herzindagi
how to get rid of bookworms

कॉपी-किताब की शेल्फ पर बुकवॉर्म ने कर रखा है कब्जा, अपनाएं ये 5 कारगर तरीके

अगर आपके किताबों के शेल्फ पर बुक वॉर्म्स कीट ने कब्जा कर लिया है, तो आप इन 5 कारगर तरीकों को अपनाकर उन्हें दूर कर सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-11-06, 15:18 IST

नमी के कारण अक्सर कपड़ों की अलमारी से लेकर किचन में कीड़े-मकोड़े आ जाते हैं। सही देखभाल न करने पर ये अक्सर सामान को खराब कर देते हैं। इन कीड़ों का अटैक अगर सामान पर हो, तो एक बार को हम इन्हें कुछ उपायों को अपनाकर दूर कर सकते हैं। लेकिन अगर ये किताबों पर बुकवर्म लग जाए, तो ये इन्हें खाकर खत्म कर देता है। ऐसे में कई बार लोगों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बुकवर्म कीड़ों से निजात पा सकती हैं।

बुकशेल्फ को सही तरीके से साफ करें

how to protect bookself

कीटों को हटाने के लिए सबसे पहले एक मुलायम ब्रश की मदद से बुकशेल्फ से किताबों और कॉपियों को हटाकर इसे साफ करें। साथ ही किताबों के पन्नों को खोलकर उन्हें ब्रश से झाड़ते हुए क्लीन करें। ऐसा करने से कीट और उनके अंडें को आप आसानी से हटा सकती हैं। अगर आप वैक्यूम क्लीनर का उपयोग कर रही हैं, तो किताबों के इसके संपर्क से दूर रखें।

इसे भी पढ़ें-कमरे में बार-बार नजर आता है मकड़ी का जाला, इन हैक्स से करें सफाया

अल्कोहल या साबुन-नमक लिक्विड का करें इस्तेमाल

बुक शेल्फ से कीड़ों को खत्म करने के लिए आप साबुन नमक या अल्कोहल का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में साबुन को पानी में घोल कर उसमें नमक डालकर मिक्स करें। इसके बाद सूती कपड़े को घोल में डुबोकर उसकी मदद से शेल्फ को क्लीन करें। किताबों और कॉपियों के कवर को कपड़े की मदद से साफ करें।

कीट के अंडों को ऐसे करें खत्म

How to Get Rid of Booklice

अगर किताबों और कॉपियों पर अधिक मात्रा में कीड़े लग गए हैं, तो आप इसे निकालकर प्लास्टिक बैग में लपेटकर लपेटकर फ्रिज में 48 घंटे के लिए रख सकती हैं। बता दें, ठंडी जगह पर बुक वॉर्म्स और उनके अंडों को मार देता है।

लौंग का करें इस्तेमाल

बुकशेल्फ और किताबों को बुकवर्म से बचाने के लिए लौंग, सिट्रोनेला, या अन्य प्राकृतिक कीटनाशक सामग्री को पोटली बनाकर रख सकती हैं। इन उपायों को अपनाकर आप इन कीटों को दूर रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-लंबे समय से बंद घर को चमगादड़ ने बना लिया है अड्डा, बिना मारे ऐसे भगाएं दूर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।