herzindagi
hacks to decorate your garden

गार्डन को करने जा रही हैं डेकोरेट तो इन टिप्स को करें फॉलो

हम कई तरह के सामानों से घर के कोने-कोने को सजाते हैं, लेकिन जब गार्डन को सजाने की बात आती है तो इसे डेकोरेट करने में थोड़ी अधिक मेहनत लग जाती है। चलिए जानते हैं आप कैसे गार्डन को सजा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-08-30, 10:55 IST

घर को सजाने के लिए आप कई चीजों का यूज करती होंगी लेकिन गार्डन को डेकोरेट करने में अगर आपको अधिक समय लगता है और यह समझ नहीं आता है कि गार्डन कैसे डेकोरेट करें तो हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे तरीके जिससे आप गार्डन को आसानी से डेकोरेट कर सकती हैं। 

1)गमलों से ऐसे सजाएं गार्डन 

गार्डन को सजाने के लिए सबसे पहले गमलों पर सीशेल लगाकर चिपका दें या फिर गमलों पर पेंट करके उसे कई सारे सीशेल से कवर कर दें। ऐसा करने से गमले अधिक सुंदर लगते हैं। आप गार्डन को सुंदर बनाने के लिए छोटे-छोटे गमलों को एक साथ रखें। इसके बाद बड़े गमलों को एक साथ रखें। इससे गार्डन दिखने में बड़ा और यूनिक लगेगा। 

इसे जरूर पढ़ें: घर की इन 5 चीजों को फेंके नहीं, करें गमले की तरह इस्तेमाल

2)गार्डन के अंदर ऐसे करें डेकोरेट 

how to decorate your garden

अपने बगीचे की सजावट करने के लिए आपको उन पौधों का चुनाव करना चाहिए जिनमें अधिक फूल खिलते हैं। इन पौधों को आप गार्डन के अंदर वाले भाग की लाइन में लगा सकती हैं। इससे गार्डन का बीच वाला भाग खाली रहेगा तो आप कोई चेयर या चेबल भी गार्डन में रख सकती हैं। इसके अलावा आप गार्डन की बाउंड्री पर हैंगिंग प्लांट्स भी लगा सकती हैं। 

 इसे भी पढ़ेंःअगर कम स्पेस में बनाया है होम गार्डन, तो सब्जियों से लेकर फूल उगाने तक ये 5 टिप्स आएंगे काम

3)छोटे-छोटे फाउंटेन से सजाएं गार्डन 

आप गार्डन में छोटे-छोटे फाउंटेन लगाकर भी गार्डन को डेकोरेट कर सकती हैं। इसके अलावा आप कुछ ऐसे गार्डन डेकोरेटिव आइटम्स भी रख सकती हैं जो आपके गार्डन की खूबसूरती को अधिक बढ़ा दें। ऐप मार्केट या ऑनलाइन इन डेकोरेटिव आइटम्स को खरीद सकती हैं। (वेस्ट चीजों से अपने गार्डन को खूबसूरत बनाएं)

अगर आप गार्डन को न्यू लुक देना चाहती हैं तो यूनिक एनिमल शेप्ड प्लांटर भी खरीद सकती हैं। ये दिखने में बेहद सुंदर लगते हैं और गमले की तरह ही आप इसमें कोई भी पौधा लगा सकती हैं। 

4)प्लांट स्टैंड से सजाएं गार्डन 

बड़ी जगह पर एक साथ कई पौधों को रखने के लिए आप प्लांट स्टैंड का इस्तेमाल कर सकती हैं। प्लांट स्टैंड आपको आसानी से नर्सरी या फिर ऑनलाइन मिल जाएगा। इसे आप कार्नर स्पेस में रख सकती हैं और फिर एक साथ छोड़े-बड़े गमले रख सकती हैं।(आपके घर के गार्डन में ही छिपा है खूबसूरत त्‍वचा का खजाना)

ऐसा करने से गमलों के कारण गार्डन में गंदगी जमीन पर नहीं जमती है और गार्डन यूनिक भी लगता है। 

आप इन तरीकों से गार्डन को डेकोरेट कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

 

image credit - freepik 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।