मच्छरों को भगाने के लिए All Out का नहीं करना चाहते हैं प्रयोग, तो घर में रखें ये चार पौधे

कुछ पौधों में प्राकृतिक रूप से मच्छरों को भगाने की क्षमता होती है। यह आपके घर में मच्छरों को आने से रोकेंगे। 

 

THESE plant keeps mosquitoes away from homes

इस समय ऐसा मौसम चल रहा है कि अगर आप कंबल के अंदर जाते हैं, तो आपको गर्मी लगती है और अगर कंबल से बाहर आते हैं, तो मच्छर काटते हैं।

मच्छर से बचने के लिए लोग घरो में ऑल आउट या मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती लगाते हैं, लेकिन इन अगरबत्ती का धुआं हर दिन आप आपके शरीर में जाना ठीक नहीं है।

अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो उनकी सेहत के लिए यह बिल्कुल ठीक नहीं है। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से मच्छर आपके घर से दूर ही रहेंगे।

अगर आपने अपने घर की बालकनी में या बगीचों में पौधे लगा रखे हैं, तो इन पौधों को उनके बीच में रख दें, ऐसा करने से आपके बगीचों में मच्छर नहीं होंगे। अक्सर देखा जाता है कि पौधों के पास अधिक मच्छर घूमते हैं, फिर जैसे ही आप अपने घर का दरवाजा खोलेंगे, तो सभी मच्छर आपके घर में आ जाएंगे।

लैवेंडर का पौधा लगाते समय ध्यान रखें ये बातें (Plants that Repel Bugs and Mosquitos)

lavender plants  that Repel Bugs and Mosquitos

इस पौधे की गंध के पास कोई भी कीट नहीं फटकते हैं। इस पेड़ की पत्तियों से ऐसी महक आती है कि मच्छर या अन्य कोई कीड़े-मकोड़े भी इसके पास नहीं आते। ऐसा कहा जाता है कि इस पेड़ के पास आते ही मच्छर अपनी सूंघने की क्षमता खो देते हैं।

इस पौधे को आप दिन में धूप वाले स्थान पर रखें, क्योंकि वहां पर यह अच्छी तरह से ग्रो कर पाते हैं, लेकिन रात में आप इन्हें अपने घर के आंगन में रख सकते हैं। इसके साथ ही आप इसे अपने घर के पास खिड़कियों के पास भी रख सकते हैं। क्योंकि यहां से मच्छर अधिक घर में प्रवेश करते हैं।

इसके सिवा आप अपने घर के गेट पर इसे रख सकते हैं, क्योंकि जैसे ही आप शाम के समय घर का दरवाजा खोलते हैं, तो तुरंत मच्छर आपके घर में घुस जाते हैं। लेकिन इस पौधे को लगाने के बाद मच्छर आपके घर के द्वारा पर नहीं मंडराएंगे।

ध्यान रखें ये बातें- घर में पौधे को रखते समय ध्यान रखें कि इसमें अधिक पानी न डालें। ऐसा करने से मच्छर पनप सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- सुबह शाम भिनभिना रहे हैं मच्छर, तो इन घरेलू तरीकों से करें सफाया

रोजमैरी का पौधा इस जगह लगाएं

rosemary PLANT

रोजमेरी का पौधा मच्छरों को भगाने में बहुत कारगर होता है। यह पौधा एक प्रकार की जड़ी-बूटी है, इसकी महक से मच्छर दूर भाग जाते हैं। यह मक्खियों और पतंगों को भी दूर भगाता है। यह पौधा गर्म और आर्द्र परिस्थितियों में सबसे अच्छा लगता है।

इसकी खुशबू वाले ऑल आउट और अगरबत्तियां भी मार्केट में मिलती है। आप इन पौधों को अपने गार्डन एरिया में रख सकते हैं। इसके सिवा आप रात होने के बाद अपने घर के आंगन में इसे रख सकते हैं, या फिर घर में किसी टेबल पर इसे रख सकते हैं। (मच्छरों को गार्डन से रखना है दूर)

लेकिन आपको एक बात ध्यान रखना है कि सुबह होने पर इसे आप घर के बाहर कर दें। क्योंकि घर के बाहर ही ये पौधा अच्छे से ग्रो कर पाता है। अगर आप इसे घर में रहने देंगे, तो यह मुरझा सकते हैं। आप सोते हुए इसके कुछ पत्ते अपने बेड के पास रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- मच्छरों को ऐसे दूर भगाती हैं ये पत्तियां

पुदीने का ऐसे करें प्रयोग

PUDINA PLANT FOR HOME

पुदीने में कई औषधीय गुण होते हैं। पुदीने की पत्तियों की महक से मच्छर और मक्खियां इस पौधे से दूर रहती हैं। इसलिए पुदीने को पेड़ों की भीड़ में रख सकते हैं। इस पौधे को धूप वाली जगह पर रखें।

पुदीने का ये पेड़ आपके अन्य पौधों में लगने वाले कीड़ों की समस्या से भी छुटकारा दिलाएगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP