सबसे ज्यादा सुबह और शाम के वक्त मच्छर अपने दल और झुंड के साथ घरों में प्रवेश करते हैं। ये मच्छर घरों में भिनभिनाते तो हैं ही साथ ही, हमें काट-काटकर बीमार भी करते हैं। डेंगू और मलेरिया के अलावा और भी कई तरह की बीमारी इन मच्छरों के कारण लोगों में होती है। आजकल लोग मार्केट से कई तरह के मॉस्किटो रेपलेंट खरीद कर लाते हैं, जिससे मच्छरों को भगा सकें। ऐसे में आपके पासे रेपलेंट नहीं है, तो आप घर पर ही मौजूद चीजों की मदद से मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं।
इन तरीकों से पाएं मच्छरों से छुटकारा
कपूर और गुग्गल का उपयोग करें
मच्छरों को भगाने के लिए कपूर का उपयोग करें, कपूर को साधारण जलाने के अलावा गोबर के कंडे में कपूर और गुग्गल को जलाकर कमरे और घर का दरवाजा बंद कर दें। कमरे और घर में गुग्गल और कपूर की खुशबू पूरी तरह से भर जाएगी, इससे मौजूद मच्छर भाग जाएंगे और बाहर के मच्छर खुशबू के कारण घर पर नहीं आएंगे। कपूर और गुग्गल जलाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
गोबर के उपले और नीम पत्ते
गोबर के उपले को घर में जलाने से भी मच्छर भागते हैं। इससे निकलने वाली धुआं काफी तेज होती है, जिसे मच्छर बर्दास्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आप गोबर के उपले में नीम के पत्तेडालकर जला दें। कच्चे नीम के पत्ते के कारण उपले तेजी से जलेंगे नहीं और देर तक धुआं निकलेगा। उपले जलाकर कमरे की खिड़की और दरवाजा बंद कर दें और धुआं शांत होने पर दरवाजा खोल दें। नीम की पत्ते की कड़वाहट धुआं की मदद से पूरे हवा में मौजूद रहेगी जिससे मच्छर घर में नहीं भिनभिनाएंगे।
इसे भी पढ़ें: बहुत काम का साबित होगा लेमन एसेंशियल ऑयल, इन 5 तरह से कर सकते हैं यूज
लहसुन
लहसुन और प्याज की गंध मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है। इसलिए पहले लहसुन को मिक्सी में पीस लें और पानी में उबालकर स्प्रे बॉटल में भरें। अब इसे घर के कोने कोने में छिड़कें। लहसुन पानी को घरों में सुबह शाम रोजाना छिड़के इसकी गंध से मच्छर घर में नहीं आते हैं।
एसेंसियल ऑयल का छिड़काव
बता दें कि मच्छरों को खुशबू से सख्त नफरत होती है। मच्छर सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन धुआं, कड़वाहट और खुशबू तो बिल्कुल भी नहीं। ऐसे में मच्छरों की इसी मजबूरी का फायदा उठाते हुए आप अपने घर में एसेंशियल ऑयल का छिड़काव करें। एसेंशियल ऑयलसे आपके घर में बहुत प्यारी खुशबू भी आएगी और मच्छर भी इस खुशबू से घर में नहीं आएंगे। नीम, लैवेंडर, रोज़, जैसमीन और चंपा समेत कई सारे फ्लेवर में एसेंशियल ऑयल मिलते हैं। आप अपनी पसंद से इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: घर की इन 5 जगहों पर रखें कपूर का टुकड़ा, धन से भरी रहेगी तिजोरी
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik, herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों