घर को सजाने से लेकर वातावरण को शुद्ध करने के लिए आजकल बहुत से लोग पौधे लगाना पसंद करते हैं। ऐसे में हम आज आपके लेकर आए हैं ऐसी 5 चीजें जिन्हें आप गमले की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल घर में मौजूद कुछ चीजों को हम फालतू समझ कर फेंक देते हैं लेकिन वास्तव में ये चीजें बहुत काम की होती हैं। फिर चाहे कोई खाली प्लास्टिक की बोतल हो या फटे हुए जूते। सामान खराब हो जाने के बाद आप उसे किसी और तरीके से इस्तेमाल करके ढेर सारी बचत कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं घर की 5 ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें हम फालतू समझ कर फेंक देते हैं लेकिन इन्हें गमले की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
खराब जूतों में उगाए पौधें
एक समय के बाद जूते खराब हो जाते हैं या फट जाते हैं। इसके बाद लोग इन जूतों को फेंक देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। फटे हुए जूतों में खाद मिली मिट्टी डालकर आप उसे गमले की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। जूते का गमला बनाकर उसे घर के अंदर या बाहर रखा जा सकता है। ऐसे में छोटो-छोटे पौधों के लिए आप भी जूते को गमले की तरह यूज कर सकते हैं।
बोतल से बनता है शानदार गमला
गर्मियों के मौसम में हर घर में कोल्ड ड्रिंक पी जाती है। कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल का रियूज करके आप गमला बना सकते हैं। इसके लिए आपको बस बोतल को बीच में कांटना होगा। ऊपर वाले हिस्से को आप फेंक दें और नीचे वाले हिस्से को गमले की तरह इस्तेमाल करें। इसके अलावा बोतल के बीच वाले हिस्से को एक तरफ से काट कर पूरी बोतल को भी गमले की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इन्हें खूबसूरत बनाने के लिए इन पर रंग भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःअगर कम स्पेस में बनाया है होम गार्डन, तो सब्जियों से लेकर फूल उगाने तक ये 5 टिप्स आएंगे काम
नारियल का खोल भी है अच्छा ऑप्शन
नारियल खाने के बाद हम लोग उसके खोल को फेंक देते हैं। ऐसा करने के बजाए आधे खोल को प्लांट पॉट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 5 से 6 नारियल के खोल को रस्सी में लटका कर एक शो पीस भी बनाया जा सकता है। नारियल के खोल में पौधे लगाकर गैलरी जैसी जगहों को अच्छा लुक दिया जा सकता है।
फूड के बॉक्स से बनाएं गमला
आजकल लगभग हर घर में फूड आर्डर किया जाता है। खाना जिस बाक्स में आता है उसका आप क्या करते हैं? खाली डिब्बे को आप गमले की तरह यूज कर सकते हैं। फिर चाहे आपको रसोई सजानी हो या घर की मेन एंट्री, आप खाली डिब्बों में पौधे लगाकर सजा सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःघर के गार्डन में उगाती हैं सब्जियां तो फॉलो करें ये टिप्स
कोल्ड ड्रिंक की खाली कैन
आजकल बहुत से घरों और होटलों में कोल्ड ड्रिंक की खाली कैन में पौधे उगाएं जाते हैं। आप भी इसे फेंकने के बजाए गमले की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस कोल्ड ड्रिंक के बीच वाले हिस्से को सिर्फ ऊपर से काटना होगा और इसके बाद उसमें मिट्टी डालकर पौधा लगा सकते हैं।
घर में मौजूद कोई भी सामान फालतू नहीं होता है। आगे से आप गमला खरीदने के बजाए ऊपर दी गई चीजों में पौधे लगा सकते हैं। आपको यह टिप्स कैसे लगे? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit:Pinterest
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों