बगीचे के लिए फायदेमंद है कॉफी पाउडर, ऐसे करें इस्तेमाल

Coffee Powder Hacks: अगर आप गार्डनिंग के शौकीन हैं तो आपको अपने बगीचे में कॉफी पाउडर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। चलिए जानते हैं कॉफी पाउडर पौधों को किस प्रकार से सुरक्षित रख सकता है। 

 
Coffee easy hacks

भारतीयों की सुबह अक्सर चाय और कॉफी से होती हैं। कॉफी की एक चुस्की पूरे दिन का आरम दे देती है। रसोईघरों में आसानी से चाय और कॉफी आसानी से मिल जाती है। चाय की पत्ती का इस्तेमाल हो या कॉफी पाउडर का इस्तेमाल सुबह पीने के अलावा अन्य कामों में इस्तेमाल की जाती है। कॉफी पाउडर का इस्तेमाल महिलाएं स्क्रब करने के लिए भी करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि कॉफी पाउडर आपके पौधों को हरा-भरा रखने में भी मदद करती है। कैसे,आइए जानते हैं।

पौधों के लिए बेहद लाभकारी कॉफी पाउडर

how to use coffee in garden

आमतौर पर लोग कॉफी बनाने के बाद बची हुई कॉफी ग्राउंड को फेंक देते हैं, जबकि इन्हें प्लांट वाली मिट्टी में डालने से पौधा तेजी से ग्रो होने लगता है। कॉफी ग्राउंड में नाइट्रोजन, पोटेशियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस जैसे गुण पाए जाते हैं। ये पोषक तत्व पौधों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार होते हैं।

कॉफी ग्राउंड से बनाएं लिक्विड फर्टिलाइजर

कॉफी ग्राइंड का इस्तेमाल कर आप लिक्विड फर्टिलाइजर भी बना सकती हैं। इसके लिए ग्राउंड कॉफी को बॉटल में 3-4 लीटरर पानी लें। अब इसमें एक छोटा चम्मच कॉफी ग्राउंड पाउडर मिलाकर 3-4 दिनों के लिए स्टोर करके रख दें। तैयार होने के बाद इस लिक्विड को कपड़े की मदद से छान कर दूसरे कंटेनर में रखें। अब इस लिक्विड को पौधों में डायरेक्ट अप्लाई कर सकती हैं।

कॉफी पाउडर से तैयार करें मिट्टी

coffee powder hacks in garden

पौधों को ट्रांसप्लांट करने के वाली मिट्टी को बनाने के लिए कॉफी पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए गमले में भरने वाली मिट्टी में कॉफी पाउडर मिलाएं। और उसे अच्छे से मिक्स करें। अब इस तैयार मिट्टी में प्लांट को लगा दें।

इसे भी पढ़ें-अपने छोटे से रॉक गार्डन की कुछ ऐसे करें देखभाल, कभी नहीं मरेंगे पौधे

पेस्टिसाइड बनाने में करें इस्तेमाल

coffee powder benefits in garden

कॉफी पाउडर का इस्तेमा कर आप कीटनाशक स्प्रे बना सकती हैं। इसके लिए एक बॉटल में पानी में और उसमें कॉफी पाउडर को मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। कॉफी पाउडर का छिड़काव करने से कीड़े लगने की संभावना कम हो जाती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP