Gardening Tips: भागदौड़ भरी लाइफ लोग अपने पसंदीदा काम को करने के लिए समय निकाल लेते हैं। ऐसा ही कुछ गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोगों के साथ होता है। गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग थोड़ी सी जगह में भी प्लांट्स लगा लेते हैं। वहीं जिनके पास गार्डनिंग करने के लिए पर्याप्त जगह होती है वह अपने बगीचे में पौधों को लगाना पसंद करते हैं। लेकिन कई बार पौधों को खुली जगह, सही देखभाल करने के बाद भी ये सही ले ग्रोथ नहीं करते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने पौधों की ग्रोथ को तेज कर सकती हैं।
इन तरीकों से बढ़ाएं पौधों की ग्रोथ (How to Grow Plants Faster Naturally)
अगर आप गार्डनिंग का शौक रखते हैं तो आपको पौधों की ग्रोथ कम होने की समस्या तो जरूर हुई होगी। पौधे को लगाने के बाद उसकी देखभाल करने के दौरान हम बीच-बीच में चेक करते हैं कि वह कितना बढ़ा है। लेकिन उसकी लंबाई मात्र कुछ ही बढ़ती है।
इसे भी पढ़ें- बगीचे के लिए फायदेमंद है कॉफी पाउडर, ऐसे करें इस्तेमाल
- पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
- पौधों को खरीदकर घर लाना बड़ी बात नहीं है। आप जब भी पौधों की खरीददारी करें तो उनकी क्वालिटी पर ध्यान जरूर दें।
- पौधों को लगाते समय यह जरूर समझे कि उसे लगाने के लिए कितनी जगह की जरूरत है। उचित जगह का चयन करें।
- पौधों को नर्सरी से खरीदते समय उसके बारे में कुछ अहम बातें जरूर दें जैसे उस पौधे को कितने पानी की जरूरत है, किस जगह पर रखना चाहिए इत्यादि।
- पौधों की समय-समय कटाई और छटाई करें।
- प्लांट्स को अच्छी खाद दें। पौधों में लगने वाले कीड़ों का नियंत्रण करें। कीटों से बचने के लिए पेस्टिसाइड का इस्तेमाल करें।
- बड़े कीड़े को हटाने के लिए पानी की तेज धार का इस्तेमाल करें। (लेमन पील का करें बगीचे में इस्तेमाल)
इसे भी पढ़ें- सूखे हुए अपराजिता के पौधे को हरा करने के लिए करें ये काम
- सब्जियों, फल के पौधों को लगाने के लिए बीज और छोटे पौधों का इस्तेमाल करें।
- बीज को लगाने के बाद नमी को बरकरार रखें।
- किचन में मौजूद वेस्ट मटेरियल सब्जी, फल के छिलके से बने ऑर्गेनिक कंपोस्ट का प्रयोग करें।
- पत्तियों के पीले पड़ने पर उन्हें नाइट्रोजन युक्त खाद दें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों