी काली हो, इस टिप्स से हो जाएगी एकदम नई
केमिकल बेस क्लीनर
बाज़ार में ग्लास क्लीनर्स की अच्छी रेंज देखने को मिलती हैं। आप अपनी सुविधानुसार कोई भी प्रॉडक्ट ले सकती हैं। लेकिन ध्यांन रखें कि यह प्रॉडक्ट विशेष रूप से शीशों की सफ़ाई के लिए बना हो। इस प्रॉडक्ट पर लिखें निर्देशों को पढ़कर इसका इस्तेमाल करें। जो प्रॉडक्ट शीशों के लिए नहीं बने उनका इस्तेमाल बिल्कुल न करें क्योंकि इनका इस्तेमाल आपके शीशों को और भी अधिक धुंधला बना सकता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों