जिप लॉक बैग को अक्सर लोग घरों में स्टोरेज के लिए इस्तेमाल करते हैं। अमूमन किचन आइटम्स को रखने के लिए सबसे ज्यादा जिप लॉक बैग को काम में लिया जाता है। हालांकि, जिप लॉक को इसके अलावा भी अन्य कई तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल, जिप लॉक बैग एक वर्सेटाइल प्रोडक्ट हैं, जो बहुत अधिक महंगे नहीं होते हैं और साथ ही साथ, ये स्पेस सेविंग भी होते हैं, इसलिए इन्हें घर में इस्तेमाल करना अधिक बेहतर ऑप्शन माना जाता है। जिप लॉक होने की वजह से इसमें हवा के आवागमन की वजह से चीजों के जल्द खराब होने की संभावना नहीं रहती है।
हो सकता है कि आपके पास भी अलग-अलग साइज में जिप लॉक बैग रखे हों और आप उन्हें एक अलग तरह से इस्तेमाल करने का मन बना रही हों। तो ऐसे में आप जिप लॉक बैग को गार्डनिंग में काम लेकर आएं। जी हां, जिप लॉक गार्डनिंग से जुड़ी कई छोटी-बड़ी परेशानियों को आसानी से सुलझा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि जिप लॉक बैग को गार्डनिंग में किस तरह इस्तेमाल करें-
सीड्स को करें स्टोर
अगर आप जिप लॉक बैग को एक स्मार्ट तरीके से गार्डनिंग में इस्तेमाल करना चाहती हैं तो आप इनमें सीड्स को स्टोर करें। अक्सर हम एक साथ कई तरह के सीड्स खरीद लाते हैं, लेकिन उन्हें सही समय पर बोया जाता है। ऐसे में उन सीड्स को सूखा व आर्गेनाइज तरीके से रखने में जिप लॉक काम में आएंगे। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप सीड्स को एक छोटे कागज़ के लिफ़ाफ़े में रखें, फिर उन्हें ज़िप लॉक बैग में सील कर दें। यह बीजों को नमी से बचाता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि प्लांटिंग के दौरान उनकी गुणवत्ता ऐसे ही बनी रहती है।
पेस्ट के लिए करें चेक
अगर किसी पौधे पर कीड़े लग जाते हैं तो वह पौधा जल्द ही सूखकर खराब हो जाता है। ऐसे में जिप लॉक बैग का इस्तेमाल करने पर विचार करें। जब आपको अपने पौधों पर किसी तरह के कीट या फिर पेस्ट से जुड़ी समस्या का संदेह हो, तो नमूने एकत्र करने के लिए ज़िपलॉक बैग का उपयोग करें। इसके इस्तेमाल के लिए आप जिप लॉक बैग के अंदर संदिग्ध कीटों के साथ एक छोटी शाखा या पत्तियों को सावधानी से रखें। इसे सील करें, और पहचान और उपचार के लिए किसी गार्डनिंग एक्सपर्ट या लोकल नर्सरी में संपर्क करें।
मिट्टी की सैम्पलिंग में मददगार
कई बार हमें मिट्टी की टेस्टिंग की जरूरत होती है। इसके लिए आप सैम्पलिंग के लिए जिप लॉक बैग का इस्तेमाल करें। आप अपने गार्डन के अलग-अलग एरिया से मिट्टी के नमूने लें और उन्हे स्टोर करने के लिए ज़िप लॉक बैग का उपयोग करें। साथ ही साथ, हर जिप लॉक बैग पर लेबलिंग करें, जिससे बाद में आपको काफी आसानी हो जाए।
गार्डन टूल्स को जंग से बचाए
छोटे गार्डन में इस्तेमाल किए जाने टूल्स को नमी और जंग से बचाने के लिए जिप लॉक बैग को काम में लाया जा सकता है। इसके लिए आप अपने औजारों को पहले साफ करके सुखाएं। इसके बादख् उन्हें नमी रहित रखने के लिए ज़िप लॉक बैग में रखें। यह तरीका नमी वाले वातावरण में या बारिश के मौसम में विशेष रूप से उपयोगी है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों