herzindagi
home remedies to get rid of mosquito

सुबह शाम भिनभिना रहे हैं मच्छर, तो इन घरेलू तरीकों से करें सफाया

बारिश के मौसम के बाद और सर्दी के मौसम के पहले देश में तेजी से मच्छरों की संख्या बढ़ने लगती है। ये मच्छर सुबह शाम हमारे घरों में हमला बोलते हैं और हमें काटकर बीमार करते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-11, 17:31 IST

सबसे ज्यादा सुबह और शाम के वक्त मच्छर अपने दल और झुंड के साथ घरों में प्रवेश करते हैं। ये मच्छर घरों में भिनभिनाते तो हैं ही साथ ही, हमें काट-काटकर बीमार भी करते हैं। डेंगू और मलेरिया के अलावा और भी कई तरह की बीमारी इन मच्छरों के कारण लोगों में होती है। आजकल लोग मार्केट से कई तरह के मॉस्किटो रेपलेंट खरीद कर लाते हैं, जिससे मच्छरों को भगा सकें। ऐसे में आपके पासे रेपलेंट नहीं है, तो आप घर पर ही मौजूद चीजों की मदद से मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं।

इन तरीकों से पाएं मच्छरों से छुटकारा

कपूर और गुग्गल का उपयोग करें

mosquito

मच्छरों को भगाने के लिए कपूर का उपयोग करें, कपूर को साधारण जलाने के अलावा गोबर के कंडे में कपूर और गुग्गल को जलाकर कमरे और घर का दरवाजा बंद कर दें। कमरे और घर में गुग्गल और कपूर की खुशबू पूरी तरह से भर जाएगी, इससे मौजूद मच्छर भाग जाएंगे और बाहर के मच्छर खुशबू के कारण घर पर नहीं आएंगे। कपूर और गुग्गल जलाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

गोबर के उपले और नीम पत्ते

tips to use neem leaves at home

गोबर के उपले को घर में जलाने से भी मच्छर भागते हैं। इससे निकलने वाली धुआं काफी तेज होती है, जिसे मच्छर बर्दास्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आप गोबर के उपले में नीम के पत्तेडालकर जला दें। कच्चे नीम के पत्ते के कारण उपले तेजी से जलेंगे नहीं और देर तक धुआं निकलेगा। उपले जलाकर कमरे की खिड़की और दरवाजा बंद कर दें और धुआं शांत होने पर दरवाजा खोल दें। नीम की पत्ते की कड़वाहट धुआं की मदद से पूरे हवा में मौजूद रहेगी जिससे मच्छर घर में नहीं भिनभिनाएंगे।

इसे भी पढ़ें: बहुत काम का साबित होगा लेमन एसेंशियल ऑयल, इन 5 तरह से कर सकते हैं यूज

लहसुन

लहसुन और प्याज की गंध मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है। इसलिए पहले लहसुन को मिक्सी में पीस लें और पानी में उबालकर स्प्रे बॉटल में भरें। अब इसे घर के कोने कोने में छिड़कें। लहसुन पानी को घरों में सुबह शाम रोजाना छिड़के इसकी गंध से मच्छर घर में नहीं आते हैं।

एसेंसियल ऑयल का छिड़काव

essential oils benefits main

बता दें कि मच्छरों को खुशबू से सख्त नफरत होती है। मच्छर सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन धुआं, कड़वाहट और खुशबू तो बिल्कुल भी नहीं। ऐसे में मच्छरों की इसी मजबूरी का फायदा उठाते हुए आप अपने घर में एसेंशियल ऑयल का छिड़काव करें। एसेंशियल ऑयलसे आपके घर में बहुत प्यारी खुशबू भी आएगी और मच्छर भी इस खुशबू से घर में नहीं आएंगे। नीम, लैवेंडर, रोज़, जैसमीन और चंपा समेत कई सारे फ्लेवर में एसेंशियल ऑयल मिलते हैं। आप अपनी पसंद से इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: घर की इन 5 जगहों पर रखें कपूर का टुकड़ा, धन से भरी रहेगी तिजोरी

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik, herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।