आपको पता है नमक को प्रेस में रगड़ने से आपका कितना बड़ा काम चुटकियों में हल हो सकता है?

क्या आपने कभी सोचा है कि किस तरह से आप नमक के इस्तेमाल से अपने घर के कुछ ऐसे काम चुटकियों में कर सकती हैं जिन्हें करने में आपको पहले थोड़ा सा समय लग जाता था। 

How to use salt for home

घर में कुछ और हो ना हो, लेकिन नमक जरूर रहता है। अब अगर आपसे पूछा जाए कि आप नमक का इस्तेमाल आप किन चीजों के लिए करते हैं, तो शायद आपका जवाब भी होगा कि इसे सिर्फ खाने के लिए ही किया जाता है। नहीं-नहीं हम यहां किसी पर नमक डालकर उसकी नजर उतारने की बात नहीं कर रहे हैं। पर नमक एक ऐसा इंग्रीडिएंट है जो कई तरह के किचन हैक्स में आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। नमक की मदद से आप सफाई कर सकती हैं, इसकी मदद से आप ब्लॉक पाइप्स को ठीक कर सकती हैं और यह आपके घर के डेकोरेटिव आइटम्स को साफ करने का काम भी कर सकता है।

आज हम आपको नमक से जुड़े कुछ ऐसे ही हैक्स की जानकारी देने जा रहे हैं। हो सकता है इनमें से कुछ हैक्स आपने पहले भी ट्राई किए हों, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें आप रोजमर्रा के काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रेस करने से पहले उस पर रगड़ें नमक

सबसे पहले तो ध्यान रखें कि यहां प्रेस बहुत ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए। हल्का गुनगुना या ठंडा प्रेस ही रखें। आपको करना यह है कि थोड़ा सा नमक लेकर उसमें बुरक देना है। इसके बाद किसी पेपर की मदद से उसे रगड़ना है। ऐसा करने से आपके प्रेस में मौजूद दाग, जले हुए निशान और हार्ड वाटर स्टेन (स्टीम आयरन के मामले में) सब कुछ निकल जाएंगे। इसके बाद प्रेस को ठंडा करके आप इसे साफ कपड़े से जरूर साफ कर लीजिएगा। सीधे नमक वाले प्रेस को कपड़ों पर ना लगाएं वर्ना आपको दिक्कत हो सकती है।

press and salt

इसे जरूर पढ़ें- एल्युमीनियम फॉइल कर सकता है कपड़े प्रेस करने में मदद, जानें ऐसे ही 5 काम के हैक्स

साथ ही नमक से साफ करने के बाद आप किसी भी ऐसे कपड़े पर प्रेस ना करें जो बहुत डेलिकेट हो। वर्ना हो सकता है कि नमक के कण प्रेस में बचे हों जिसकी वजह से यह खराब हो जाए।

नमक की मदद से आसानी से ठंडी करें ड्रिंक्स

यह ट्रिक एक परफेक्ट हैक साबित हो सकता है। अगर आपके पास बहुत सारी ड्रिंक्स हैं जिन्हें ठंडा करना है और फ्रिज में जगह नहीं है, तो आप नमक का इस्तेमाल करें। आपको करना यह है कि एक आइस कूलर में बर्फ डालनी है। उसमें ड्रिंक्स डालनी है और उसके ऊपर से बर्फ का इस्तेमाल करना है। नमक के कारण बर्फ बहुत जल्दी पिघलने लगेगी और उसके कारण ड्रिंक्स जल्दी ठंडी हो जाएंगी।

यूरिन और खून के दाग हटाने के लिए नमक

अगर कपड़ों पर किसी वजह से खून या यूरिन के दाग लग गए हैं, तो आप उन्हें गुनगुने पानी में नमक डालकर भिगो सकती हैं। उसमें थोड़ा सा साबुन भी डाल दीजिए और कम से कम आधे घंटे के लिए उसे भीगे रहने दीजिए। ऐसा हो सकता है कि यूरिन और खून के दाग हल्के होने के साथ-साथ कपड़े के रंग पर भी थोड़ा फर्क पड़े इसलिए आप बहुत डेलिकेट कपड़ों को इसमें बिल्कुल ना डालें।

salt for home uses

ब्लॉक हुए पाइप को साफ करने के लिए नमक

नमक को नेचुरल क्लीनर कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। यह ड्रेन क्लीनर असल मायने में बहुत काम का साबित हो सकता है। आपको करना यह है कि बेकिंग सोडा के साथ नमक मिलाकर ड्रेनेज पाइप के ऊपर डाल देना है। दो-चार मिनट इंतजार करने के बाद आप इसके ऊपर से सफेद सिरका डाल दीजिए। इसे कम से कम 10 मिनट तक ऐसे ही रहने दीजिए ताकि केमिकल रिएक्शन हो सके। इसके बाद गर्म पानी आप उसके ऊपर डाल दें ताकि पाइप आसानी से साफ हो जाए।

किचन स्पॉन्ज साफ करने के लिए नमक

अगर आपके किचन स्पॉन्ज काफी ज्यादा गंदे हो गए हैं, तो नमक की मदद से उन्हें साफ कीजिए। आपको करना यह है कि गर्म पानी में नमक डालकर उसमें स्पॉन्ज डालें। इसके बाद आप कुछ देर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर इसे बाउल को माइक्रोवेव में रख दीजिए। सिर्फ 1-2 मिनट के लिए ही इसे माइक्रोवेव में रखना है। बस इसके बाद आपका स्पॉन्ज नए जैसा हो जाएगा और पानी में सारी गंदगी चली जाएगी।

salt hacks and home issues

इसे जरूर पढ़ें- सिर्फ खाने के ही नहीं और भी बहुत काम आ सकता है प्याज, जानें 5 अनोखे इस्तेमाल

आर्टिफिशियल फूलों को साफ करने के लिए नमक

ऐसे कई लोग होते हैं जो अपने घरों में आर्टिफीशियल फूलों को सजाकर रखते हैं। पर यह भी सही है कि उन फूलों में बहुत आसानी से गंदगी जम जाती है। ऐसे में उन्हें साफ करने के लिए बस इतना ही काम करें कि एक बैग में उन्हें नमक के साथ डालें और फिर उस बैग को शेक कर दें। ऐसे में डस्ट आसानी से निकल जाएगी।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock/ Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP