herzindagi
image

गमले में लगाएं सुख-शांति का पौधा, कम देखभाल में भी रहेगा भरा. हरियाली के साथ घर में बनी रहेगी खुशहाली

Sukh Shanti Ka Paudha Kaise Ugaye: घर में हरियाली और सकारात्मक ऊर्जा को बरकरार रखने के लिए हम तमाम तरह के पौधे लगाते हैं। आमतौर पर इनमें से जो पौधे देखने अधिकतर घरों में देखने को मिलते हैं, वे हैं मनी प्लांट, शमी का पौधा, अपराजिता, बेल पत्र और तुलसी। बता दें कि ऐसा ही एक और पौधा है, जिसे लगाकर आप अपने घर में शांति बनाए रख सकती हैं। उसका नाम है सुख शांति का पौधा। नीचे जानें इसे लगाने का तरीका-
Editorial
Updated:- 2025-09-21, 10:00 IST

How to grow sukh shanti plant: बागवानी का शौक रखने लोग अपने घर, छत और बालकनी में अलग-अलग तरीके के पेड़-पौधे लगाते हैं। इसमें सब्जी से लेकर फल और फूल के पौधे शामिल है। इन सबके अलावा लोग अपने घर में सुख-समृद्धि और शांति को बनाए रखने के लिए गमले में तुलसी, शमी, बेलपत्र और अपराजिता का पौधा लगाते हैं। साथ ही इनका ख्याल रखते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना होता है।  हिंदू धर्म में इन पौधों का खास महत्व है। अब ऐसे में ये सभी प्लांट अधिकतर घरों में देखने को मिल जाते हैं। अगर आप भी अपने घर में हरियाली और सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखना चाहती है, तो सुख-शांति का पौधा लगा सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सुख-शांति का पौधा कैसा लगा सकते हैं। साथ ही इन्हें हरा-भरा रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।

सुख-शांति का पौधा कैसे लगाएं?

sukh shanti plant kaise grow karein

  • सुख-शांति का पौधा लगाने के लिए 8-10 इंच का एक गमला लें।
  • ध्यान दें कि इसके नीचे एक छेद हो ताकि एक्स्ट्रा पानी स्टोर न हो और वह बाहर निकल जाए।
  • इस छेद के ऊपर दीपक का एक टूटा हुआ टुकड़ा उल्टा करके रखें।
  • इसके बाद सुख-शांति के पौधे के लिए मिट्टी तैयार करें।
  • इसे बनाने के लिए 50 प्रतिशत सामान्य मिट्टी, कोकोपीट और वर्मीकम्पोस्ट डालकर मिक्स करें और गमले में भरें।
  • मिट्टी भरते समय हल्के हाथ से दबाएं।
  •  इसके बाद इसमें नर्सरी से लाया गया सुख-शांति का पौधा लगाकर पानी का छिड़काव करें।

इसे भी पढ़ें- मिट्टी खोदकर इतनी गहराई में दबा दें अपराजिता का बीज, अगले सीजन गमले में मिल सकते हैं ढेर सारे पौधे

सुख-शांति के पौधे में कितने दिन में डालें पानी और खाद?

sukh shanti plant kaise grow karein tips

  • सुख-शांति के पौधे को लगाने के बाद बहुत ज्यादा पानी न डालें। अगर आप ऐसा करती हैं, तो पौधा गलने या सड़ने की वजह से खराब हो सकता है।
  • पानी डालने से पहले मिट्टी को चेक करें। अगर वह बहुत गीली है तो पानी न डालें। मिट्टी के टाइट होने पर पानी का छिड़काव करें। कोशिश करें कि 1 दिन पर पानी डालें।
  • इस पौधे को बालकनी में रखें, जहां पर इन-डायरेक्ट धूप आ रही हो। ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा धूप या बहुत ज्यादा छांव न हो।
  • सुख-शांति के पौधे में 1.5 महीने से लेकर 2 महीने के बीच में गोबर की खाद डालें। साथ ही 1 या 2 हफ्ते में पत्तियों को हल्के गीले कपड़े से साफ करें।

इसे भी पढ़ें-  सुनिए तो जरा! क्या नींबू के पौधे की ग्रोथ हो गई है कम, अंडे के छिलके का इन 3 तरह से इस्तेमाल... प्लांट में दिखा देगा जादू

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
सुख-शांति के पौधे में कितने दिन पर पानी डालें?
सुख-शांति के पौधे में 1 दिन पर पानी डालें वरना यह मुरक्षा जाता है।
सुख-शांति का पौधा लगाने से क्या होता है?
सुख-शांति का पौधा लगाने से घर में शांति बनी रहती है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।