Easy hack Lemon peel: नींबू सेहत के साथ-साथ काफी चीजों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल हर घर में होता है। नींबू पानी से लेकर खाने के स्वाद को बदलने के लिए बढ़िया चीज है। अक्सर हम सभी नींबू को निचोड़ने के बाद उन्हें बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि नींबू के छिलके को पानी में उबालने से क्या होता है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि नींबू के छिलके को पानी में उबाल कर आप आपने कितने कामों को आसान बना सकती हैं। चलिए जानते हैं इसका इस्तेमाल
अक्सर खाना बनाते वक्त जल जाते हैं या फिर खाना रखने की वजह से उसमें दाग लग जाते हैं। इन दागों को साफ करने के लिए हम सभी अलग-अलग क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप नींबू के छिलके से इसे साफ कर सकती हैं। नींबू के छिलके को पानी में डालकर उबाले। अब इस पानी में बर्तन धोने वाला लिक्विड मिलाएं। इसकी मदद से अब आप बर्तन को चमका सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Cleaning Hacks: कैबिनेट के दरवाजे को साफ रखने के लिए अपनाएं ये तरीके
अगर आप गार्डनिंग करना पसंद करते हैं तो नींबू के छिलके आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं। नींबू के छिलके को पानी में उबाले। इस पानी को तब तक उबालें जब तक छिलके का रंग पानी में न आ जाए। इसके बाद इस पानी को ठंडा कर स्प्रे बॉटल में भरे। अब इसे लिक्विड को पौधों पर स्प्रे करें। (दवाई की खाली बोतल का ऐसे करें रीयूज)
नींबू के छिलके को पानी में उबाल लें। इस पानी का इस्तेमाल आप अपने पैर में जमीं गंदगी को साफ करने में कर सकती हैं। इसके सिए नींबू के छिलके को पानी में उबाले और उसमें शैंपू मिलाएं। पानी हल्का गर्म होने पर पैरों पर इस्तेमाल करें। (मोबाइल स्क्रीन पर टूथपेस्ट लगाने से क्या होता है)
इसे भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं आपके घर में आने वाला काला नमक कैसे बनता है?
भगवान की पूजा में इस्तेमाल होने वाले बर्तन अक्सर पीतल या तांबे के होते हैं। दीपक जलाने पर कटोरी में चिकनापन और कालापन आ जाता है। इसे साफ करने के लिए आप नींबू के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक बर्तन में पानी लें और उसमें नींबू के छिलके डालकर उबालें। पानी उबालने के बाद इसमें निरमा डालकर मिक्स करें। अब इस पानी में बर्तन को डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। इतना करने के बाद बर्तन को पानी से निकालकर स्क्रब की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik, Sutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।