सड़ी हुई बासी ब्रेड से हल होंगी कई मुश्किलें, पैसों की भी होगी बचत...फ्री में निपट जाएंगे घर के ये 5 काम

How To Use Stale Expired Bread in Home: क्या अब तक आप भी सड़ी हुई बासी ब्रेड को फेंकते आ रहे हैं? आज हम आपको बासी ब्रेड के 5 ऐसे यूज बताएंगे, जिसके बाद आप इन्हें फेंकना बंद कर देगे। आइए जानें, बासी ब्रेड से क्या कर सकते हैं? एक्सपायर ब्रेड को फेंकने की क्या कैसे यूज करें? 
How To Use Stale Expired Bread in Home

How To Make Use of Expired Bread: ब्रेड लोग नाश्ते में खूब चाव से खाते हैं, लेकिन एक बार बाजार से लाने के बाद अगर ब्रेड फ्रिज में रख दी, तो वह बेकार ही हो जाती है। बासी ब्रेड कड़क हो जाती है, उसे कोई भी खाना पसंद नहीं करता। इसी तरह से ब्रेड अगर एक्सपायर हो जाए, तो उसे फेंकने के सिवा कोई चारा नहीं बचता। अगर आप भी अब तक बासी और एक्सपायर ब्रेड को फेंकती आ रही हैं, तो अब आप ऐसा नहीं करेंगी।

आज हम आपको कुछ ऐसे ही 5 आसान हैक्स के बारे में बताएंगे, जिनसे आप बासी और सड़ी हुई ब्रेड को भी इस्तेमाल कर कर सकती हैं। इससे आपके कई काम आसान होंगे और पैसों की भी बचत होगी। आज हम आपको बासी और सड़ी हुई ब्रेड के ऐसे 5 इस्तेमाल बताएंगे, जिनके बारे में शायद आपने भी कभी ना सोचा हो। आइए जानें, बासी ब्रेड से क्या करें? सड़ी हुई ब्रेड को कैसे इस्तेमाल करें?

कपड़ों से हटाएं तेल के दाग

remove oil stains from clothes

कपड़ों पर लगे तेल के दाग साफ करना काफी मुश्किल होता है। हालांकि, बासी और बेकार ब्रेड की मदद से इसे साफ कर सकती हैं। इसके लिए बासी ब्रेड को तेल के दाग वाले हिस्से पर रखकर दबाएं। इससे सारा तेल ब्रेड में आ जाएगा। इसके बाद डिटर्जेंट और बेकिंग सोडा से कपड़े को साफ कर लें।

पीतल और तांबे को चमकाएं

अगर आपके पीतल और तांबे के बर्तनों से चमक जा चुकी है, तो आप उन्हें बासी ब्रेड की मदद से साफ कर सकते हैं। इसके लिए, बासी ब्रेड में नमक और नींबू मिलाकर इसे पीतल या तांबे के बर्तन पर रगड़े। इससे बर्तन चमक उठेगा।

शीशे साफ करें

अगर आपके शीशे पर धूल-मिट्टी और जिद्दी दाग चिपक गए हैं, तो आप ब्रेड की मदद ले सकते हैं। खिड़की दरवाजे के शीशों को साफ करने के लिए ब्रेड को पानी में भिगोएं और इसे शीशे पर रब करें।

टाइल्स से क्रियोन के दाग हटाएं

Remove Creon stains from tiles

टाइल्स या दीवार पर अगर बच्चों ने स्कैच पैन, कलर्स और क्रियोन के दाग लगा दिए हैं, तो ब्रेड के टुकड़े पर बेकिंग सोडा लगाकर उसे टाइल्स या दीवारों पर रगड़ें। इससे दीवार आसानी से साफ हो जाएगी।

जार से नमी दूर करें

अगर आपके मसालों और चावलों में नमी आ गई है, तो उसे दूर करने के लिए आप ब्रेड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए, ब्रेड के टुकड़ों को काटकर नमी वाले डिब्बों में बंद करके रख दें। इससे आपका काम काफी आसान हो जाएगा।

यह भी देखें- Bread Cleaning Hacks: बड़े काम की है बासी ब्रेड, घर की क्लीनिंग में ऐसे करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP